Best 55 Short Deep Love Quotes | Deep Love Quotes For Him in Hindi with images
आजकल लोग एक दूसरे को प्रभावित करने के लिये एक दूसरे को शार्ट लव कोट्स भेजते हैं। शार्ट इसलिए कि आजकल किसी के पास समय नहीं है फिर एक बार वो व्यक्ति आपके शार्ट लव कोट्स पढ़ने लगे तो बाद में आप उसे पूरी बड़ी शायरी या कविता भेज सकते हैं। पर पहले तो शार्ट लव कोट्स से ही शुरू करें शॉर्ट डीप लव कोट्स वास्तव में बहुत प्यारे होते हैं जिन्हें हर कोई आसानी से समझ सकता है और याद रख सकता है इसलिए यह अधिक प्रभाव डालता है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और आदि पर संक्षिप्त संदेश को अग्रेषित करना आसान है। दोस्तों अगर आपको हमारे शॉर्ट डीप लव कोट्स इमेज के साथ हिंदी में पसंद आते हैं तो कृपया इस पेज को अपने परिवार और दोस्तों के साथ फॉरवर्ड करें।
Our Best Collections – Chanakya Quotes in Hindi with Images , Best Love Failure Quotes and Shayari for beautiful girl in Hindi
लव कोट्स सिर्फ लव कोट्स होते हैं वो ऐसे कोट्स होते हैं जो आपके दिल की बात आपके दिल में रहने वाले लोगों के दिल तक पहुंचाते हैं या expressing your feelings to someone you love quotes। अब अगर आप का भी किसी ने दिल चुरा लिया है और आप उन तक अपना कोई सन्देश पहुँचाना चाहते हैं तो strong emotional love quotes, very short love quotes for him, deep emotional love quotes, deep love quotes for him, true love quotes की मदद ले सकते हैं। यकीन मानिये ये कोट्स आपके रिश्ते को को एक नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।
Strong Emotional Love Quotes

तुम एक कसम निभाने से डर गए,
मुझे तुम्हारी कसम देकर हजारों ने लूटा।
कंगन का कारोबार शुरू करना पड़ा
तब जाके कहीं आया उसका हाथ मेरे हाथ में…
Very short love quotes for him
जब आप अपने बॉयफ्रेंड को कोई इमोशनल मैसेज भेजने चाह रही हैं तो सबसे पहले आप उन्हें Very short love quotes for him भेजकर देख सकती हैं कि उनका क्या रिस्पांस है उसके बाद ही आप उनसे बात आगे बढ़ाएं। क्योंकि जब कोई आपके Very short love quotes का ही रिस्पांस न दे तो उनसे आगे की बात करना ही बेकार है। और ये short love quotes एक तरह से आपके रिलेशनशिप को चेक करने का काम बखूबी कर सकते हैं।
कोई मुझसा तुम्हारी ख्वाहिश पे ढलता हुआ मिल जाए तो,
हाँ इजाजत है तुम्हे की हमे फक्र से छोड़ देना।
अकेलेपन का मजा ही अलग यही
मैंने खुद को पा लिया तेरी राह देखते देखते
थोड़ा सा बताओ ना मुझे मेरे बारे में
सुना है बहुत अच्छे से जानते हो मुझे
Deep heart touching love quotes for her
अब अपने दिल की बात उनके दिल तक पहुँचाना बहुत ही आसान है अगर आप भी किसी के बारे में कुछ ऐसा महसूस कर रहे हैं तो उनको अपने दिल की बात बताने का आज भी सबसे अच्छा तरीका है शायरी ये कोट्स के माध्यम से बताना। आप उन्हें ऐसा कोट्स भेजें जैसे पढ़ने वाले को लगे कि आप ने अपना दिल निकाल कर रख दिया है और उसके लिए हमारे पास long deep love quotes for her, heart touching emotional love quotes for him, heart touching emotional love quotes, heart touching love quotes for him, deep emotional love quotes, one line heart touching love quotes, heart touching lines for someone special love हैं आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कोट्स चुनकर उस ख़ास व्यक्ति को भेज सकते हैं जिसकी वजह से आप दिल के रोगी बने ।
सहारे ढूढ़ने की आदत नही हमारी..!
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है..!!
तुम वो शहजादी हो
जिसके लिए ये पागल दीवाना हे
तरस गई हैं मेरी आंखें तुझे निहारने को,
काश आखरी बार तुझे थोड़ा और देख लिया होता.
Expressing your feelings to someone you love quotes
अब जब आपके मन में किसी के लिए प्यार जैसी फीलिंग आ गयी है तो उसे पहले परख लें फिर अगले के सामने अवश्य व्यक्त करें। पर व्यक्त करने से पहले उसे अच्छे से अच्छे शब्दों में ढाल लें ताकि सामने वाला आपकी बात मानने को मजबूर हो जाये इसलिए इस तरह के how to express your feelings to someone you love through text, strong emotional love quotes, heart touching emotional love quotes, expressing your feelings to someone you love quotes in hindi, long deep love quotes for her कोट्स से संदेशों की शुरुआत करें और उनके दिल में अपने लिए स्थान बनाने की कोशिश करें। इससे न सिर्फ अगला व्यक्ति आपको प्यार करेगा बल्कि आपकी इज्जत भी करेगा जो इस तरह के रिश्तों के लिए अनिवार्य शर्त होती है।
मेरी एक जान है और वो भी बहुत शैतान है
इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये।
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़,
मिले भी देर हो गई और जी भी उदास है……
Romantic love quotes
एक उम्र निकाल दी बिना मिले तुमसे,
और देखो लोग हमें इश्क़ करना सिखा रहे हैं.!
यक़ीन … बस इतना है तुझ पर कि
गर करे शिक़ायत ख़ुदा भी , बेशक वो गलत है ।।
तुम ही तुम हो हर वक्त खयालो में
दिलकश शाम और चाय पर आपका इंतजार…
Short deep love quotes for him
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड या पति को अपने प्यार के बारे में बताना चाहती हैं या सिर्फ उन्हें छोटा सा प्यार भरा सन्देश देना चाहती हैं और इसके लिए आप गूगल में सर्च कर रही हैं तो आपको बता दें कि Short deep love quotes for him ऐसा होना चाहिए हो बहुत छोटा हो बस सिर्फ एक या दो लाइन का और उन्हें ऐसा लगे कि बस आपने उनके कान में ऐसी बात कह दी जिससे कि उनका रोम रोम आपके प्यार में डूब जाये। इसलिए 100 short love quotes, long deep love quotes for him, very short love quotes for her, romantic love quotes for him में हम इसी तरह के बहुत सारे प्यारे प्यारे लव कोट्स आपके लिए लाये हैं।
इश्क अधूरा ही हो तो कोई बात हो
मुकम्मल इश्क की कोई दास्तान नहीं होती
लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं..!!
हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं….!!!!
वजह नहीं चाहिए,, तुम्हें सोचने की….!!!
तुम वो ख्याल हो जो,,,
कभी दिल से जाता ही नही…..!!!
Deep emotional love quotes
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते….
वक्त गूंगा नहीं बस मौन है
वक्त आने पे बता देता है किसका कौन है
इल्म कहता है, …. किताबो का समंदर बन जा
मुहब्बत कहती है ….. मस्त कलंदर बन जा
Short deep love quotes for her
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए कोई लव कोट्स भेजना चाहते हैं तो उन लव कोट्स का चुनाव करें जो छोटे हों, साफ़ सुथरे हों और आपके दिल की भावना का बयान करते हों और आपकी गर्लफ्रेंड को ये भी बताते हों कि आप उन्हें कितना चाहते हैं इससे आप दोनों के बीच न सिर्फ प्यार बढ़ेगा बल्कि आपसी विश्वास भी बढ़ेगा। इसके लिए आप emotional love quotes for her, short love quotes for her, deep love quotes for her to make her cry, deep emotional love quotes, expressing your feelings to someone you love quotes, love quotes for her from the heart, long love quotes for her या हम ये भी कह सकते हैं कि इस तरह का कोट्स आपके आगे आने वाले जीवन की नींव भी बन सकता है।
हम उस दौर में जी रहे हैं जहाँ
मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है
एक बेनाम सी मुहब्बत
मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
Short deep love quotes Pinterest
मुझे लिखने की लत यूं ही नहीं लगी थी..!!
किसी की बात बहुत गहरी दिल पे लगी थी..!!
बहुत मजबूत होते हैं, वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं।
भरी महफ़िल में कर रही थी वो ज़िक्र अपनी वफ़ा का
नज़र मुझ पर क्या पड़ी कमबख्त ने बात ही पलट दी
Deep love quotes for him
सोचता हूँ और क्या पढ़ू…
तेरी आँखों का तो कम्बख़्त,
सिलेबस ही खत्म नहीं होता !
वो लोग कभी नहीं रूठते
जिन्हें मनाने वाला कोई न हो
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीं रही…!
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते हैं….!!
Short deep love quotes that make you think
जिसे आप बहुत अच्छी तरह से जानते हैं आउटर चाहते भी हैं सिर्फ उनके लिए है Short deep love quotes क्योंकि कहा ये जाता है कि अगर आपकी और उनकी थिंकिंग की ट्यूनिंग मिली हुई है तब तो उन्हें बहुत मजा आएगा नहीं तो हो सकता है उन्हें इतना आनंद न आये। पर फिर भी Short deep love quotes सभी को बहुत पसंद आते हैं ख़ास तौर से वो जो जो अपने आप में कोई ख़ास मतलब रखते हैं। जैसे “कितना जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया उदास क्यों हो ” यहां पर हम यह दिखाते हैं कि सामने वाला शख्स आपको बहुत अच्छी तरह से जनता है। इसलिए इस तरह के कोट्स या शायरी सभी को बहुत पसंद आती है।
कितना जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में
मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया
उदास क्यों हो हो।
गुलाब जैसे सुर्ख गुलाब है होंठ उनके,
नज़र भर देखते रहो तो खिलने लगते है।
दांत में फसे आम के रेशे सा है इश्क़ तेरा
रह रह कर ध्यान बस तेरी ओर ही जाता है
Romantic short deep love quotes
शायरी मेरे लहजे में नहीं थी,
मगर तेरे इश्क़ ने फनकार बना दिया।।
सुकून है तुम्हें चाहने में ,
और ये तुम्हें ना बताने में…!
ना कोई इश्क ना कोई गम…
देखो कितने खुश है हम…
Short deep self love quotes
अगर लव की बात करें तो सबसे अच्छा होता है self love जिसमें न कोई धोखा होता है न ही कोई दुश्मन जमाना और self love की सबसे अच्छी बात ये होती है कि ये ताउम्र चलता है। ये self love आपको हमेशा खुश रखता है जो कि मानसिक स्वस्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। इन deep self love quotes में self-love quotes for girl, happiness self-love quotes, self love quotes for instagram, journey to self-love quotes, self-love quotes for girl for instagram के कोट्स हैं और साथ ही जब आप खुश हैं खुद से प्यार करने में इतना मगन हैं कि आपको दुनिया की कोई चिंता ही नहीं तब आपका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत हाई हो जाता है और आप तब सही मायनो में जिंदगी का मजा लेते हैं।
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की ,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा .
इश्क ने कब इजाजत ली है आशिकों से,
वो होता है और हो कर ही रहता है।
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी जहा
सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
Short deep sad love quotes
Me Ab Uska Kuchh Nahi Lagta
Yeh Baat Mere Dil Pe Lagti Hai
Jitna Me Khud Ko Janta Hu
Ab Utna Me Tumko Janta Hu
भले ही किसी और की जागीर थी वो
पर मेरे ख्वाबो की भी तस्वीर थी वो
मुझे वो मिलती भी कैसे
किसी और की तक़दीर थी वो।
Meaningful deep short love quotes
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया…
मेरा यकीन तुम पर था, किस्मत पर नही..!!
काजल की पहरेदारी मे कुछ तो.खामी है…
दबे पाँव तेरे सपने आ जाते हैं आँखों में
रौशनी छीन कर जुगनू की ज़रा दिखलाओ,
हवाओँ तुमने चराग़ों को बुझाया होगा !!!!
Heart touching emotional love quotes
यादें तेरी बातें तेरी बस तेरे ही फ़साने हैं….!
ले कर लिया क़बूल कि हम तेरे ही दीवाने हैं….!!
never ignore a person
who loves you
cares you and
misses you
because one day you might wake up and realize
you lost the moon
while counting the stars.
साथ निभाने वाले हालात नहीं देखा करते..
Best quotes for deep love
वक्त भी कैसी पहेली दे गया,
उलझने सौ, जिन्दगी अकेली दे गया।
ईश्क….अजी छोडि़ए
चाईनीज समानों का बहिष्कार कर चुकें है हम ।।
मेरी आंखो ने पकड़ा ह उन्हें कई बार रंगे हाथों,
वो इश्क करना तो चाहते हैं पर घबराते बहुत है
Short deep i love you quotes
अपने लफ़्ज़ों से ही समा जाएंगे जहन में तुम्हारे…
तुमसे किसी मुलाकात की जरूरत नहीं हमें…
Mujhe tumse bas itna kehna hai
Mujhe teri bahon me humesha rhna hai
लाख अदाओं की जरूरत ही क्या है
जब हम फिदा ही तुम्हारी सादगी पर है।
Emotional love quotes for her
गजब की दीवानगी है तुम्हारी मोहब्बत में…
तुम हमारे नही फिर भी हम तुम्हारे हो गए…
तेरी दूरियां में वो दम कंहा …..
जो मेरी चाहत को कम करदे……
Waha Nahi Rote Jaha Apne Nahi Hote
Long deep love quotes for her
Tum Mere Ho Bas Ye Kafi Hai
Zahiri Ishq Ka Jamana Hai
Sabko Apna Dil Bahlana Hai
सो जाइये सब तकलीफों को सिरहाने रख कर….
सुबह उठते ही इन्हें फिर से गले लगाना है
Long deep love quotes for him
दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है
रूठ भी जाएँ हम तो दिल पे मत लेना
क्युकी दोस्ती जरा सा नादान होती है।
इंसान तब समझदार नहीं होता जब
वो बड़ी बड़ी बाते करता है बल्कि
इंसान तब समझदार होता है जब
वो छोटी छोटी बाते समझने लगता है।
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड़ देता है
हर कदम पे ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है
सच्चा दोस्त साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है।
Strong love quotes
खुद को कमज़ोर न साबित होने दे वरना
लोगो को तुझसे मुँह फेरते देर नहीं लगेगी।
बड़े अजीब से आजकल दुनिया के मेले हैं
दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले हैं।

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
How can I make him feel special quotes
ज्यादातर प्रेमियों की यही समस्या है कि How can I make him feel special quotes या बिना बोले कैसे उसे ये एहसास कराएं कि वो आपके लिए कितना ख़ास है और इसके लिए आप उनका स्टेटस अपने इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर लगाती हैं पर आप हमारे इस पेज से उनके लिए अच्छे अच्छे स्टेटस लगा कर बिना कुछ कहे उन्हें ये बता सकती हैं कि आप उन्हें कितना पसंद करती हैं और फिर भी ज्यादातर बातें सिर्फ स्टेटस के बहाने से होंगी इससे और किसी को कुछ भी पता नहीं चलेगा।
हाथ बाँधे क्युँ खडे हो किस्मत के आगे…!!
हादसे कुछ भी नही है हौसलों के आगे…!
ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी।
हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे .
कड़वी बात है मगर सच बात है
हम किसी लिए तब तक ख़ास हैं
जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता।
romantic love quotes for him
लाजवाब, जवाब उसने हर सवाल का दिया,,
हौले से मुस्कुराई और हंसी में टाल दिया ।
कितना चालाक है वो यार-ए-सितम देखो,
उसने तोहफ़े में घड़ी दी मगर वक़्त नहीं।
काश वो रास्ते में मिल जाये,
मुझे भी मुँह फेर कर गुजरना है !!
Cute love quotes for him
कुछ अधूरे ख्वाबों से मैने सुलह कर लिया
बस इसी तरह रात से सुबह कर लिया
जीवन हमें दूसरा मौका जरूर देता है
जिसे कल कहते हैं।
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते हैं
क्युकि दोस्तों के खिलाफ हमे चाल चलना आता नहीं।
feeling love quotes
बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने
न ही खोने का डर किसी को आज
न ही पाने की चाह किसी को

तुम्हारा साथ मेरी कल्पना है
और मैं इस हकीकत से खुश हूँ
सलूक तुम संग बेहद बेहिसाब करेंगे,
जब भी मिलोगी तन्हाई में मोहब्बत बेहिसाब करेंगे
See Also – एरिका फर्नांडीस की जीवनी बायोग्राफी विकी | Erica Fernandes Biography In Hindi Wiki
See Also – रश्मिका मंदाना का जीवन बायोग्राफी विकी | Rashmika Mandanna Biography In Hindi Wiki
See Also – शिल्पा शुक्ला का जीवनी बायोग्राफी विकी | Shilpa Shukla Biography In Hindi Wiki
See Also – Osho quotes on mind in Hindi osho ke vichar hindi mein {ओशो के विचार हिंदी में}
See Also – 1000 Life Quotes in Hindi for you 2021
See Also – कैप्टेन विक्रम बत्रा की जीवनी बायोग्राफी| Captain Vikram Batra Biography In Hindi