Table of Contents
Marriage Anniversary Quotes in Hindi Shadi Ki Salgirah Ke Liye Shayari – मैरिज एनिवर्सरी या शादी की सालगिरह के लिए अगर आप अपने परिवार वालों, दोस्तों या किसी अन्य को कोट्स, शायरी या दिल को छू लेने वाला सन्देश भेजना चाहते हैं और इस तरह के कोट्स और शायरी को इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं तो आप सही जगह पर हैं।
आज के इस पोस्ट में हम शादी की सालगिरह पर पत्नी को संदेश, शादी की सालगिरह पर बधाई पत्र, शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश, शादी की 50वीं सालगिरह पर बधाई संदेश, स्वयं की शादी की सालगिरह स्टेटस, शादी की सालगिरह मुबारक हो, मैरिज एनिवर्सरी स्टेटस इन हिंदी और शादी की सालगिरह पर अनमोल वचन के लिए ढेर सारे कलेक्शन पब्लिश किये हैं।
Marriage Anniversary Quotes For Wife
कृपा करके अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को बधाई देना कभी न भूलें वरना फिर आप अपनी शादी की वर्षगांठ कभी नहीं भूल पाएंगे। हा हा ये तो सिर्फ एक जोक था।
पर सच ही है कि शादी की सालगिरह भूलना नहीं चाहिये और अपनी पत्नी को इसकी बधाई भी देनी चाहिये इससे उसके चेहरे पर जो ख़ुशी दिखती है वो ही हर पति के लिये एक पुरस्कार से कम नहीं होती है।
आखिर वो आपके लिये सब कुछ छोड़ कर आपके घर आती है और आपके घर को आप दोनों का घर बना देती है। और सारी उम्र भर के लिये आपके घर को अपना लेती है। आपके जीवन में आकर सभी संबंधियों से बढ़कर हो जाती है।
तो इतना तो उसका हक़ बनता ही है कि कम से कम शादी की सालगिरह वाले दिन आप उनको बधाई दें और अपने परिवार में उनके योगदान के लिए उनकी सराहना करें। अगर आप अपनी शादी की वर्षगांठ पर अपने वैवाहिक जीवन से खुश है तो इसमें आपकी पत्नी का बहुत बड़ा हाथ होता है।
क्योंकि वही है जो आपकी और आपके परिवार का बहुत ख्याल करती है और आपके सोने के बाद सोती है और आपके उठने से पहले उठ कर आपके और आपके परिवार के लिए सभी चीजें व्यवस्थित करती है। जिससे आपको पूरे दिन कोई समस्या न हो तो ऐसी पत्नी को शादी की सालगिरह पर बधाई देना भी आपका फ़र्ज़ है।

उस सबसे खूबसूरत महिला को जिसने मुझे सबसे खूबसूरत जिंदगी दी है,
सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
Happy Marriage Anniversary My Dear Wife
दुनिया के इकलौते शख्स को हैप्पी एनिवर्सरी
जो मैं चाहता हूं कि मैं हर दिन और हर रात
अपने बाकी जीवन के लिए मेरे पास रहूं।
जान मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
वर्षगांठ की शुभकामनाएं!
हमेशा के लिए आपके साथ काफी लंबा नहीं होगा।
हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे सारे प्यार के साथ।
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
हैपी ऐनिवर्सरी।
2nd wedding anniversary wishes for friend

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary
आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये
आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये…
Happy Marriage Anniversary
आपकी जोड़ी रबने है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा हर दिल दे रहा बधाई
शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाईयां
Free Marriage Anniversary Wishes

Marriage Anniversary Wishes For Husband
शादी की सालगिरह के लिए पत्नियों को भी अपने पति को बधाई देनी चाहिए पर अधिकतर पत्निया इस बात को नजरअंदाज कर जाती है और ये उम्मीद करती हैं कि सालगिरह की बधाई देना या गिफ्ट देना सिर्फ पतियों का ही काम है।
पर सुखी और संतुष्ट वैवाहिक जीवन के लिए प्रयास दोनों तरफ से होने चाहिए जिससे रिश्ते में कोई किसी पर बोझ न महसूस करे और यह तभी संभव है जब दोनों एक दूसरे से खुश हों और सच में एक दूसरे की जरुरत महसूस करें।
पति पत्नी के बीच इस तरह की कोशिश ही रिश्ते को मजबूत और जीवंत बना देती है। जिससे वो पूरे जीवन इस रिश्ते की गर्माहट महसूस कर सकें और हँसते खेलते अपना पूरा जीवन गुजार दें।
इसलिए अगर अभी तक आपने अपने पति को शादी की सालगिरह की बधाई नहीं दी है तो इस बार से ही शुरू करें और देखें कि आपकी सी कोशिश से आपके पति कितने खुश होते हैं।
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
हैप्पी एनिवर्सरी..!!
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Happy Wedding Anniversary
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
हेप्पी मेरीज एन्नीवर्सरी जान
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
सालगिरह मुबारक हो…
Wedding Anniversary Wishes To Sister marriage

भगवान आपको और आपके परिवार को
सुख समृद्धि से जोड़े रखे और
प्रतिदिन तरक्की की ओर ले जाये
शादी की सालगिरह मुबारक हो दीदी और जीजू
भगवान से दुआ है ये हमारी
सलामत रहे ये प्यारी जोड़ी तुम्हारी
Happy Wedding Anniversary Didi and Jiju
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Anniversary Wishes For Mummy Papa In Hindi
अपने मम्मी और पापा को उनके शादी की सालगिरह पर बधाई देना एक खूबसूरत विचार है। ज्यादातर हम ऐसे मौकों पर मंदिर जाते हैं प्रसाद चढ़ाते हैं सुखी और शांति से भरे जीवन के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं और आगे के लिए दुआ मांगते हैं पर इन सभी काम के बीच हम अपने मम्मी पापा को उनके सालगिरह पर बधाई देना अक्सर भूल जाते हैं।
जबकि यही मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा जरुरी चीज है। उनको उनके शादी की सालगिरह पर विशेष अनुभव कराना और उनको गिफ्ट देना और उन्हें उनकी सालगिरह पर उन्हें बधाई देना भी जरुरी काम ही हैं।
तो अब जब भी आपके माँ बाप की शादी की सालगिरह या वर्षगाँठ हो तो सबसे पहले मंदिर जाकर भगवान से लम्बे और सुखी जीवन की कामना करें फिर घर आकर मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की बधाई दें और अगर वो आपके पास नहीं हैं तो उनके इसलिए इस Best Marriage Anniversary Quotes in Hindi पोस्ट से कोई खूबसूरत सा कोट्स चुनकर उनको भेज दें। इससे उन्हें बहुत ही ख़ुशी मिलेगी साथ ही ये भी लगेगा कि कोई उनको भी याद करता है और उनकी शादी की सालगिरह के आने की प्रतीक्षा करता है।

मम्मी पापा
आप दोनों से बेहतर और कोई नहीं
शादी की सालगिरह मुबारक
मेरी भगवान् से दुआ है कि
आप दोनों पर प्यार की रौशनी पड़ती रहे
और आपकी चमक कभी मद्धम न हो
मम्मी पापा
आपको शादी की सालगिरह की
बहुत बहुत शुभकामनाएं
ईश्वर करे आप ऐसे ही खुश रहें
दुःख के लिए आपकी जिंदगी में कोई जगह न हो
ईश्वर आपको स्वास्थ्य और साथ बनाये रखे
हैप्पी अनिवर्सरी मम्मी पापा
Marriage Anniversary Wishes Photos

1st Marriage Anniversary Wishes
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
Happy 1st Marriage Anniversary
इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग,
दुनिया में बहुत कम होते हैं।
आपको शादी की पहली
सालगिरह की बहुत बहुत बधाई
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!!
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो आपको
Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi

हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!
25th Marriage Anniversary Wishes

भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे
आप दोनों को मेरी तरफ से
शादी की पचीसवीं सालगिरह मुबारक
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें
यूँहीं एक होकर आप अपनी जिंदगी बितायें
आप दोनों से खुशियाँ एक पल भी न छूटे
Happy 25th Wedding Anniversary
Happy Anniversary Quotes For Friend

बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेशा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो .
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
Wedding Anniversary Wishes To Sister

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी
खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आये
हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं।
Happy Wedding Anniversary Sister and Jiju
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो.
दीदी और जीजू सालगिरह मुबारक हो
Happy Anniversary Status

जिक्र जब भी किया बात आप ही की की
फिक्र जब भी की बस आप ही की की
जादू सा भरा है आपकी हर बात में
आंसू जब भी निकले तब याद आपकी थी
सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो
जीवन की बगिया हरी रहे,
जीवन में खुशियां भरी रहे,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहे,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहे।
नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Funny Anniversary Quotes

शादी की सालगिरह मुबारक हो;
भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे।
अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें।
सालगिरह मुबारक
ऐसा कोई नहीं है जिसके साथ मैं टीवी देखने के बजाय सोफे पर बैठूं।
वर्षगांठ की शुभकामनाएं!
भले ही आपके खर्राटे मुझे पागल कर दें,
मैं दुनिया में किसी और को अपना बिस्तर साझा करने के लिए नहीं चुनूंगा।
वर्षगांठ की शुभकामनाएं!
वर्षगांठ की शुभकामनाएं!
आइए टेकआउट का आदेश दें और रात 10 बजे तक बिस्तर पर हों।
कभी-कभी मुझे तुमसे जलन होती है।
आखिर आपने दुनिया की सबसे खूबसूरत और शानदार महिला से शादी की।
सालगिरह मुबारक हो, प्यारे पति!
स्वयं की शादी की सालगिरह
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…. साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
शादी की सालगिरह पर अनमोल वचन
हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाईयाँ
Happy Wedding Anniversary
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
Happy Marriage Anniversary
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं इन हिंदी
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे
सालगिरह की बहुत बहुत शुभ कामनायें
आप दोनों साथ रहो हज़ारों साल।
और साल के दिन हो पचास हज़ार।
Happy Wedding Anniversary
जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Very Happy Marriage Anniversary
See Also – Chia seeds ke fayde aur nuksan in hindi सुपरफूड चिया सीड्स के फायदे और नुकसान हिंदी में
See Also – रश्मिका मंदाना का जीवन बायोग्राफी विकी | Rashmika Mandanna Biography In Hindi Wiki
See Also – Sunil Chhetri biography Hindi सुनील छेत्री का जीवन बायोग्राफी विकी
See Also – निधि अग्रवाल का जीवनी Nidhi Agarwal Biography Hindi
See Also – Chanakya Quotes in Hindi with Images on Life Niti Motivation Politics
See Also – Best Love Failure Quotes Images for whatsapp
See Also – Shayari for beautiful girl in Hindi
See Also – रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय | Rhea Chakraborty Biography In Hindi Wiki