इंस्पिरेशनल कोट्स ऑन लाइफ | Love Life Inspirational Quotes | inspirational quotes on life | inspirational love quotes
Best 67 Love Life Inspirational Quotes In Hindi
दोस्तों, जरूरी नहीं है कि लव लाइफ आपका कंसंट्रेशन ख़राब करे या आपको लक्ष्य से भटका दे बल्कि बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपका प्यार आपको जीवन में सही दिशा दिखा देता है और आपको आपके जीवन में सफल बना देता है। क्योंकि जब आपका प्यार सच्चा होता है तो वह भी चाहता है कि आप जीवन में सफल हों और वो आपको समय समय पर प्रेरणा भी देता है और अपने लक्ष्य से भटकने नहीं देता।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए रोमांटिक लव कोट्स फॉर इन हिंदी, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी, इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी, लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी और भी बहुत तरह के लव कोट्स और life कोट्स इन हिंदी लाये हैं जो न सिर्फ आपके दिल को छू लेंगे बल्कि आपको जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
इस तरह जब भी आप अपने जीवन में हताश या डेमोटिवटेड महसूस करें तो प्रेरणा देने वाले कोट्स या इंस्पिरेशन देने वाले कोट्स अवश्य पढ़ें इससे आपको तुरंत ही अपने अंदर जोश का अनुभव होगा।
कोई माने या न माने आपकी हताशा का आपके जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। और कभी कभी आदमी को बीमारियां भी पकड़ लेती हैं। इसलिए आपको इस निराशा या हताशा की भावना को छोड़ कर पॉजिटिव सोच अपनानी चाहिए। और इसके लिए सबसे ज्यादा काम आते हैं कोट्स और इस तरह इंस्पिरेशनल कोट्स जल्द ही आपकी निराशा ख़त्म करके आपके अंदर आशा का संचार करते हैं। इसलिए अगर आपको भी प्रेरणा देने वाले कोट्स हिंदी में चाहिए तो आज का ये पेज आपके लिए ही है।
लोगों को आजकल फटाफट प्यार करने और तोड़ने का भूत सवार है जितने समय में कुछ समय पहले प्यार होता था उतने समय में तो आज कल के प्रेमी दो तीन प्यार करके ब्रेकअप भी कर लेते हैं। इसका सीधा सा असर उनके रिश्ते पर पड़ता है। इसलिए अब अगर आप प्यार में पड़ें तो ध्यान रखें प्यार में पड़ने के लिए और कोई बहाना नहीं होना चाहिए और आपका प्यार ऐसा होना चाहिए जो आपको हर समय इंस्पायर करे और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।

मुझसे ज्यादा मेरे लफ़्ज़ तुम पर मरते हैं,
जब भी मेरी कलम से निकलते हैं जिक्र तेरा ही करते है…
कौन है जिसमें कमी नहीं है
आसमां के पास भी तो ज़मी नहीं है !!
हमें न बताइये मुहब्बत में तहज़ीब
इक उम्र सिर्फ़ दूर से देखा है उन्हें
मोहब्बत उसी से करना,
जिससे उम्र भर लड़ने की ठानी हो!!
महसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है।
वरना लोग इश्क़ को आवारगी भी कहते है।।
मुमकिंन नहीं दोबारा मोहब्बत हो जाना ,
इस दिल में हर पल अब किसी की यादें धड़कती है..!!
बरसती बूंदों में प्यार लेकर आए कोई…
इक उम्र सिर्फ़ दूर से देखा है उन्हें
जिनको रातें भी अब दिन लगती है बरखुरदार,
वो जान चुके हैं हक़ीक़त इस दुनियां की ।
हुस्न की मल्लिका हो, या सांवली सी सूरत,
इश्क़ अगर रूह से हो तो, हर चेहरा कमाल लगता है..!!
जो फ़ना हो जाऊं तेरी चाहत में तो ग़ुरूर ना करना……..!!
ये असर नहीं तेरे इश्क़ का, मेरी दीवानगी का हुनर है…..
जिंदगी की तपिश सहन कीजिए जनाब
अक्सर वो पौधे मुरझा जाते हैं जिनकी परवरिश में होती है
कितना अच्छा लगता है ना जब मोहब्बत में कोई कहे….
क्यूँ करते हो किसी और से बात मैं काफी नहीं आपके लिए…
Love inspirational motivational life quotes
वो प्यार ही क्या जो आपको मोटिवेशन न दे आपके जीवन को बदल कर न रख दे वास्तव में अगर आपका प्यार आपके जीवन को प्रभावित न करे तो फिर क्या प्यार। हमारा मानना है कि आपका सच्चा प्यार आपको अपनी जिंदगी सही ट्रैक पर लाने का और तेजी से भागने का मोटिवेशन देता है और यही काम हमारे ये Love inspirational motivational life quotes भी करते हैं इन्हे पढ़ें और या तो अपने स्टेटस में लगाएं या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
कुछ झूठे लोगों का ये परिचय असली है,
चेहरे तो नकली है पर अभिनय असली है…
हर चीज उठाई जा सकती है,
सिवाय गिरी हुई सोच के।
कहाँ से लाऊँ मैं इतना सब्र
थोड़े से तुम मिल क्यों नहीं जाते
जिंदगी में एक बात तो तय है,
कि ‘तय’ कुछ भी नहीं है !!
जो दूरियों में भी कायम रहा
वो इश्क भी कुछ और ही था
एक बेनाम सी मुहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी
कितना भी पकड़ लो, फिसलता जरूर है….!
ये वक़्त है साहेब, बदलता जरूर है….!!
Inspirational love life quotes and sayings
Inspirational love life quotes and sayings हमारे वो true love quotes हैं जो हमारे जीवन के लिए inspirational quotes about life and love and struggles या inspirational love quotes या short quotes about life and love या real life, love quotes साबित होते हैं। ये Short quotes about life and love वास्तव में हमें जीवन में पॉजिटिव बनाये रखते हैं जिससे हमारा जीवन हमेशा सही दिशा में चल सके।
तू मुझमें पहले भी था , तू मुझमें अब भी है।
पहले मेरे लफ्जों में था अब मेरी खामोशियों में है।
न जाने किस हाल में होगा मुझसे रुठने वाला
आज फिर दिल बहुत बेचैन है उसके लिए
अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद दे देगा !
कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।
जिंदगी की मुश्किलों को , ‘अपनों’ के बीच रख दो…
या तो ‘अपने’ रहेंगे, या फिर मुश्किलें…
Inspirational love life quotes images
कहा जाता है कि आपका प्यार सच्चा प्यार है तो वो आपको inspire करता हैं और love life quotes images आपके लिए अच्छा इसलिए भी है क्योंकि उसमें छोटे love life quotes के साथ साथ images भी होती है जो आपका ध्यान जल्दी आकर्षित करने की क्षमता होती है जिससे आप जिसे भी ये कोट्स भेजेंगे वो आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पायेगा।
शोर सी जिंदगी है मेरी
सुकून सा इश्क तेरा
चलो आखिरी बार इस तरह मिल जाना
मुझको रख लेना या मुझ में रह जाना
तुम दिल में रहो और मेरे रहो इतना ही बहुत है
मुलाकात की हमे जरुरत नहीं
मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते तो अच्छा होता
Inspirational deep love life quotes
लोग अपने प्यार को खुश करने के लिए और अपने साथी का उत्साह बढ़ाने के लिए बहुत तरह के Inspirational deep love life quotes अपने साथी को भेजते हैं या फिर उन्हें खुद सुनाते हैं ताकि हर बार अपने साथी का दिल जीत सकें। इसलिए आज हमे आपके लिए खुछ strong emotional love quotes, expressing your feelings to someone you love quotes, deep love quotes for him feeling love quotes, true love quotes के कलेक्शन लाये हैं। अब आप उन्हें ये लेटेस्ट लव कोट्स सुना कर या भेज कर फिर से उनका दिल जीत सकते हैं।
आखिर लव कोट्स होते ही हैं अपना प्यार जताने के लिए और अगर आपके लव कोट्स इस प्रकार के नहीं हैं जो किसी का दिल लूट सकें तो फिर वो लव कोट्स ही किस काम के। इसलिए जब भी आप अपने पार्टनर को भेजने के लिए लव कोट्स चुने तो एक बात ध्यान रखें कि वो आपके पार्टनर का नेचर का ध्यान रखते हुए चुने जैसे अगर आपका पार्टनर इमोशनल ज्यादा है तो ज्यादा इमोशनल लव कोट्स चुने और अगर उन्हें फनी या इंस्पिरेशनल कोट्स ज्यादा पसंद है तो उन्हें उस तरह का लव कोट्स ही भेजें।
हाथ बढ़ा कर छू लेती हूँ
मेरी परिधि नहीं विस्तार हो तुम
फकत पांच फीट दो इंच था कद उसका
बहुत बड़ी नहीं थी दुनिया मेरी
धुंआ दर्द बयान करता हैऔर राख छोड़ जाती हैं ,
कुछ लोगो की बड़ी बड़ी बातो में भी दम नहीं होताऔर
कुछ लोगो की खामोशियाँ भी निशानियां छोड़ जाती हैं।
तेरी एक चाय ने खरीद लिया मुझे
बड़ा गरूर था हमें कि हम बिकते नहीं हैं
तू समझता है अगर फिजूल मुझे
तू करके हिम्मत ज़रा भूल मुझे
बड़ी चालक है ये ज़िन्दगी हमे रोज़ नया कल देकर
हमसे अपना आज छीन लेती है।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं….
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है….!!
आप का ऐतबार कौन करे
रोज का इन्तजार कौन करे
Love inspirational meaningful life quotes
बहुत दिनों से हम तीनो साथ नहीं मिले
तुम मैं और वक्त
बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको,
कहती है तुम तो सबके हो गए,अब ढूंढो उनको, जो तुम्हारे हैं।
दुखी रहना है तो सब में कमी खोजो और
खुश रहना है तो सबमे अच्छाइयां खोजो।
घटायें आ चुकी हैं आसमां पे, और दिन सुहाने हैं। …..
मेरी मजबूरी तो देखो, मुझे बारिश में भी कागज़ कमाने हैं।
मेरी झोली में कुछ दोस्त और कुछ रिश्ते हैं,
शुक्र ए मेरे मालिक उनमे कुछ आप जैसे फ़रिश्ते हैं।
जहां अपनों की याद न आये वो तन्हाई किस काम की
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है ,
पर जहाँ से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की।
भाग्यशाली वो नहीं होते जिन्हे सब कुछ अच्छा मिलता
बल्कि वो होते हैं जिन्हे जो मिलता है उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
Life inspirational quotes about love and relationships
लाइफ ऐसी ही चलती है जहाँ आपके लव और रिलेशनशिप न सिर्फ आपके जीवन को खुशियों से भरते है बल्कि आपके जीवन को इंस्पायर भी करते हैं ऐसे में अगर आपके जीवन में ऐसा रिलेशनशिप है जो आपको इंस्पायर करता है तब तो ठीक है अन्यथा आप खुद उस रिलेशनशिप में इंस्पिरेशन भरने की कोशिश करें इससे अगला व्यक्ति खुद ही समझ जायेगा कि आपके इस रिश्ते में किस चीज की कमी है इसके लिए आप एक दूसरे को Life inspirational quotes about love and relationships के कोट्स भेज सकते हैं।
देर मैंने ही लगाई पहचानने में ऐ भगवान्
वरना तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं
जैसे जैसे मैं सर को झुकाता चला गया
वैसे वैसे तू मुझे उठता चला गया।

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं ,एक वो जो मौका आने पर साथ छोड़ देते हैं ,
और दूसरे जो साथ देने के लिए मौका ढूंढ लेते हैं।
ज़िन्दगी सड़क की तरह होती है।
यह कभी भी सीढ़ी नहीं होती।
कुछ दूर चलने के बाद मोड़ अवश्य आता है
इसीलिए धैर्य के साथ चलते रहिये ,
आपकी ज़िन्दगी का सुखद मोड़
आपका इंतज़ार कर रहा है।
कल जा चुका है
कल अभी आया नहीं,
हमारे पास तो केवल आज है,
चलिए शुरुवात करते हैं।
कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज़ हो तो आप गले लगा लेना।
तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो किन्तु
मुस्कान का रंग हमेशा खूबसूरत होता है।

लोग मेरी मुस्कान का राज़ पूछते हैं
क्योंकि मैंने कभी दर्द की नुमाईश नहीं की।
मुश्किल है समझ पाना मुझे क्योंकि जीने के अलग अंदाज़ हैं मेरे।
सुबह का गुड मार्निंग सिर्फ रिवाज़ नहीं
बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है।
हवाएं मौसम का रुख बदल देती हैं और दुआएं मुसीबत का।
खामोश चहरे पर हज़ारो पहरे होते हैं
हंसती आँखों में ज़ख्म गहरे होते हैं
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं।
खुद को खुद में कैद रखना भी एक हुनर है…!!
बहुत हिम्मत चाहिए ख़ुद को ख़ुद से रोकने के लिए…
हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लङाई “अपनों से हो”और
जीतना तब आवश्यक हो जाता है
जब लङाई “अपने आप से हो”।
शतरंज खेल रही है मेरी ज़िन्दगी कुछ इस तरह……..
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत……..
Best love life quotes in Hindi
नज़रों से ना देखो हमें.. तुम में हम छुप जायेंगे..
अपने दिल पर हाथ रखो तुम.. हम वही तुम्हें मिल जायेंगे..!
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
छा जाते हैं रंग, जब हम महफ़िल में कदम रखते हैं..!!
मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था…
उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई….
हमने खामोश रहकर भी देखा है.. .
तेरी आवाज़ आती है..,हर साँस से…
वाकिफ़ तो रावण भी था अपने अंजाम से…
मगर ज़िद्द थी उसकी, अपने अंदाज़ में जीने की…
पाबन्दियाँ कदमों पे लगती हैं
दिलों पर नहीं
माना की छू सकते नहीं चाँद को
पर मौहब्बत की मनाही तो नहीं,,
किसी को अपना बनाना, हुनर ही सही
लेकिन किसी का बन के रहना कमाल होता है..
जज्बात वहा ही जाहिर करो जहा उसकी कद्र हो,
बाकी तो आंखो से बहता हुआ आंसु भी,, लोगो को पानी लगता है..!!
See Also – Emotional Quotes In Hindi
See Also – Best 101 Shayari for beautiful girl in Hindi