Best 67 Love Life Inspirational Quotes In Hindi
Love Life Inspirational Quotes | inspirational quotes on life | inspirational love quotes

धुंआ दर्द बयान करता हैऔर राख छोड़ जाती हैं ,
कुछ लोगो की बड़ी बड़ी बातो में भी दम नहीं होताऔर कुछ लोगो की खामोशियाँ भी निशानियां छोड़ जाती हैं।
बड़ी चालक है ये ज़िन्दगीहमे रोज़ नया कल देकर
हमसे अपना आज छीन लेती है।
बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको,
कहती है तुम तो सबके हो गए,अब ढूंढो उनको, जो तुम्हारे हैं।
दुखी रहना है तो सब में कमी खोजो और
खुश रहना है तो सबमे अच्छाइयां खोजो।
घटायें आ चुकी हैं आसमां पे, और दिन सुहाने हैं। …..
मेरी मजबूरी तो देखो, मुझे बारिश में भी कागज़ कमाने हैं।
मेरी झोली में कुछ दोस्त और कुछ रिश्ते हैं,
शुक्र ए मेरे मालिक उनमे कुछ आप जैसे फ़रिश्ते हैं।
जहां अपनों की याद न आये वो तन्हाई किस काम की
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है ,
पर जहाँ से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की।
भाग्यशाली वो नहीं होते जिन्हे सब कुछ अच्छा मिलता
बल्कि वो होते हैं जिन्हे जो मिलता है उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
देर मैंने ही लगाई पहचानने में ऐ भगवान्
वरना तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं
जैसे जैसे मैं सर को झुकाता चला गया
वैसे वैसे तू मुझे उठता चला गया।

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं ,एक वो जो मौका आने पर साथ छोड़ देते हैं ,
और दूसरे जो साथ देने के लिए मौका ढूंढ लेते हैं।
ज़िन्दगी सड़क की तरह होती है।
यह कभी भी सीढ़ी नहीं होती।
कुछ दूर चलने के बाद मोड़ अवश्य आता है
इसीलिए धैर्य के साथ चलते रहिये ,
आपकी ज़िन्दगी का सुखद मोड़
आपका इंतज़ार कर रहा है।
कल जा चुका है
कल अभी आया नहीं,
हमारे पास तो केवल आज है,
चलिए शुरुवात करते हैं।
कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज़ हो तो आप गले लगा लेना।
तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो किन्तु
मुस्कान का रंग हमेशा खूबसूरत होता है।

लोग मेरी मुस्कान का राज़ पूछते हैं
क्योंकि मैंने कभी दर्द की नुमाईश नहीं की।
मुश्किल है समझ पाना मुझे क्योंकि जीने के अलग अंदाज़ हैं मेरे।
सुबह का गुड मार्निंग सिर्फ रिवाज़ नहीं
बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है।
हवाएं मौसम का रुख बदल देती हैं और दुआएं मुसीबत का।
खामोश चहरे पर हज़ारो पहरे होते हैं
हंसती आँखों में ज़ख्म गहरे होते हैं
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं।
खुद को खुद में कैद रखना भी एक हुनर है…!!
बहुत हिम्मत चाहिए ख़ुद को ख़ुद से रोकने के लिए…
हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लङाई “अपनों से हो”और
जीतना तब आवश्यक हो जाता है
जब लङाई “अपने आप से हो”।
शतरंज खेल रही है मेरी ज़िन्दगी कुछ इस तरह……..
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत……..
नज़रों से ना देखो हमें.. तुम में हम छुप जायेंगे..
अपने दिल पर हाथ रखो तुम.. हम वही तुम्हें मिल जायेंगे..!
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
छा जाते हैं रंग, जब हम महफ़िल में कदम रखते हैं..!!
मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था…
उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई….
हमने खामोश रहकर भी देखा है.. .
तेरी आवाज़ आती है..,हर साँस से…
वाकिफ़ तो रावण भी था अपने अंजाम से…
मगर ज़िद्द थी उसकी, अपने अंदाज़ में जीने की…
पाबन्दियाँ कदमों पे लगती हैं
दिलों पर नहीं
माना की छू सकते नहीं चाँद को
पर मौहब्बत की मनाही तो नहीं,,
किसी को अपना बनाना, हुनर ही सही
लेकिन किसी का बन के रहना कमाल होता है..
जज्बात वहा ही जाहिर करो जहा उसकी कद्र हो,
बाकी तो आंखो से बहता हुआ आंसु भी,, लोगो को पानी लगता है..!!
See Also – Emotional Quotes In Hindi
See Also – Best 101 Shayari for beautiful girl in Hindi