आपके लिए बेस्ट कलेक्शन माय लाइफ माय रूल्स या मेरा जीवन मेरे नियम, My Life My Rules Quotes In Hindi, my life my rules status, my life my rules DP, My life my rules thoughts के कोट्स |
“My Life My Rules Quotes” एक हिंदी वाक्य है जो “मेरा जीवन, मेरे नियम” को अनुवादित करता है। यानी माय लाइफ माय रूल्स का मतलब यह है कि यह अपने जीवन को स्वयं के नियमों और मूल्यों के अनुसार जीने की महत्व को उठाता है, न कि किसी और के नियमों और अपेक्षाओं के अनुसार जीने की। आपने कुछ उद्धरण पूछे हैं जो इस विचार को प्रतिपादित करते हैं और पाठक को अपने जीवन को अपने नियमों के अनुसार जीने की प्रेरणा देते हैं। ये उद्धरण लोगों को अपने जीवन को नियंत्रित करने की प्रेरणा देते हैं और अपने नियमों के अनुसार जीने की सुझाव देते हैं न कि किसी के अपेक्षाओं के अनुसार।
कुछ लोग माय लाइफ माय रूल्स को बहुत rude मानते है जबकि ऐसा नहीं है बल्कि इसमें हम सिर्फ ये निश्चित करते हैं कि कम से कम हम अपनी शर्तों पर ही अपना जीवन चलाएंगे इससे आपको अजीब तरह का सुकून मिलता है। मेरा जीवन मेरे नियम में हम सिर्फ ये बताते हैं कि हम भी हमारे खुद के फेवरेट हैं और हमारी जिम्मेदारी औरों के साथ खुद को खुश रखने की भी है। इसमें पोस्ट के कोट्स या शायरी आप अपने दोस्तों तक शेयर करें और उन्हें अपने विचारों से अवगत करें।
हमारा इस पोस्ट में my life my rules से सम्बंधित सभी कुछ है जैसे my life my rules my attitude meaning in hindi, my life my rules meaning, माय लाइफ माय रूल्स फोटो, My life my rules my attitude, My life my rules dp girl इसलिए अगर आप भी माय लाइफ माय रूल्स के लिए कोट्स खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
Best 79 My Life My Rules Quotes In Hindi Mera Jivan Mere Niyam Quotes Status Images

My Life My Rules Quotes In Hindi Mera Jivan Mere Niyam Quotes Status Images – माय लाइफ माय रूल्स या मेरा जीवन मेरे नियम ये एक ऐटिटूड या रवैया है अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीने का और देखा जाये तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। क्योंकि हर आदमी को अपनी शर्तों पर अपनी तरह से जीवन जीने का पूरा हक़ है। बशर्तें वह अपनी तरह से जीवन जीने का पूरा दम रखता हो।
क्योंकि अपनी तरह से जीवन जीने में हमें बहुत कुछ दांव पर लगाना पड़ता है। बहुत बार ये धन , दौलत , मान सम्मान और जान या कुछ भी या सब कुछ हो सकता है। पर बहुत बार संसार में ऐसे बहुत से सनकी हुए हैं जिन्होंने अपनी सनक के पीछे अपना सब कुछ त्याग दिया और अपनी शर्तों पर अपना जीवन जिया।
ऐसे लोगों को पहचानना मुश्किल काम नहीं अधिकतर ये लोग अपने अपने क्षेत्रों में संघर्ष करते हुए देखे जा सकते हैं और जब ये लोग सफल होते हैं तो इनकी कीर्ति दूर दूर तक फ़ैल जाती है। कोई भी इन्हे ज्यादा समय तक दबा कर नहीं रख सकता है।
Reality life quotes in Hindi | जीवन को बदलकर देने वाले कोट्स
ऐसे लोगों में समान बात ये होती है कि ये अपने मूल्यों के प्रति कभी भी समझौता नहीं करते हैं या हम ये भी कह सकते हैं कि ये पूरी तरह से मेरी जिंदगी मेरे नियम या माय लाइफ माय रूल्स का पालन करते हैं। तो दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ कोट्स, स्टेटस और फोटो लेकर आये हैं उम्मीद है आपको बहुत पसंद आएगा।
My life my rules quotes and status इसमें ज्यादातर इस तरह के कोट्स हैं जो आपके बिंदास ऐटिटूड को दिखाते हैं अगर आप भी बिंदास तरीके से जीना पसंद करते हैं तो आपको भी ये स्टेटस बहुत पसंद आएंगे। जैसे “अगर तुम मुझे पसंद करते हो तो अपना हाथ उठाओ, और नहीं तो अपना स्टैण्डर्ड उठाओ” इसमें सीधा सीधा आप मेरे साथ है या मुझे नीचे वाला ऐटिटूड साफ़ दिखता है।
हालाँकि हो सकता है कि बहुत से लोगों को ये पसंद न आये पर फिर भी नौजावानों को या ज्यादा पसंद आता है। साथ ही इंसान जितना अकेला होता है उतना ही खुश होता है कह कर उसके अकेलेपन को उसकी ताकत बताई है क्योंकि इंसान अकेला हो सकता है पर जरुरी नहीं कि वह कमजोर भी हो।
इंसान जितना अकेला होता है उतना खुश होता है।
अगर तुम मुझे पसंद करते हो तो अपना हाथ उठाओ,
और नहीं तो अपना स्टैण्डर्ड उठाओ
खुद के लिए भी सोचा करो जनाब, क्योंकि हैसियत के इस दौर में खैरियत कोई नही पूछता
My life my rules my attitude my style
वास्तव में सही कहें तो My life my rules my attitude my style के बिना My life my rules पूरा ही नहीं होता है इसलिए हम ये चाहते हैं कि My life my rules में my attitude my style को भी हम शामिल कर लें। अगर आपका किसी भी सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अकाउंट है और आप उसमें My life my rules का तड़का लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको my life my rules my attitude my style bio में my life my rules my attitude my style name देना होगा और कुछ my life my rules status in hindi में वहां पर पोस्ट करना होगा। तभी सही मायनो में हमारा अकाउंट लोगों को my life my rules टाइप का लगेगा और हमें इसकी ख़ुशी होगी।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया जिनकी
हमको छूने तक की औकात नहीं होती
काम कुछ ऐसा करो कि लोग तुम्हे फेसबुक पर नहीं बल्कि गूगल पर सर्च करें
नहीं चाहिए जो मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं
कमियां तो बहुत है मुझमें पर कोई निकाल के तो देखे
My life my rules status
माय लाइफ माय रूल्स के स्टेटस ज्यादातर ऐटिटूड वाले होते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं। इस तरह के स्टेटस लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर लगाते रहते हैं। आप भी हमारे इस पोस्ट से अपने पसंद के कोट्स को पसंद करके अपने व्हाट्सएप्प या इंस्टाग्राम अकाउंट में लगा सकते हैं।
ऐसे स्टेटस जो कि आपकी पाजिटिविटी बढ़ाते हों जो आपके अंदर की भावना को खुल कर बताते हों और कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते हों ऐसे स्टेटस हमें जरूर लगाने चाहिए।
सम्मान और इज़्ज़त उन्ही से बांटो
जिनसे वापसी की उम्मीद हो
जब आप से कोई कहे कि आपकी लिखावट ख़राब है तब आप उन्हें ये कह सकते हैं। यह आपका बिंदास चेहरा दिखाता हैं जिसमें आपको किसी और की न तो फिक्र है और न ही परवाह।
मेरी लिखावट खराब नहीं है, बल्कि मेरे पास मेरा फॉण्ट है।
मुझे पता है कि मैं कमाल का हूं, इसलिए मुझे आपकी राय की परवाह नहीं है
बहुत मोहब्बत थी आपसे ,
थी का मतलब तो जानते हो ना
My life my rules my attitude girl
आजकल लड़कियों में माय लाइफ माय रूल्स का ट्रेंड चल रहा है हर कोई इसी तरह का स्टेटस अपने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर डालकर अपने my attitude को दिखाया जा रहा है और अगर आप भी इनमें से हैं तो आपके लिए भी इस पेज में बहुत कुछ है वास्तव में attitude पर स्टेटस लोगों को बहुत कूल लगता है और लोग इसके दीवाने होते हैं। उनकी इस दीवानगी को देखते हुए हम भी लेटेस्ट My life my rules my attitude girl लाये हैं।
औकात रखो उतनी की हमारी बराबरी कर सको
वरना हमसे जलने वाले तो लाखों पड़े हैं
मैं चुप हूँ किसी वजह से ,
जिस दिन बरस जाऊंगा
तरस नहीं खाऊंगा
मैं बुरा नहीं हूँ
बस आपके मतलब का नहीं हूँ
My life my rules my style
एक ही तो शौक है मेरा खुद को तबाह कर लूँ
बेमतलब की जिंदगी का किस्सा ही ख़तम
अब जैसी दुनिया वैसे ही हम
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ फिर मैंने अपने आप को ZOOM करके देखा
फिर मुझे पता लगा कि मैं बहोत ज्यादा अच्छी हुँ
My life my rules images for whatsapp
व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के लिए हमने अपने पोस्ट में कुछ इमेज भी पब्लिश की है। आप चाहे तो इन इमेज को डाउनलोड करके भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पब्लिश कर सकते हैं। इमेज पर लोगों की नजर जल्दी पड़ती है और उनका रिएक्शन जल्दी मिलता है।
कहते हैं कि इमेज झूठ नहीं बोलती तो अगर कोई इमेज आपके मन के भावों को सही से व्यक्त करती है तो आप उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अवश्य पोस्ट करें।

जिंदगी का असली मजा तो तब आता है,
जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।।
बस जलने वालों की दुआ से ही बरकत है
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते।।
इंसान जितना अकेला होता है उतना ही खुश रहता है
My life My rules my Attitude Quotes
My life My rules और उस पर हमारा my Attitude कतई जहर हा हा मैं मजाक कर रही हूँ वास्तव में ये बिलकुल सही है और ऐसा होना भी चाहिए। आखिर जब जिंदगी हमारी है तो Attitude भी हमारा ही होगा। और अगर हमारे Attitude को देख कर कोई जलता है तो जले इसके लिए हम क्या ही कर सकते हैं। अगर कोई जलता है तो हम उसको My life My rules my Attitude Quotes से और जलाते हैं।
मेरे पास किसी से नफरत करने का समय नहीं है।
मैं या तो तुमसे प्यार करता हूँ, या मैं बिल्कुल परवाह नहीं करता।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया ,
जिनकी हमको छूने तक की औकात नहीं होती।।
खुद के लिए भी सोचा करो जनाब,
क्योंकि हैसियत के दौर में खैरियत कोई नहीं पूछता।।
My Life My Rules Bio For Instagram
वास्तव में “my life my rules” का मतलब होता है “this is my life so I get to do what I want” यानी “ये मेरी जिंदगी है और मैं जो चाहूंगा वो करूँगा” . हालाँकि बहुत से लोग इसको rude भी मान सकते हैं पर ऐसा नहीं है अगर आप पोस्टिव ढंग से सोचें तो “मैं अपने जीवन का जिम्मेदार खुद हूँ” इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसलिए इसी तरह के बहुत से कैप्शन और इमेज हम आपके इंस्टाग्राम के लिए लाये हैं।
अपनी औकात में रहना सीख बेटा,
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.
बहुत बुरा हूँ साहब
आप जैसे अच्छों से भगवान बचाए।।
मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.
चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को..
संभालने की भी एक हद होती हैं
प्यार में सिर्फ पर्सनालिटी ही नहीं देखी है
बल्कि पर्स भी देखा जाता है
रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती..
जिंदगी को बदलने के लिये ,एक स्टेटस काफी है
अंजाम की परवाह होती तो हम मोहब्बत करना छोड़ देते
मोहब्बत में तो जिद्द होती है और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम।
लौटकर आया हूँ फिर से मैदान मै अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है।
मंजिलों से कह दो पहुंच रहे हैं हम,
थोड़ा सबर रख चल पड़े हैं हम
खुश रहना है उनके लिए,
जो मुझे खुश देखना नहीं चाहते
बस जलने वालों की दुआ से ही बरकत है
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते
ये मेरा रवैया नहीं है !! ये मेरा व्यक्तित्व है
जिसे आप संभाल नहीं सकते हैं!
सरल बनो स्मार्ट नहीं क्योंकि
हमें भगवान ने बनाया है किसी मोबाइल कंपनी ने नहीं
थोड़ी खुद्दारी भी लाजमी थी दोस्तों
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने भी छोड़ दिया
उदास नहीं होना कि मैं साथ हूँ,
सामने न सही तेरे आस पास हूँ
My life my rules dp
आजकल सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप्प में रोज अपनी डीपी बदलने का चलन है। बहुत सारी डीपी या कोट्स जो हमारे स्वतंत्र विचार और स्वछन्द स्वाभाव की बात करते हैं बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं।
जैसे “एक मैं क्यूट दूसरे मेरी डीपी क्यूट बाकी जमाना भूत”, “बेमतल की दुनिया का किस्सा ही ख़तम, अब जैसी दुनिया वैसे ही हम”, “खुश रहना है तो एक बात अपनी आदत में शुमार कर लो , न मिले कोई अपने जैसा तो खुद से प्यार कर लो”
ये सभी कोट्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं। क्योंकि ये सभी दुनिया को छोड़ कर अपनी ख़ुशी की ही बात करते हैं और इसमें कोई बुराई भी नहीं है। क्योंकि जब तक आप खुद खुश नहीं रहेंगे औरों को खुश कैसे रखेंगे।

तेरी DP देख कर ज़माना रुक जाता है पर मेरी DP देखकर ज़माना झुक जाता है.
खुश रहना है तो एक बात अपनी आदत में शुमार कर लो ,
न मिले कोई अपने जैसा तो खुद से प्यार कर लो
मुझे रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं ,
मेरी लाइफ मेरी मर्जी से चलती है किसी दूसरे की सोच से नहीं
यह मेरा जीवन है इसलिए अपनी नाक को इससे बाहर रखो
जो आदमी लिमिट में रहता हैं, वो ज़िन्दगी भर लिमिट में ही रह जाता हैं
जैसा तुम सोचते हो वैसे हम नहीं
और जैसे हम है वैसा तुम सोच नहीं सकते
मेरा रवैया इस बात पर आधारित है कि आप मेरे साथ कैसा व्यवहार करते हैं
टारगेट सेट करना ही बड़ी बात नहीं है तुम्हे एक्शन भी लेना होगा
Oye Hero सुन जितनी तेरी Style नवाबी है उतने ही मेरे गाल गुलाबी है
सरल बनो स्मार्ट नहीं
हमें भगवान ने बनाया है किसी मोबाइल कंपनी ने नहीं
my life my rules images girl
my life my rules images girl hindi एक तरह से लड़कियों के लिए ऐटिटूड स्टेटस भी है और ये लड़कियों को पसंद भी बहुत आते हैं। इसमें बहुत सारी ऐसी बातें जैसे अपने लिए खुद ही ताली बजायें या अपना जीवन अपनी ही शर्तों पर जिये ऐसे स्टेटस आपको स्वतंत्र रूप से जीने की प्रेरणा देते हैं जो कि मेरे हिसाब से सही भी हैं।
माय लाइफ माय रूल्स फोटो

अपने लिए ताली बजाएं क्योंकि बहुत सारे लोग हैं
आप से नफरत करने के लिए आपके पीछे तैयार बैठे हैं
डर हमेशा आपको कैदी बना कर रखेगा,
जबकि खुले विचार आपको बादशाह बनाके रखेंगे
जीवन में सबसे अच्छी फीलिंग तब होती है ,
जब आप अपना जीवन अपनी शर्तों पर जिए
एक बार जब आप अपनी खामियों को स्वीकार कर लेते हैं,
कोई भी आपके खिलाफ उनका इस्तेमाल नहीं कर सकता
मंजिलों से कह दो पहुँच रहे हैं हम
जरा सबर करें , चल पड़े हैं हम
कभी आकर मेरे साथ थोड़ा वक्त गुजार,
जितना सुना है उतना बुरा भी नहीं हूँ मैं
बहुत लड़ा मैं तुमसे पर
तेरी यादों से हार गया
my life my rules thoughts
हर आदमी की बस इतनी सी इच्छा होती है कि वह अपना जीवन अपनी शर्तों पर या अपने नियम से जी सके। इसके लिए हम बहुत से my life my rules thoughts लेकर आये हैं। कोई भी आदमी कैसे जीवन जीना चाहता है ये उसके स्टेटस में दिखाई देता है। इसलिए जो आदमी अपना जीवन बिंदास ढंग से जीवन जीना चाहता है उनके लिए यहां पर बहुत कोट्स हैं।

जिस चीज़ को आप चाहते हैं उसमें असफल होना,
जिस चीज़ को आप नहीं चाहते उसमें सफल होने से बेहतर है।
लोगों से डरना छोड़ दो
इज़्ज़त ऊपरवाला देता है लोग नहीं
लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप ख़ुश हो या नहीं
उन्हें बस फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि
आप उन्हें खुश रखते हो या नहीं
ज़िंदगी में बहुत्त कष्ट है, फिर भी हम मस्त है !!
वही करो जी दिल कहे
अपनी जिंदगी पर सिर्फ अपना राज चलेगा
समय लोगों को नहीं बदलता है बल्कि
लोगों को वास्तविक रूप समय के साथ पता चलता है
जो वो नहीं सकता वो ही तो करके दिखाना है
ख़ामोशी से बना रहा हूँ अपनी पहचान,
आने वाला वक्त बताएगा मेरा नाम
ख़ामोशी से रहने का मिजाज है मेरा
इसे गरूर मत समझिए
बदला तो दुश्मन लेते हैं
हम तो माफ़ करके सीधा दिल से निकाल देते हैं
आदतों को सुधारने के अलावा आपको ,
कुछ और सुधारने की जरुरत नहीं
वो मुझे अच्छा या बुरा नहीं लगता ,
वो बस मुझे अपना सा लगता है
बहाने हमेशा रहेंगे मौके नहीं
तुझमें बात ही कुछ ऐसी है कि
दिल न दिया तो जान चली जाएगी
my life my rules my attitude dp
लोग आजकल कूल बहुत हैं और उन्हें अपना बिंदास ऐटिटूड बहुत पसंद हैं। यही चीज उनके डीपी में भी दिखती है। लोग आजकल सिर्फ कूल डीपी का ही इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। माय लाइफ माय रूल्स माय ऐटिटूड डीपी यही लोगों का आजकल का मंत्रा है और जो भी चीज या वस्तु उन्हें ऐसा करने से रोकती है वो चीज उन्हें बिलकुल नहीं भाती है।
मेरा जीवन
मेरे नियम
मेरा स्वभाव
मेरी गलतियाँ
तुम कौन हो
अकेला खुश हूँ परेशान न कर,
इश्क़ है तो इश्क़ कर एहसान न कर
जिनको मेरी कदर नहीं
मुझे भी उनकी फिक्र नहीं
वक्त वक्त की बात है
आज आपका है उड़ लीजिए
हमारा आएगा उड़ा देंगे
जैसे तुम सोचते हो वैसे हम नहीं है ,
और जैसे हम है वैसा तुम सोच नहीं सकते
हम वो हैं जो तुम कभी बन नहीं सकते
शतरंज में वजीर और जिदंगी में जमीर
अगर मर जाये तो साहेब बस खेल ख़त्म समझिए
वो समझे थे कि तमाशा होगा
मैंने चुप रहके बाजी ही पलट दी
अगर लगता है तुम्हें,
गलत हूँ मैं
तो सही हो तुम,
थोड़ा अलग हूँ मैं
मैं नफरत करूँ तुझसे,
इतनी औकात नहीं अब तेरी
तुम्हे जो अच्छा लगे वो करना
जिंदगी तुम्हारी है किसी के बाप की नहीं
बहुत बुरा हूँ साहब आप जैसे अच्छों से खुदा बचाए
कौन, कब, कहाँ, कैसे बदल गया,
मैंने सब हिसाब रखे हैं
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर
वो मुस्कुरा कर बोली और आता ही क्या है
इतने गौर से ना देख मेरी सादगी को ,
बिखरे हुए लोग अक्सर इसी हाल में होते हैं
तुम्हे जो अच्छा लगे वही करना
जिंदगी तुम्हारी है किसी के बाप की नहीं
My life my rules shayari
माय लाइफ माय रूल्स यही आजकल कूल ट्रेंड चल रहा है। वैसे अगर देखा जाय तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है आखिर खुद को खुश रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। इसलिए माय लाइफ माय रूल्स पर ढेरों शायरी आपके लिए लाये हैं जिसे आप अपने स्टेटस पर लगा कर औरों को बिना बताए बता सकते हैं कि आप भी माय लाइफ माय रूल्स में विश्वास करते हैं।
दफा करूँ ? गलियां दूँ , ? या शिकायत करूँ ,
तुम जहर लगे हो बताओ अब मैं क्या करू
तुम बिछड़ गए हम बिगड़ गए
बस कुछ देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा तो दौर आएगा
अब होती नहीं इश्क़ की गुलामी हमसे,
उससे कह दो जिसका होना है हो जाये
ये दुनिया अजीब है साहब,
उदास लोगों पर हंसती है और ,
खुश लोगों से जलती है
मत कर मेरे लफ़्ज़ों को देख कर मेरे किरदार का फैसला,
तेरा वजूद ख़त्म हो जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते
हम वही है बस ठिकाना बदल लिया,
तेरे दिल से निकल कर अब खुद में रहते हैं
अच्छे होते हैं हम जैसे बुरे लोग,
अपने सिवा किसी का बुरा नहीं सोचते
तुम जलन बरक़रार रखना
हम जलवे बरक़रार रखेंगे
ज्यादा इन्तजार करने की आदत नहीं हमें ,
मुहब्बत है तो पास में आओ नहीं तो भाड़ में जाओ
ये जो तुम इतनी प्यारी हो भाड़ में जाओ ,
कौन सी हमारी हो
सिक्का दोनों का होता है ,
हेड का भी और टेल का भी,
पर वक़्त सिर्फ उसी का आता है ,
जो पलट कर ऊपर आता है
समंदर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफ़ान
जमाना खिलाफ हो मुझसे क्या फर्क पड़ता है ,
मैं तो आज भी जिंदगी अपने अंदाज में जीता हूँ
बहुत ठोकरें खाकर समझदार हुआ हूँ ,
अब दिल की बातों को तवज्जो नहीं देता
शौक पूरे कर लो
जिंदगी तो खुद ही पूरो हो जाएगी एक दिन
मैंने खेल हमेशा खुद के दम पर खेला,
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले हैं
तो दोस्तों ये था आज का हमारा माय लाइफ माय रूल्स या मेरा जीवन मेरे नियम कोट्स कलेक्शन आपको कैसा लगा हमें अवश्य बताएगा। और अगर आपको हमारा ये कलेक्शन पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर शेयर अवश्य करियेगा।
See Also – Happy Birthday Bhabhi Quotes In Hindi With Images
See More – Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status
See more – I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image
See More – Galatfehmi Quotes aur Status Hindi me Misunderstanding Quotes Shayari