Table of Contents
ब्रेकअप स्टेटस शायरी, ब्रेकअप शायरी boy, ब्रेकअप शायरी Attitude, Breakup status Shayari in Hindi 2 line, top 101 Breakup Shayari In Hindi, heart touching breakup shayari
दोस्तों, आज की डेट में ब्रेकअप ( Breakup status ) किसका नहीं होता है जिसका भी ब्रेकअप होता है वो कुछ दिन के दुखी होता है उदास होता है और फिर अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में ब्रेकअप स्टेटस शायरी हिंदी Breakup Shayari Status या ब्रेकअप स्टेटस हिंदी या ब्रेकअप शायरी Attitude, ब्रेकअप शायरी 2 line अपने स्टेटस में लगाते हैं।
और हाँ दोस्तों लोग आजकल ब्रेकअप होते ही ब्रेकअप शायरी और स्टेटस गूगल पर सर्च करने लगते हैं जिससे वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लगा सकें और रिलेशनशिप स्टेटस बदल सकें इसलिए आज हम आपके लिए ढेर सारे ब्रेकअप स्टेटस और शायरी लाएं हैं। जिससे आप अपने ( भगवान न करें ) या अपने दोस्तों के ब्रेकअप पर कोई अच्छा सा ब्रेकअप स्टेटस या शायरी चुन सकते हैं।
ब्रेकअप शायरी बॉय breakup shayari boy
बेवफा तू नहीं पर बदनसीब हम निकले
बारिश के बाद तार पर टंगी आखिरी बूँद से पूछो
क्या होता है अकेलापन
कौन देगा गवाही हमारे हक में….
हम जितने सच्चे हैं उतने ही तन्हा भी..
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को,
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में।
हम बुरे लोग हैं साहब
हम बुरे वक्त में काम आएंगे
अब तेरे प्यार की कुछ ज़रूरत नहीं मुझे ये भी नहीं कि तुझसे मुहब्बत नहीं मुझे..!!
ब्रेकअप शायरी Attitude

छोड़ना आसान होता है पर भूलना नहीं
मेरे इश्क ने तुझे इतना मुश्किल तो कर ही दिया है,
कि हासिल करने वाला भी तुझे पूरा नहीं पा सकेगा।
क्या खूब किरदार निभाया उन्होने भी
तूम्हारे हैं तूम्हारे हैं कहते कहते
वो किसी और के हो गयें..
न होता प्यार तो अच्छा होता
खुद तो टूटा ही मुझे भी तोड़ दिया
बेहद हदे पार की थी कभी हमने किसी के लिये…
अब उसी ने सीखा दिया हद मे रहना ,,
तुम ताल्लुक तोडने का ज़िक्र किसी से भी ना करना
हम लोंगों से कह देंगे कि तुम्हें फुरसत नहीं मिलती
काश वो रास्ते में मिल जाये
मुँह फेर कर गुजरना है मुझे
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो
ब्रेकअप शायरी 2 line

अगर जान जाओ तुम मेरा दर्द तो
मेरी हंसी पर भी तुम्हे तरस आये
नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल_कर सोना इतना आसान तो नहीं !
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए
खुद की तलाश कर रहा हूं हर जगह
तुम्हारे इस जुदाई में खुद को खो दिया मैने
इतना गौर से उन्हें देखने की फुरसत किसे थी साहेब,
अफसोस अब होता है कि काश देखा होता करीब से ।
कहाँ से लाएंगे अब इतना होंसला ,
के उन्हे भुलाएँ भी और मुस्कुराएं भी…….
काश…वो ये समझ पाता,
कि कम्बख़्त “काश” से रोज कितना लड़ते हैं हम
मैंने तो वो खोया जो मेरा था ही नहीं पर
उसने तो वो खोया जो सिर्फ उसका ही था
कुछ तकदीर हार गई कुछ सपने टूट गए,
कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ अपने रूठ गए
जिसको तू ज्यादा हक़ देगा
वो ही तेरा दिल तोड़ कर रख देगा
इतनी करीब हो गयी थी वो कि
मुझे लगा मेरी हो गयी थी वो
तेरी एकझलक पाने को तरस जाता है, दिल मेरा… .
खुश किस्मत हैं वो लोग जो तुझे हर रोज देखते है..
ब्रेकअप शायरी हिंदी में लिखा हुआ

हाय अब इस दौर में किस पर भरोसा कीजिये
कल मेरे साये के दामन में भी खंजर निकला
क्या खूब मजबूरियाँ थी मेरी भी
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया
उसको खुश देखने के लिए
बादलों से मिलता हुआ मिज़ाज था मेरे यार का
कभी टूट के बरस गया कभी बेरुख़ी से गुज़र गया
गेंद जैसा हो गया है इश्क़ भी,
कभी इस तरफ़ तो कभी उस तरफ़।।
वक़्त का सितम तो देखिए,
खुद गुज़र जाता है हमे वही छोड़ कर…
ब्रेकअप वाली शायरी breakup shayari

एक बात पूछें तुमसे… जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें…
जो इश्क हमसे सीखा था अब वो किससे करते हो…
भूल जाते हैं वो लोग अक्सर हमें
जिनके लिए हम पूरी दुनिया भूल जाते हैं
जाना था हमसे दूर बहाने बना लिए,
अब तुमने कितने दूर ठिकाने बना लिए
दोस्त ब्रेकअप शायरी Friend Breakup Shayari

उन लोगों से भी ख़त्म हो गए अब रिश्ते
जिनसे मिलकर लगता था कि
ये जिंदगी भर साथ निभायेंगे
होगा कीमती वक्त तेरा पर
हम भी हैं हर किसी से नहीं मिलते
मांगना ही छोड़ दिया हमने वक्त किसी से
क्या पता उसे इंकार का भी वक्त न हो
ब्रेकअप शायरी गर्ल Breakup Shayari Girl

हिचकियां आती है तो खुद पानी पी लेती हूँ
ये भरम छोड़ दिया है कि कोई याद करता होगा
पहले तुम अब यादें तुम्हारी
दुश्मनी क्या है मुझसे तुम्हारी
तोड़ेंगे गरूर इश्क का और कड़ी रहेगी मुहब्बत रास्ते पर
ब्रेकअप शायरी फोटो Breakup Shayari Photo

यकीन करना सीखो शक तो सारी दुनिया करती है
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी Jakhmi Breakup Shayari Hindi
जरुरी नहीं कि उसका दिल भर गया हो
हो सकता है उसको कोई और मिल गया हो
ना जाने क्या नजर लगी ज़माने की
अब कोई वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की
तुमसे सौदा हुआ था लम्हों का,
तुमने तो सदियां उदास कर डालीं
यूँ तो बड़ी “दिलकश” लगती है तेरी बेपरवाही भी,
पर थोड़ी हमारी “कद्र” भी होती,, तो क्या बात थी……
ब्रेकअप शायरी 2 line
ख़तम किस्सा हमारा होना था हो ही गया
उसे बेवफा होना था हो ही गया
सब्र मोहब्बत की तहजीब है साहब
और तुम समझते हो बेजुबान हैं हम
अये दिल समझा कर इस बात को
जिसे तू खोना नहीं चाहता वही तेरा होना नहीं चाहता
मुझें नहीं आती उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गला काटू ऐसा मांझा नहीं हू मै..!!
ब्रेकअप शायरी फोटो Boy
मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं
गलती मेरी थी जो मैंने इतना भरोसा किया
तुझे तो मिल गए होंगे नए साथी लेकिन
मुझे हर मोड़ पर आज भी तेरी कमी महसूस होती है
ये और बात है कि वो निभा ना सका …….
मग़र जो किए थे उसने वो वादे ग़ज़ब के थे…!!
कोशिश तो कर रहे हैं किसी को ख़बर ना हो ।
चेहरा बता रहा है कहीं खो गया है दिल ।।
ब्रेकअप शायरी in english
Wo mere paas us wakt hote hain
jab unke paas aur koi nahi hota
Agar tum jaan jao mera dard to
meri hansi par bhi tumhe taras aaye
फनी ब्रेकअप शायरी Funny Breakup Shayari
दुःख इस बात का नहीं कि तुम कुत्ते निकले
बल्कि इस बात का है कि कुत्ते होकर भी वफादार न निकले
चल बे तेरे नखरे बर्दाश्त नहीं अब
मुहब्बत के बदले मुहब्बत नहीं तो खुदा हाफिज
बिछड़ने का कोई और बहाना बना लेती पगली
सिगरेट तो तेरा बाप भी पीटा है
तेरी नियत नहीं थी साथ निभाने की वरना
साथ निभाने वाले रास्ता नहीं देखा करते
ब्रेकअप शायरी हिंदी Breakup Shayari Hindi
क्या इतने दूर निकल आये हैं हम
की तेरे ख्यालों में भी नहीं आते
जाते हुए उसे जी भर के देख तो लेने दिया होता
ए आँख तुझे तो रोने कि पड़ी थी बस
इश्क जिन्दा भी छोड़ देता है
मैं तुझे अपनी मिसाल देता हूँ
ब्रेकअप स्टेटस शायरी Breakup Status Shayari
मेरी तारीफ करो या मुझे बदनाम करो
जो भी करना है छुप कर नहीं सरेआम करो
जब जब मुझे लगा कि मैं तेरे लिए ख़ास हूँ
तेरी बेरुखी ने समझा दिया कि मैं झूठी आस में हूँ
फुरसत मिले तो बैठ कर सोचना कि
तुम भी मेरे हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं
ब्रेकअप स्टेटस हिंदी Breakup Status Hindi
बहुत तकलीफ होती है उस वक्त जब
तुम सबसे बात करते हो सिर्फ मुझे छोड़ कर
गलती इतनी हुई कि तुझे जान से ज्यादा चाहने लगे थे हम
क्या पता था कि मेरी इतनी परवाह तुझे लापरवाह कर देगी
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो
ब्रेकअप होने के बाद की शायरी Poetry After Breakup
हमारी बेखुदी का हाल अगर वो पूछे दोस्तों
तो कहना कि होश बस इतना है तुम्हे याद करते हैं
किसने किसको छोड़ा क्या फर्क पड़ता है
तन्हा तुम भी हुए और तन्हा हम भी
तेरी औकात से ज्यादा की थी मुहब्बत तुझसे
अब नफरत का आलम है सोच तेरा क्या होगा
ब्रेकअप शायरी इन हिंदी इमेजेज Breakup Shayari In Hindi Images
मेरे हाल का राज मुझको भी पता नहीं
जो मैं था वो रहा नहीं
जो मैं हूँ वो किसी को पता नहीं
एक ही इंसान से मतलब था
अफ़सोस कि वो भी इतना मतलबी निकला
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है
प्यार में ब्रेकअप शायरी Love Breakup Shayari
सबका दिल रखने में अक्सर
अपना दिल टूट जाता है
कुछ मतलबी लोग न आते तो जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं थी
तुमने मुझे छोड़ दिया चलो कोई बात नहीं लेकिन,
जिसके लिए मुझे छोड़ा है उसे कभी मत छोड़ना
और अंत में हमारा ये Breakup status Shayari in Hindi 2 line का कलेक्शन जिसमें ब्रेकअप शायरी, स्टेटस, इमेजेज और बहुत कुछ है आपको कैसा लगा ये अवश्य बतायें। हमें आपकी सलाह और प्रशंसा की ही चाह रहती है और अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें।
See Also – शिखर धवन और आयशा मुखर्जी तलाक – एक जादूई प्रेम कहानी का अंत | Ayesha Mukherjee Biography In Hindi
See More – सामन्था अक्किनेनी का जीवनी बायोग्राफी विकी | Samantha Akkineni Biography In Hindi Wiki
See Also – रश्मिका मंदाना का जीवन बायोग्राफी विकी | Rashmika Mandanna Biography In Hindi Wiki
See Also – एरिका फर्नांडीस की जीवनी बायोग्राफी विकी | Erica Fernandes Biography In Hindi Wiki
See Also – शिल्पा शुक्ला का जीवनी बायोग्राफी विकी | Shilpa Shukla Biography In Hindi Wiki
See Also – Best Marriage Anniversary Quotes in Hindi | Shadi Ki Salgirah Ke Liye Shayari
See Also – मनिका बत्रा का जीवनी बायोग्राफी विकी | Manika Batra Biography In Hindi Wiki
See Also – Top 5 Upcoming Bollywood Web Series Hindi धमाकेदार आने वाली वेब सीरीज और मूवी