deep love quotes for her | romantic love quotes for her | love quotes for her from my heart | love quotes for her from the heart in English | love quotes for her in Hindi | True Love Status in Hindi | love quotes
Deep Love Quotes For Her – मुझे नहीं मालूम कि प्यार या लव से पवित्र शब्द क्या हो सकता है ये वही समझ सकता है जिसने कभी न कभी किसी से प्यार किया हो। आज का हमारा ये पोस्ट लव कोट्स फॉर हर बिलकुल इसी टॉपिक पर है। इसमें हमने प्यार के, इकरार के रूठने के और मानाने के बहुत सारे प्यारे प्यारे कोट्स दिए हैं। उम्मीद है आपको ये बहुत पसंद आएगा।
मेरा मानना है कि लव कोट्स थोड़े से नॉटी और थोड़े से तारीफ करने वाले होने चाहिए जिससे आप जिन्हे भेज रहे हों उनके चेहरे पर भी एक शरारत भरी मुस्कान आये। तारीफ किसे नहीं पसंद आती ख़ास तौर पर जब वो भी आपके पार्टनर की तरफ से हो तो उसका तो आनंद ही आ जाता है। यहाँ पर हमने बहुत सारे love quotes for her from my heart, True Love Status in Hindi और deep love quotes for her दे रखे हैं जिससे आप अपने प्यार को खुश कर सकें उन्हें लुभा सकें।
आज के इस पोस्ट में अपनी प्रेमिका या गर्लफ्रेंड या कोई भी दोस्त जिसको आप दिल से आपना मानते हो उनके लिए सच्चे दिल से अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो हो सकता है वो आज के हमारे इस पोस्ट में आपको मिल जाये। क्योंकि आज के हमारे पोस्ट में हम इसी तरह के बहुत सारे अच्छे अच्छे कोट्स आपके लिए हम चुन चुन कर लाये हैं।
अब तुझे देखने की इजाजत नहीं तो ऐसा कर ,
कुछ धुंधला सा चीज हमारी आंखों में डाल दे
प्रेम सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते है ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।
फासला है बहुत मासूम होने और दिखने में
हूबहू जैसे मोहब्बत होने और लिखने में..
होती है मोहब्बत सिर्फ रूह की
शर्त इतनी है जिस्म से नजर हटानी होगी
मोहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहेंगे…
बेमिसाल सी सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए
मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था…
उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई…
तुम वो शहजादी हो जिसके लिए ये पागल दीवाना हे
सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो,
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं।
हवा आई है तुम्हारी शिकायत लेकर..
कहती है की तुम, इश्क में हो…!!
इश्क़ बुरा नहीं होता
पर इंसानों का कुछ भरोसा नहीं… !!
ऐसे ही नहीं बन गए गैरो से गहरे रिश्ते
कुछ खालीपन तो अपनो ने ही दिया होगा..!!
Zikar or fikar karna chhod do
Smajdar hoga to ayaga wrna bhad me jayaga
फलक तक साथ चलने की न दुआ कीजिये,
जो जिंदा है जमीं पर पहले उससे वफ़ा कीजिये।
अभी तो खुश्क़ है मौसम , बारिश हो तो सोचेंगे
हमें अपने अरमानों को, किस मिट्टी में बोना है
चुरा लो हसीन लम्हों को उम्र से,
जिम्मेदारीयाँ मोहलत कब देती है।
बेहद प्यार में हद कैसी,
तुम्हें चाहने में सरहद कैसी..!!
कह देना, अब उसका इन्तज़ार नहीं हैं मुझें.
सुनों-सुनों,
कहना की गुस्से में कहा था ….
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं!

Top Deep Love Quotes For Her In Hindi
तुझमें समा गई तुझपे ही आकर ठहर गई
ये मेरी ज़िन्दगी मेरी न होके ना जाने कब तेरी हो गई
वजह कुछ और थी, जबकि कुछ और ही बताते रहे,
मेरे अपने थे, इसलिये कुछ ज्यादा ही सताते रहे ।।
ये कैसा तेरा ख़्याल हैं जो मेरा हाल बदल देता हैं,
तू दिसंबर की तरह हैं जो पूरा साल बदल देता हैं
सुनो…
मुझसे दूरियां ..बनाकर तो..देखो तुम,
फिर पता चलेगा की तुम्हारे कितना क़रीब हूं मैं…
नाराज होकर तुम्हारा यू DP हटा लेना,
हमारे लिए तो ये ही भारत बंद जैसा है !!
नासमझ हूं साहब,
शब्दों की मिट्टी से महफ़िल सजाती हूँ..!!
किसी को बेकार,
किसी को लाजवाब नज़र आती हूं..!!
काश के बचपन में ही मांग लेते तुजे हम,
हर चीज मिल जाती थी दो आँसू बहाने से
उनकी जिद्द तो देखो हमको एहसास कराने की
वो जब रूठ जाया करती है तब चाय बहुत पीती है
परख से परे है शख्सियत हमारी,
हम उन्हीं के लिए हैं जो समझे कदर हमारी।
वो कहते हैं कि उन्हें फिर से मोहब्बत हुईं है,
दूसरी बारिश पर भला मिट्टी महकी है कभी
सोचा था नहीं करेंगे अब पोस्ट और शायरियां,
लेकिन उनको ऑनलाइन देखा तो अल्फाज बगावत कर बैठे।
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने…
अब जब गुनाह होगा तो मशहुर भी तो होगे
Morning Love Quotes For Her
किसी की यादों से अगर , ज़िन्दगी गुज़र जाती…
तो कभी कोई किसी से , मिलने की फरियाद ना करता…
ना होगी किसी और से , इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को , तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है
कभी हमसे भी दो पल की… “मुलाकात” कर लिया करो…..
क्या पता आज “हम” तरस रहे हैं…कल “तुम” ढुढते फिरो…….
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है।
बहुत मग़रूर है तुम्हारी नाक की नथनी जो हर पल तुम्हें छूती हैं‼️
एक हमारी यादें ही बेजार हैं जो मिलने को तड़पती हैं
सवाल जहर का नहीं था, वो तो मैं पी गया,
तकलीफ़ लोगों को तब हुई, जब मै फिर भी जी गया
पल दो पल का साथ हमे भी मंजूर नहीं
कोई जिन्दगी भर मोहब्बत निभाये तो बात बने
कुछ देर की मोहब्बत नहीं,
ज़िन्दगी भर की जरूरत हो तुम..!!
इत्तेफ़ाक़ ही है जो इश्क़ में उलझा हुआ हूँ,
वैसे मैं बहुत सुलझा हुआ हूँ..
हाल और हालात दोनों बिगड़े उनके जाने के बाद,
सांस तो चलती रही मगर ये धड़कन रुक गई ।
तरी हाथों की मेहँदी देखकर हम फ़िदा हो गयें…,
सीना खाली रह गया और दिल तुम ले गयें…!
I Love You Quotes
ना बताओ हमें की इश्क़ क्या है,
इक पागल से इंसान पे हम पागल हुए बैठे हैं।।।
इस दुनिया के लिए महज एक कागज का टुकड़ा हूँ मै,
पर जो मेरी दुनिया हैं उसके लिए पूरी की पूरी किताब हूँ मैं ।
किरदार ज़िंदगी में, हमारे तब नज़र आएंगे
जिस दिन तुम और मै, इक कहानी बन जाएंगे….
इश्क उसी से करो जिसमें खामियाँ बेशुमार हो,
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत है….
कोई तुम्हे ना मांगे…
ये भी दुआ मांगते हैं हम…
पता नहीं वो दिन कब आएगा जब प्यारी सी आवाज आएगी
आ भी जाईये चाय ☕️ ठडी हो रही है
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का …
कभी खुद से भी पूंछा है इतना खूबसूरत क्यों हो
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
मैंने तो पहन लिया है ताबीज़ में बांधकर,
अब गले लगकर रहना तुम्हारी ज़िम्मेदारी है.
अब मुझे कोई ऐसा चाहिए जो मुझसे प्यार बहुत करे…!
मतलब कि मुझे आप और सिर्फ आप चाहिए।।
जहाँ जाना है जाओ तुमसे अब कोई रिश्ता थोड़ी है…
जिसके लिए मुझे छोड़ के गए हो वो भी कोई फरिश्ता थोड़ी है…
नफ़रत हैं,, मोहब्बत हैंजो भी हैं ठीक हैं……
बस इतना बता दो कि महबूब ठीक हैं..?.?.?
I Love You Quotes For Her
ये दिल की चाहतें भी अजीब हैं,
जो दर्द दे रहे हैं वो ही अज़ीज़ हैं…!!
कछ ना कहो मुझसे सिर्फ एक एहसास चाहिए तुम्हारा हर लम्हें में साथ होने का….
तेरे वजूद में होने का एहसास ही सुकून है मेरा….
सब कुछ अधूरा लगता है तेरे बिना
क्या तुम्हें भी ऐसा लगता है मेरे बिना..
बस इतनी सी कहानी है तेरे मेरे इश्क़ की,
आप मेरे हो नहीं सकते और हम किसी और को चाह नहीं सकते
कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती…
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है..!!
बहुत तकलीफ होती है तुम्हारे जाने से
हो सके तो मत जाओ मेरी जान किसी बहाने से
ख्वाहिश ये नहीं कि वो लौट आये मेरे पास,
तमन्ना ये है कि उसे जाने का मलाल हो…!
Cute Love You Quotes
मगर उसे भुलाने में उम्र बीत जाती है
बेशर्म हो गई है ख्वाहिशे मेरी😍
अब मैं बिना किसी बहाने के
तुम्हें याद करने लगी हूँ ..
उसके दुश्मन थे कई,
वो आदमी जरूर अच्छा रहा होगा
ये सोचना गलत है कि तुम पर नजर नही..
मशरूफ मैं बहुत हूँ, पर बेखबर नही..
बड़ा अजीब दस्तूर है जिससे ज्यादा मुहब्बत कर लोगे ,
वो दर्द भी उतना ही देगा
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया था ,
पर वो उतना नहीं बदला जितना तुम बदल गए
काश तू सिर्फ मेरा ही होता
या फिर मिला ही न होता
दर्द को मुस्कुरा कर जीना क्या सीख लिया ,
सब सोचने लगे कि मुझे दर्द ही नहीं होता
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सरेआम ,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती है
तुझे चाहने गुनाह कुछ ऐसा कर डाला कि ,
न तुझे भुला सकते हैं न तेरे बिन रह सकते हैं
औकात नहीं थी ज़माने की जो हमारी कीमत लगा सके ,
कम्बख्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए
हमें देख कर उसने मुँह मोड़ लिया ,
तसल्ली सी हो गयी कि चलो पहचानती तो है
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज़ आपकी ,
मगर हमें बात करने का बहाना नहीं आता
दूरियां बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयीं ,
फिर तो उसने वो भी सुना जो हमें कहा ही नहीं
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है
चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफा है
शक से भी अक्सर ख़तम हो जाते हैं रिश्ते ,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता
वक्त सिखा देता है फलसफा जिंदगी का ,
फिर तो नसीब क्या ,लकीर क्या और तकदीर क्या
मन कि मोहब्बत की ये भी हकीकत है फिर भी ,
जितना तुम बदले उतना भी नहीं बदला जाता
वो दिल हमारा…
तार – तार करते है…
हम भी रफ़ू दिल, बार-बार करते है…
पुराने ख्याल का लड़का हूं,,,,
उम्र भर के रिश्ते पसंद है मुझे…!!
अगर तेरे बिना जीना….
आसान होता तो
ख़ुदा की क़सम तुझे याद करना भी
गुनाह समझते !!
मुद्दतों बाद आज फिर आंख नम हुई,
जाने किस हाल में होगा मुझसे रूठने वाला…!!!
गमो की धूप मे भी मुस्कुरा कर चलना पड़ता है…!
ये दुनिया है यंहा चेहरा सजा कर चलना पड़ता है..!!
मैं सर-ऐ-बाज़ार बेंचता रहा झुमकों का गुच्छा
वो एक नथुनी में नथ के मेरा दिल ख़रीद ले गयी
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का.
अब कहते हैं .. नशे की आदत अच्छी नहीं होती…!!
उसकी यादों से भरी है,मेरे दिल की तिजोरी
कोई कोहिनूर भी दे तो मैं ना दु
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए..
जिस दिन तुम मिल जाओगे उस दिन
समझ लेंगे सारी दुआएं कबूल हो गई….!!
मन में जो है साफ़ साफ़ कह दो,
क्योंकि फैंसला फांसले से बेहतर होता है।
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे…….!!!
मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था…
उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई….
बहुत मुश्किल से खामोश हुआ था, यह दिल,
उनकी यादों ने फिर शोर मचा दिया..!!
किसी की यादों से अगर , ज़िन्दगी गुज़र जाती…
तो कभी कोई किसी से , मिलने की फरियाद ना करता…
रात भर तारीफ़ मैंने की तुम्हारे रूप की
चाँद इतना जल गया सुनकर कि सूरज हो गया।
मेरी यही आदत तुम सब को सदा याद रहेगी,
न शिकवा, न कोई गिला, जब भी मिला, मुस्कुरा के मिला,
ख़ामोश रह , तन्हा बैठ , रो और याद कर उसको ,
तूने इश्क़ किया है , कोई छोटा गुनाह नहीं है तेरा ,
कैसे बयां करूँ ये रात.. मोहब्बत की.
तेरे इंतजार में सिर्फ तारीखें बदलती हैं….
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफ़र ,
वरना मेरा यार यूँ बदलने वालों में से ना था..!!
अंत में
दोस्तों आपको हमारा ये आज का deep love quotes for her का कलेक्शन पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपको हमारा ये कलेक्शन कैसा लगा ये हमें अवश्य बताएं। और अगर आपको ये कलेक्शन अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें। और हाँ अपने उस विशेष मित्र को कोई अच्छा का कोट्स यहां से चुन कर अवश्य भेज दें।
See Also – Emotional Quotes in Hindi
See Also – Sandeep Maheshwari quotes for students
See Also – एरिका फर्नांडीस की जीवनी बायोग्राफी विकी | Erica Fernandes Biography In Hindi Wiki
See Also – पलक मुच्छल का जीवन बायोग्राफी विकी | Palak Muchhal Biography Hindi wiki
See Also – Love Life Inspirational Quotes | inspirational quotes on life | inspirational love quotes