Latest Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi लेटेस्ट दिल को छू लेने वाली एकतरफा प्यार की शायरी, कोट्स, स्टेटस इमेज के साथ
दोस्तों, आज हम आपके लिए one-sided love shayari ( ek tarfa pyar shayari in hindi ) लाये हैं। मेरे हिसाब से एकतरफा प्यार प्यार का सबसे सेफ और आसान प्यार होता है। मेरा मानना है कि ये है कि एक तरफा प्यार करने वाले ज्यादा खुश रहते हैं क्योंकि उन्हें किसी के रिजेक्शन का डर नहीं और किसी को इम्प्रेस करने का प्रेशर भी नहीं होता है।
साथ ही आपकी अपनी ख़ुशी सिर्फ और सिर्फ अपने पर ही निर्भर रहती है न कि किसी और पर। भले ही आप किसी को मन ही मन में चाहते हों पर अगर आप सिर्फ एकतरफा प्यार करते हैं तो आप हमेशा ही खुश रहते हैं और प्यार के रंगों से सराबोर रहते हैं।
एक तरफा प्यार भी अजीब चीज है दूसरा व्यक्ति शायद आपको जानता भी न हो और आप उसको अपना सब कुछ मान लेते हैं। उसके बस आपको मुस्करा कर देख लिए और आप मान लेते हैं कि बॉस आज का दिन बन गया।
जो भी है जैसा भी ही है पर एकतरफा प्यार आपको किसी और को बिना बोले या बिना उनके रिस्पांस की इच्छा किये बस उसे चाहते रहना है। पर आप कब वास्तविक दुनिया से अपने सपनो की दुनिया में चले जाते है इसका आपको बहुत ध्यान रखना होता है क्योंकि एकतरफा प्यार करने वाले की दुनिया भी उसके ही भीतर होती है जिसका सिर्फ उसे ही पता रहता है।
एकतरफा प्यार में खास बात ये होती है कि एक तरफा प्यार करने वाला दूसरे के हिस्से का प्यार भी करता है। मतलब वो मन ही मन दूसरे की तरफ से भी प्यार को मानने लगता है और उसी में खुश भी रहता है।
पर बहुत सारी अच्छी बातों के साथ ही साथ एकतरफा प्यार में एक बुरी बात ये भी है कि लोग इसमें और वास्तविक जीवन में फर्क भूल जाते है और उसी को सही या असलियत मानने लगते हैं जो उनके लिए किसी भी लिहाज से सही नहीं होता। इसलिए एकतरफ़ा प्यार को एकतरफा प्यार ही माने और ये भी माने कि इसका वास्तविक दुनिया से वास्ता हो भी सकता है और नहीं भी।
तो दोस्तों आइये बाकी सब बातों को भूलकर हम एकतरफा प्यार की शायरी, कोट्स और मैसेज का आनंद लें। क्योंकि हम आपके लिए खूब सारे latest ek tarfa pyar shayari in hindi pic, quotes, images and sms लाये हैं
Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line In Hindi with Pic

एक तरफा प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है। दो तरफा प्यार में इंसान या तो सफल होता है या असफल होता है पर एक तरफा प्यार में तो इंसान हमेशा ही सफल होता है क्योंकि इसमें असफलता है ही नहीं।
एक तरफा प्यार में इंसान किसी को भी प्यार कर सकता है बिना अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट खोये हुए। यही इस प्यार की खूबसूरती भी है।
आप अगर एकतरफा प्यार में कभी भी पड़े हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा कि एक तरफा प्यार बहुत ही पवित्र होता है क्योंकि वो अक्सर बिना किसी बजह के होता है और वो बदले में कुछ भी नहीं चाहता है।
अगर आप या आपका कोई दोस्त एक तरफा प्यार में पड़े हैं तो आज के इस पोस्ट में उनके लिए वन साइड लव शायरी का धांसू कलेक्शन है।
एकतरफा प्यार में जब आप किसी को मनाते हैं बार बार मनाते है पर ये नहीं जता पाते कि आप उन्हें प्यार करते हैं इस सब में जो घुटन होती वो आप किसी से कह भी नहीं सकते और अपने प्यार को नाराज भी नहीं देख सकते।
घुटन सी होती है इश्क जताते हुए
मैं खुद से रूठ जाता हूँ तुम्हे मनाते हुए
भले ही एकतरफा प्यार हो पर प्यार सच्चा हो अगर आप इस बात में विश्वास करते हैं तो ये भी सही है कि कई बार लोग किसी के दिल में जगह बनाने के लिए सालों इन्तजार करते हैं ऐसा प्यार जिस्म के प्यार से कई गुना अच्छा और ऊपर होता है। पर अफ़सोस होता है कि इस तरह के लोग कम ही मिलते हैं और जो मिलते भी है उनका प्यार ज्यादातर एकतरफा ही रह जाता है।
लोग जिस्मो के पीछे भागते हैं,
मैं सालों से रुका हूँ एक ‘दिल’ में जगह पाने के लिए…
ये एक तरफा इश्क करने वालों की ही दास्तान है उन्हें किसी और से मतलब ही नहीं होता सिवाय अपने महबूब के पर उनसे भी वो दिल की बात नहीं कर पाते और बस दिल ही दिल में उनके हो जाते हैं। यही एक मात्र एक तरफा प्यार करने वालों की कहानी होती है भले ही उसकी शुरुआत कैसे भी हो।
बीच भवंर कश्ती . बड़ी दूर किनारा है….
भीगी पलको पर नाम तुम्हारा है
रिश्ता उसी से बनाना जो जानता हो उसे निभाना
हमारे शहर आ जाओ, सदा बरसात रहती है
कभी बादल बरसते है, कभी आँखें बरसती है…
शायद अपनी जिंदगी गुजर जाने के बाद भी भरपूर कोशिश के बाद भी अगर आप अपनी मंजिल नहीं पा सकें हैं तो थक कर लोग निराशा में लोग “कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गये सपने… ” यही कहने लगते हैं।
कुछ हार गयी तकदीर
कुछ टूट गये सपने…
तो कुछ गैरों ने किया बर्बाद
कुछ भूल गए अपने…
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर किसी बहाने से
एक तरफा प्यार में लोग को न तो किसी के स्वीकारने की आवश्यकता रहती है और न ही किसी के नकारने का डर क्योंकि उन्होंने तो अपने प्रेम अपने सिवा किसी और को बताया भी नहीं होता। और वो सिर्फ ऑंखें बंद करके या सिर्फ दूर से खड़े रहकर अपने प्रेम को देखता है और खुश हो जाता है।
आंखे बंद करके तुम्हे महसूस
करने के सिवा,
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई
दूसरा रास्ता नहीं है…
एक तरफा प्यार करने वाले लोगों का यही हाल है कि “एक उम्र खर्च कर दी हमने तेरे साथ एक लम्हा जीने के लिए”. एक तरफा प्यार होता ही ऐसा है कि उसमें एक आदमी दुसरे के लिए इतना शांत होकर अपने महबूब को चाहता है कि उसके सिवा और किसी को इस बात का पता ही नहीं चलता।
मैंने एक उम्र खर्च की है तुम पर,
तेरे साथ ये लम्हा जीने के लिए
One sided love Shayari in Hindi for boy
लड़कों के साथ सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि जब तक वो नौकरी आदि करके अपने पैरों पर खड़े होते हैं तब तक उनकी प्रेमिका की शादी हो चुकी होती है। इसलिए ज्यादातर एक तरफ़ा प्यार करने वाले लोगों में लड़के ही होते हैं। जो लड़के अपने घरों से दूर अपना एक रूम लेकर पढाई करते हैं कम्पटीशन देते हैं और नौकरी का इन्तजार करते हैं वे नौकरी मिलने तक नौकरी मिलने के टेंशन में पड़े होते हैं ऐसे में किसी से प्यार करना या प्यार का इजहार करना बहुत ही मुश्किल काम होता है पर वो दिल ही दिल में किसी को चाह कर और One sided love Shayari in Hindi for boy पढ़कर अपने आप को खुश कर लेते हैं। और अपनी one sided love in hindi, वन साइड लव शायरी किसी डायरी या कॉपी में लिख लेते हैं। बहुत बार उनकी ये One sided love story पूरी होती है और कई बार सिर्फ याद बनकर रह जाती है कभी मोबाइल या कभी कंप्यूटर का पासवर्ड बनकर।
अब आपको क्या बद्दुआ दूँ
आपको तो मेरा सब्र लग जाये
अगर तुम कहो तो खुद को भुला दूँ
तुमको भूलने की ताकत नहीं है
जो जिसको चाहता है है मिल जाए खुदा करे
अधूरा प्यार रुलाता बहुत हे
उफ़ मैं और मेरा दिल
दोनों ही मर गए हैं तुम पर
आधे से कुछ ज्यादा है,
पूरे से कुछ कम कुछ ज़िंदगी,
कुछ ग़म, कुछ इश्क़, कुछ हम
Pain One Sided love Shayari in Hindi
एक तरफा आशिक ज्यादातर दर्द में डूबे ही रहते हैं क्योंकि उनका प्यार उनके मन की बात नहीं मानता क्योंकि वो आपके दिल में है ये उसको ही नहीं पता। ऐसे में एक तरफा आशिक का सहारा सिर्फ one sided love shayari 2 line, one sided love shayari in hindi for boy, one sided love in hindi ही होती है। इस तरह के आशिक अक्सर ऐसी शायरियो या कोट्स को पढ़ते और अपनी नोटबुक या डायरी या सोशल मीडिया के स्टेटस में लिख कर और को शेयर करते हैं।
जितना लिखा गया है, तुझे ए इश्क़…. सोचती हूँ उतना,
निभाया क्यों नहीं गया….!!
राख हो जाता है पूरा जंगल,
जब एक चिंगारी सूखे पत्ते से इश्क कर बैठती है
तुम अपनी रातें उनके लिए खराब करना छोड़ दो दोस्तों
जिनको यह भी परवाह नहीं कि तुम सुबह उठोगे कि नहीं
काश मैं भी तुम्हे अनदेखा करता
जिस तरह तुम मुझे अनदेखा करती हो
किसको अर्जी दूँ साहब ?
मुझे खुद से छुट्टी चाहिए…
One sided love quotes
एक तरफा है तो क्या हुआ
मैंने तो खुदा माना है उसे
वो समझे ही नहीं मेरे अल्फाज को,
मैंने हर शिकायत के पीछे लिखा था मोहब्बत हैं तुम से…..
खुशबू आ रही है कहीँ से कड़क चाय☕ की ।। .
शायद खिड़की खुली रह गई होगी उसके मकान कि….
खुद को चाय की तरह छान कर भी देखा है
लेकिन उसकी यादे जिस्मो जां से जाती नहीं
मोहब्बत तो मोहब्बत होती है
फिर चाहे हासिल हो या ना-हासिल हो
Ek Tarfa Pyar Quotes In Hindi
एक तरफा प्यार के लिए लोगो ने क्या खूब कहा है कि “एक तरफ़ा प्यार ही सही प्यार है उसे हो या न हो मुझे तो प्यार बेशुमार है”। यानि एक तरफा प्यार होता तो किसी और से ही है पर एक तरफा प्यार उसकी प्रतिक्रिया पर निर्भर नहीं करता है।
लोग क्या कहते हैं एक तरफा प्यार के बारे में मुझे इसका तो पता नहीं पर मुझे लगता है कि आपका प्यार सफल होगा या नहीं ये तो बहुत कुछ आपके साथी और आपकी किस्मत पर निर्भर करता है पर किसी को एक तरफा प्यार करना पूरी तरह से आपके हाथ में ही है।
एक तरफ प्यार के बारे में क्या कहें बाद इतना ही कह सकते हैं कि मेरा और उसका बस इतना सा किस्सा है मेरी दुनिया का खूबसूरत सा हिस्सा है। पर ज्यादातर मामलो में आपके साथी को पता भी नहीं होता कि वो आपकी जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा भी है।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो पर मुझे तो बेशुमार है
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा
तुझे सोचता है शरारत कि तरह…
गुजर रही हैं जिंदगी बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलती नही तसल्ली तेरे सिवा किसी और से !
तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो…!
जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो…!!
सुकून ए दिल के लिए कभी हाल तो पूछ लिया करो
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते
One sided love quotes in Hindi
One sided love करने वाले लोगों की ख़ास बात ये होती है कि उन्हें दूसरे व्यक्ति के चाहने या न चाहने से फर्क नहीं पड़ता और बस वो जिसे चाहते हैं उसे ही बस चाहते रहना चाहते हैं बिना किसी शर्त। उनका तो कहना भी यही होता है कि “मैंने प्यार में पड़ने से पहले तुम भी मुझे प्यार करो ऐसी कोई शर्त नहीं रखी तो फिर तुम्हारे प्यार में पड़ने पर तुम्हारे साथ की भी कोई जरुरत नहीं। मेरा प्यार अपने आप में पूरा है। ” यही सब बातें हैं जो एक तरफा प्यार करने वाले आशिकों को और आशिकों से से अलग करती हैं और बड़ा बनाती हैं। इस तरह के आशिकों के लिए ही आज इस पेज में हैं One sided love quotes in Hindi का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आये हैं।
दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे,
कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा
मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है …..
मेरी छोटी सी दुनिया का वह खूबसूरत हिस्सा है …..
उसने वक्त समझ कर गुजार दिया हमको
और हम हैं जो उनको जिंदगी समझ कर जी रहे हैं
सुबह की ख़्वाहिशें शाम तक टाली हैं
कुछ इस तरह हमने ज़िंदगी सम्भाली है
Ek Tarfa Shayari Gulzar
एक तरफा प्यार भी गजब होता है उन लोगों की फकीराना सी तबियत होती है जो जरा सा देख भर लेने को मुलाक़ात समझ लेते हैं। एक तरफा प्यार करने वाले भी गजब होते हैं उनके कुछ अरमान तो खुद को समझाने लगते हैं तो कुछ अरमान उसको पाने की कोशिश करते हैं।
एक तरफा प्यार करने वालों की फितरत भी अजीब सी होती है उन्हें उनका महबूब मिले या न मिले वो अपने महबूब को यादों में गले लगा ही लेते हैं और हम सब भी कभी न कभी एक तरफा प्यार कर ही बैठते हैं फिर अगर आपकी हिम्मत और किस्मत साथ देती है तो आपका प्यार हकीकत में आपके पास होता है नहीं तो नहीं।
पर एकतरफा प्यार ही करते रहने वालों के पास हारने का कोई जरिया ही नहीं होता वो तो बस हर वक्त जीतते ही रहते हैं अपने दिल में , अपनी यादों में। फिर वो हर समय उस पर जान लुटाने के लिए भी तैयार रहते हैं और हमेशा ये कहते है कि एक अजब सी ख़ुशी है उसकी याद में जब भी आती है तो मुस्कराहट साथ लाती है।

फकीराना सी तबियत है अपनी,
देख भर लेने को मुलाक़ात समझ लेते हैं…!!
दो हिस्सों में बंट गए है मेरे दिल के तमाम अरमान…!
कुछ तुझे पाने निकले, तो कुछ मुझे समझाने निकले…!!
कोई हमें चाहे या ना चाहे लेकिन हम जिसे ,
चाहते है उस पर अपनी जान लुटा देते है …..
प्यार करना हो तो एक तरफा कीजिए
दोनों तरफ का प्यार तो सौदा होता है
तेरे इश्क का बुखार है मुझको…!
बस तुम्हें देखना ही मेरी दवाई है…!!
Ek Tarfa Pyaar Shayari Srk
यहाँ एक बात और बता दें एक तरफा प्यार करने वाले कोई फालतू नहीं होते बल्कि उनकी भी सेल्फ रेस्पेक्ट होती है। क्योंकि एक तरफा प्यार करने वाले सिर्फ दिल में ही अपने प्यार को अपना बना चुके होते हैं पर बाहर से किसी को पता भी नहीं चलने देते। इसलिए इस शेर में एक तरफा प्यार करने वालों के लिए एकदम सही ही कहा है कि
अगर फुरसत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो मत करना,
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ पर फिजूल बिलकुल नहीं।

सारे जहान को छोड़, ये दिल सिर्फ
तुझसे मिलने को मचलता है…!!
इश्क़ की ये राहें न जाने कब नदी बन गयी,
इक किनारे पर तुम थे और दूजे पर हम रह गये…
एक खूबसूरत सी खुशी है तुम्हारी याद में भी ,
जब भी आती है एक मुस्कुराहट साथ लाती है ….
इश्क और वो नही जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क वो हैं जो तुझे किसी और का न होने दे ….
मेरे शब्दों की उम्र बस इतनी
तेरी नज़रों से शुरू… तेरी मुस्कान पे खत्म
Ek Tarfa Pyar Shayari Girl
ये Ek Tarfa Pyar Ek भी गजब की चीज है इसमें चाहे लड़का हो या लड़की सभी Ek Tarfa Pyar Shayari Girl या Ek Tarfa Pyar Shayari Boy सुनते हुए देखे जाते हैं। इनके साथ ख़ास बात ये होती है कि ये अपने प्यार के साथ बहुत वफादार होते हैं दूसरा व्यक्ति भले ही इन्हे जनता भी न हो पर ये तो मन ही मन उसे अपना मान चुके होते हैं।

इश्क़ है इन्तज़ार से हमे…!
हर कोई हिस्से में मेरे इंतज़ार छोड़ जाता है…!!
मुझे खोकर मालूम चलेगी कीमत मेरी
अभी तुम्हारे पास हूँ तो कोई एहसास ही नहीं
मैं ख़ुद भी एहतियातन, उस गली से कम गुजरता हूँ
कोई मासूम क्यों मेरे लिए, बदनाम हो जाए
अरे आओ सब मिलकर हंसते है…!
अपनी अपनी मोहब्बत पर…!!
Ek Tarfa Pyar Shayari SMS
एक तरफा प्यार में जिसके पास प्यार होता है उसके पास दोनों के हिस्से का प्यार होता है मतलब भले ही दूसरा व्यक्ति चाहे या न चाहे एक तरफा प्यार करने वाला अपने प्यार को चाहना कम नहीं कर सकता। ऐसा ही कुछ हमारे इस पोस्ट के ek tarfa pyar shayari 2 line in hindi के कलेक्शन में आपको दिख भी जायेगा। और कहते मिल जायेंगे कि एक तरफा ही सही… प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो…लेकिन मुझे बेशुमार है। इसमें ek tarfa pyar shayari boy की ज्यादा मिलेगी क्योंकि लड़किया इस मामले में कम ही मुँह खोलती हैं। एक तरफा प्यार सिर्फ और सिर्फ वही कर सकता है जिसे पता हो वह उसे नहीं मिल सकता फिर भी कहे “वो मेरी है” और इसी के लिए हम खूब सारी शार्ट एकतरफा प्यार कविता लाये हैं।

“किन अल्फाज़ो में कहूँ कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है…!
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी अब मेरी इबादत हो गई है…!!
परख से परे है शख्सियत हमारी।
हम उन्हीं के लिए हैं जो समझे कदर हमारी।
Ek Tarfa Pyar Shayari Sharechat
क्या आप सोशल मीडिया शेयर चैट पर हैं अगर नहीं हैं तो जल्द ही उसपर भी अकाउंट बना लें क्योंकि क्या पता जिसको आप चाहते हैं वो शेयरचैट पर हो तो आपको अपनी एक तरफ़ा मुहब्बत को दोतरफा करने का मौका मिल सकता है। इसलिए अपने एक तरफा प्यार को दिखाने के लिए हमारे Ek Tarfa Pyar Shayari Sharechat से स्टेटस लेकर अपने अकाउंट में शेयर करें।

कोई ज़िक्र नहीं,,, कोई ज़िद भी नहीं…..!!
बस लत है तुम्हें चाहने की……!!!
सुनो…!
निचोड़ के देख लो इस जिस्म का कतरा कतरा…
हर ज़र्रे में फ़क़त तू ही तू निकल कर आएगा
ये बात छोड़ दो तुम मिलोगी या खो दूंगा,
जगा हुआ हूँ रात भर, सपनो में आओ सो लूंगा…
Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line In Hindi
यहां हम आपके लिए लेटेस्ट एक तरफा प्यार के स्टेटस का कलेक्शन लाये हैं। इसकी मदद से लोग अपने एक तरफा प्यार को लोग के सामने किसी बहाने से ही सही दिखा तो सकते हैं और अपने स्टेटस के लिए लोगों की तारीफ भी पा सकते हैं।

मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।
नही खोना है तुम्हे
इसलिये पाने की कोई ज़िद भी नही
मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों में नहीं लहज़ों में तलाश करें…!
अल्फ़ाज़ तो झूठों के भी मीठे होते हैं…!!
Ek Tarfa Pyar Sad Shayari In Hindi
भले ही लोग एक तरफा प्यार को रिेलेशनशिप कहें या सच्चा प्यार पर एक बात तो सच है कि एक तरफा प्यार का अंत 99.99 प्रतिशत तौर पर जुदाई या दुखद ही होता है पर फिर भी एक तरफा प्यार करने वाले मानते कहाँ है तो ऐसे ही एक तरफा प्यार करने वालों के लिए हम कुछ बहुत ही अच्छी सैड शायरी की कलेक्शन लाये हैं।

हर शाम को मेरी मुश्किलें बढ़ ही जाती है,
ना जाने कौन तेरी यादों को मेरे घर का पता दे देता है !!
खामोश हो सिर्फ तेरी ख़ुशी के लिए,
यह न समझना कि मेरा दिल दुखता नहीं
अगर फुर्सत के लम्हों मे मुझे याद करते हो तो मत करना,
क्यों की मै तनहा जरूर हु पर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं
Ek Tarfa Pyar Wali Shayari In Hindi
एक तरफा प्यार भी एक तरह का रिलेशनशिप है है जिसमें हम दूसरे के हिस्से का प्यार भी खुद ही करते हैं खुद ही रोते हैं और फिर खुद ही अपने दिल को तसल्ल्ली भी देते हैं। इन एक तरफा प्यार वाली शायरी में एक तरफा प्यार स्टेटस शायरी, एक तरफा मोहब्बत शायरी रेख़्ता, एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन सभी हैं। इन एक तरफा प्यार वाले आशिक की एक ख़ास बात ये होती है कि ये अपने एक तरफा प्यार से कितना भी निराश हों पर कभी भी नहीं सोचते कि एक तरफा प्यार को कैसे भुलाए बल्कि उनका तो यही मानना होता है कि एक तरफा ही सही… प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो…लेकिन मुझे बेशुमार है।

उम्र नही थी मेरी इश्क़ करने की…
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठा…!!
ख़ुदा से इस क़दर इबादत करूं तुम्हारी ।
एक हथेली तुम्हारी और एक हमारी ।।
पूछने से पहले ही सुलझ जाते हैं सवाल,,,
कुछ आँखें इतनी हाजिर जवाब होती हैं…??
Ek Tarfa Hai Mera Pyar Shayari In Hindi
एक तरफा प्यार में लोग इतने दीवाने हो जाते हैं कि वो हर तरफ यही कहते फिरते हैं कि एक तरफा ही सही… प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो…लेकिन मुझे बेशुमार है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन, एक तरफा प्यार shayari, इंतजार दो तरफा हो तो अच्छा लगता है के लिए कुछ विशेष दिल लूट लेने वाले कोट्स आज हम आपके लिए लाये हैं।

ना जन्नत में, ना ख्यालों में, ना ही किसी खजाने में..
सुकून दिल को मिलता है हमें तुमसे नजरें मिलाने में.!!
तुमसे मिलने का रास्ता हमने निकाल लिया…
झांक लेते है दिल में आंखो को बन्द करके…
बहोत खास हो तुम,,,
जिक्र हर बार जरूरी नही….इश्क़ के बदले,
तुमसे इश्क़ नही चाहते हम,बस ताउम्र तुमसे मोहब्बत की,
इज़ाज़त माँगते हैं हम
आंखों से लगा लीजिये…
सीने से लगाने को पाबंदियां बहोत है
Ek Tarfa Pyar Sad Shayari In Hindi Download

आ तेरे इश्क का हिसाब कर दुं मैं…!
दूँ इतनी मुहब्बत, तुझे बेहिसाब कर दूँ मैं…!!
तुझमें और मुझमें फर्क सिर्फ़ इतना सा है…!
तेरा कुछ-कुछ हूँ मैं और मेरा सब-कुछ है तुं…!!
उदासी मेरे चेहरे का लिबास है,
बस सिर्फ हसीं मेरे बस की बात है,
किसी को छीन लेना मेरी फितरत ही नहीं,
वो खुद मिल जाये तो और बात है।
जो बड़े दावे किया करते हैं,
अक्सर वही लोग वादे निभा नहीं करते
Ek Tarfa Pyar Status For WhatsApp in Hindi
आजकल तो हर कोई प्यार का रोगी है और हर कोई जानना चाहता है कि एक तरफा प्यार क्या होता है या फिर एक तरफा प्यार को दोतरफा कैसे करें या कोई परेशान है तो एक तरफा प्यार को कैसे भुलाए सर्च करता है पर अगर आप लड़के हैं और one sided love shayari in hindi for boy सर्च कर रहे हैं तो यही सही जगह है। अगर आप एक तरफा प्यार को दोतरफा करना चाहते हैं तो सबसे पहले उनके सबसे अच्छे दोस्त बने जिनसे वो अपने दिल का हाल बिना झिझक कह सकें। और धैर्य रखें बहुत बार ऐसा भी होता है कि किसी के लिए आपके मन में प्यार पल रहा होता है पर आपको उसका पता नहीं चलता इसी तरह उनके मन में भी हो सकता है इसलिए धैर्य रखें और अपने ईमानदार रहे और अपनी ही तरह अन्य लोगों की भावनाओं की क़द्र करें।

प्यार तो मैं तुझसे ही करती हूँ, चाहे एकतरफ़ा ही सही
दुनिया वालों के लिए मजाक न बन जाऊं,
इसलिए तो इज़हार करने से डरती हूँ ..!!
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ
सच्चा प्यार तो एक तरफा होता है
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते हैं
एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में
कभी-कभी मैं दिखावा करता हूं कि मैं प्यार नहीं करता।
लेकिन वास्तव में, मैं इतना प्यार करता हूँ जितना कोई नहीं कर सकता
एकतरफा प्यार शायरी
बड़ा अजीब होता है ये एकतरफा प्यार,
जिससे भी हो जाता है बेहिसाब होता है।
एकतरफा प्यार में कम से कम ये फायदा तो है कि इसमें
न तो किसी के रूठने का डर न किसी को मनाने की चिंता।
मैंने स्वीकार किया है कि प्यार एकतरफा था
अब मुझे पता है कि यह कौन है
एकतरफा प्यार स्टेटस इन हिंदी

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
माना की एक तरफा प्यार करता हूँ,
लेकिन सिर्फ तुमपे ही मरता हूँ
किस्मत की आंच पे दिल को जला कर तो देखो,
हम एक तरफा आशिक़ों की बस्ती में आ कर तो देखो।
Pain Of One Sided Love In Hindi
तुम्हें किसी और की बाहों में सोचना हर रोज़ धीरे धीरे मुझे मार रहा है
उम्र गुज़र जाती है इन्हें समझने में,
खुशी और ग़म दोनो हमशक्ल जो होते है।
चुप रह कर भी कह दिया सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ नही पाए ये उनका प्यार था।
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
One Sided Love Shayari In Hindi For Boyfriend
बहुत ख़ूबसूरत है ना ये वहम भी,
के तुम जहाँ भी हो सिर्फ़ मेरे हो।
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है,
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है।
कितना खूबसूरत है आपसे मेरा रिश्ता,
न आपने कभी बांधा न हमने कभी छोड़ा।
One Sided Love Shayari In Hindi For girlfriend images
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।
खुशी में एक और खुशी जुड़ गई जब पता चला
उसे भी प्यार है किसी पर
कहीं वो मैं ही ना हो इस चक्कर में
सारी जिंदगी कुर्बान कर दी उस प्यार पर।
गिला भी तुझसे बहुत है, मगर मोहब्बत भी,
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
एकतरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है
उसे हो या ना हो हमें तो बेशुमार है
One Sided Love Shayari In Hindi Text
सपनों में भी जिसकी कोई जगह ना थी
हकीक़त में हम उसे दिल में जगह दे बैठे
में करेले जैसा कड़वा वो पनीर जैसी यम्मी,
में ठहरा अखंड सिंगल वो दो बच्चो को मम्मी..
मुझे पूरी दुनिया में वही पसंद है
और उसे मेरे अलावा पूरी दुनिया पसंद है
धागा रिश्तों का इतना कच्चा नहीं होता,
दिल तोडना किसी का इतना अच्छा नहीं होता,
दिल की आवाज़ होता हैं प्यार,
कौन कहता हैं एक तरफ़ा प्यार सच्चा नहीं होता.
चलो एक तो सुकून है कि एक तरफा प्यार कभी झूठा नहीं होता
अब तो नया हमसफ़र चुन लिया है
एक बार हमसे भी पूछ लेते तुम्हारे दिल में क्या है
एक तरफा प्यार की बात ही अलग होती है
ना लड़ाई का डर न छोड़ने की टेंशन
Ek Tarfa Pyar Poetry In Hindi
तुम्हे दिल में रखना था
जरा सा दिल ही रख लेते
ना जाने ये कैसी मुहब्बत है तुझसे, बात नहीं होती
पर दिल को सिर्फ तेरी ही फ़िकर है
हज़ार चेहरों में एक तुम ही दिल को अच्छे लगे
वरना न चाहत की कमी थी न चाहने वालों की
तू इश्क़, मैं आशिक सही
मैं कुर्बान हूँ तुझपर
और तुझे कोई परवाह ही नहीं
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
और अंत में मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि एकतरफा प्यार के बारे में सच ही कहा गया है कि जिन लोगों को मिलना नहीं होता उनकी मुहब्बत कमाल की होती है। अब वो मुहब्बत एक तरफ़ा हो या दोनों तरफ। अब आप लोग फटाफट कमेंट करके बताएं कि आपको ये Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi लेटेस्ट दिल को छू लेने वाली एकतरफा प्यार की शायरी, कोट्स, स्टेटस इमेज के साथ One-Sided Love Shayari पोस्ट कैसी लगी। और इसे अपने दोस्तों या ख़ास दोस्तों को शेयर करना मत भूलियेगा।
See Also – स्मृति मंधाना का जीवन बायोग्राफी विकी | Smriti Mandhana Biography In Hindi Wiki
See Also – अनुपमा परमेस्वरन का जीवनी बायोग्राफी विकी | Anupama Parameswaran Biography In Hindi Wiki
See Also – एरिका फर्नांडीस की जीवनी बायोग्राफी विकी | Erica Fernandes Biography In Hindi Wiki
See Also – रश्मिका मंदाना का जीवन बायोग्राफी विकी | Rashmika Mandanna Biography In Hindi Wiki
See Also – शिल्पा शुक्ला का जीवनी बायोग्राफी विकी | Shilpa Shukla Biography In Hindi Wiki
See Also – सामन्था अक्किनेनी का जीवनी बायोग्राफी विकी | Samantha Akkineni Biography In Hindi Wiki
See Also – Osho quotes on mind in Hindi osho ke vichar hindi mein {ओशो के विचार हिंदी में}
See Also – (महिलाओं के लिए कोट्स) women quotes in hindi respect women quotes status sms thoughts Images
See Also – 101 Best Love Failure Quotes with Heart-Melting Images
See Also – Funny Status For Whatsapp | Funny Status For Whatsapp in Hindi
See Also – I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image
See Also – ब्रेकअप स्टेटस शायरी Breakup status Shayari in Hindi 2 line