Mere Laddu Gopal in Hindi | लड्डू गोपाल को घर में लाने और उनकी पूजा करने के फायदे और नियम

mere laddu gopal in hindi – हिन्दू धर्म में भगवान कृष्ण को बहुता माना जाता है लोगों में उनके प्रति आस्था बहुत है . कई लोग कृष्ण जी के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं. लोग घर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा को घर में रखते हैं. इस प्रतिमा की देखभाल एक दम अपने बच्चे के जैसे करते हैं. उन्हें समय पर उठाना, नहलाना, धुलाना और भोग लगाना सभी कुछ करते हैं और कहा तो यहाँ तक जाता है कि जिस घर में लड्डू गोपाल विराजमान रहते हैं उस घर में दुख और विपत्ति नहीं आती है। हमेशा परिवार में खुशहाली रहती है।

लड्डू गोपाल को घर में लाने का शुभ मुहूर्त | Auspicious time to bring Laddu Gopal home

वैसे तो लड्डू गोपाल को घर में लाने के लिए वैसे तो कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता है, आप जब चाहें और जिस दिन चाहें उन्हें घर ला सकते हैं क्योंकि उनको घर लाने का कोई विशेष दिन नहीं होता पर अधिकतर लोग जन्माष्टमी के दिन इन्हें अपने घर में लाना पसंद करते हैं।

कितने लड्डू गोपाल रखने चाहिए | How many laddus should Gopal keep?

आप तीन लड्डू गोपाल घर में नहीं रख सकते हैं पर अगर आप दो लड्डू गोपाल घर में रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं। लेकिन इसके लिए कहा जाता है कि आपको दोनों लड्डू गोपालों की सेवा अलग-अलग करनी चाहिए और इनकी पोशाक(वस्त्र) भी अलग-अलग होनी चाहिए। यह दोनों बालक स्वरूप में पूजें जातें हैं इसलिए दोनों की सेवा नियमित रूप से आप कर सकते हैं साथ ही दो लड्डू गोपाल अलग-अलग आकृति के रखने चाहिए। इसलिए इस प्रकार के झंझटों से बचने के लिए पंडित लोग आपको घर में एक ही लड्डू गोपाल रखने की सलाह देते हैं।

लड्डू गोपाल को घर लाने के लाभ | Benefits of bringing Laddu Gopal home

कहते हैं कि लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। बाल गोपाल की सेवा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और खुशियां आती हैं। माना जाता है कि घर में लड्डू गोपाल को विराजित करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं, उनकी कृपा से धन, समृद्धि और मान-सम्मान में वृद्धि होती है। इसके साथ ही लड्डू गोपाल का मोहक रूप आपको और आपके घर वालों को खुश करने के लिए काफी होता है।

लड्डू गोपाल को घर में रखने के नियम | Laddu Gopal Ko Rakhne Ke Niyam

लड्डू गोपाल जी भगवान कृष्ण के दिव्य शिशु रूप ही हैं, इसलिए उन्हें प्रतिदिन स्नान कराने के बाद एक अलग तौलिया से साफ करना चाहिये। इसके अतिरिक्त, भक्तों को भगवान के लिए अलग बर्तन भी रखने चाहिए।

दिन में दो बार लड्डू गोपाल जी को शयन कराना चाहिए। एक बार दोपहर के समय और दूसरी बार रात के समय। लड्डू गोपाल जी के शयन के समय मंदिर का पर्दा बंद कर देना चाहिए। सर्दियों के मौसम में लड्डू गोपाल जी को कंबल या मोटा चादर भी ओढ़ा सकते हैं।

आपको सुबह, दोपहर, शाम और रात को गोपाल जी को भोग अवश्य लगाना चाहिए।

लोगों के अनुसार लड्डू गोपाल को सबसे पहला भोग सुबह 6 से 7 बजे के बीच लगाना चाहिए. उन्हें उन्हें स्नान करा कर साफ़ करके तब भोग लगाना चाहिए और उन्हें जगाने के लिए उन्हें पहले घंटी या फिर लयबद्ध तरीके से ताली बजाकर लड्डू गोपाल को जगाएं. फिर उन्हें भोग लगाए.

अन्य भगवानो की तरह लड्डू गोपाल जी को भी ताजे, सुगंधित फूल बहुत पसंद हैं! इसलिए सुबह उन्हें भोग लगाने से पहले आप उन्हें कुछ ताजे, सुगंधित फूल अर्पण कर सकते हैं।

इसके अलावा लड्डू गोपाल जी को खीर, माखन मिश्री और हलवा बहुत पसंद है इसलिए आप इन्हें प्रसाद के रूप में भी परोस सकते हैं.

पर यहाँ ध्यान देने की बात है कि लड्डू गोपाल को तामसिक चीजों का भोग नहीं लगाना चाहिए। तामसिक चीजों में मीट, मछली और अंडे शामिल हैं।

इसके अलावा लाल रंग, हरा रंग, गुलाबी रंग के सुगंधित अबीर लड्डू गोपाल को होली के दिन चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। यह सभी रंग शुभ होते हैं इन्हें होली के दिन लड्डू गोपाल को अर्पित कर, उसे पूजा घर में रख लें।

लड्डू गोपाल की पूजा के लिए आरती | Aarti for worship of Laddu Gopal

आरती बालकृष्ण की कीजे ।

अपना जनम सफल करि लीजे ।।

श्री यशोदा का परम दुलारा ।

बाबा की अखियन का तारा ।।

गोपिन के प्राणन का प्यारा ।

इन पर प्राण निछावर कीजे ।।

आरती बालकृष्ण की कीजे ।

बलदाऊ का छोटा भैया।

कान्हा कहि कहि बोलत मैया ।।

परम मुदित मन लेत वलैया ।

यह छबि नैनन में भरि लीजे ।।

आरती बालकृष्ण की कीजे ।

श्री राधावर सुघर कन्हैया।

ब्रज जन का नवनीत खवैया।।

देखत ही मन नयन चुरैया ।

अपना सरबस इनको दीजे।।

आरती बालकृष्ण की कीजे।

तोतरि बोलनि मधुर सुहावे ।

सखन मधुर खेलत सुख पावे ।।

सोई सुकृति जो इनको ध्यावे।

अब इनको अपनो करि लीजे।।

आरती बालकृष्ण की कीजे ।

इक्षा प्राप्ति कृष्ण श्लोक

कस्तूरीतिलकं ललाटपटले वक्षःस्थले कौस्तुभं

नासाग्रे नवमौक्तिकं करतले वेणुं करे कङ्कणम् ।

सर्वाङ्गे हरिचन्दनं सुललितं कण्ठे च मुक्तावलिं

गोपस्त्री परिवेष्टितो विजयते गोपाल चूडामणिः ॥

See Also – DD Free Dish Channel List 2024 : फ्री डिश चैनल की पूरी लिस्ट, अब इतने ज्यादा चैनल मिलेंगे बिल्कुल मुफ्त

See Also – Love Quotes For Him | Love Quotes For Her | 78 शानदार लव कोट्स

See Also – आई विल नेवर डिस्टर्ब यू अगेन कोट्स | I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image

See ALso – Top 10 Low Fees Schools in Gurugram With Fees | गुरुग्राम के 10 कम फीस वाले स्कूलो के नाम

Leave a Comment