आई विल नेवर डिस्टर्ब यू अगेन कोट्स | I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image

I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Images – दोस्तों हम आपके लिए लाये हैं लेटेस्ट I Will Never Disturb You Again Quotes, Sorry i will never disturb you again, I promise i will never disturb you again quotes, आई विल नेवर डिस्टर्ब यू अगेन कोट्स, मैं तुम्हें फिर कभी परेशान नहीं करूँगा कोट्स तो अगर आपको किसी ने इग्नोर किया है तो उसे सेंड करें और भूल जाएं।

जिंदगी में प्यार, रिश्ते बहुत कुछ है या यूं कहें कि ये ही हमारी जिंदगी हैं पर कभी कभी आपको लगता है कि आप इस रिश्ते को जितना महत्व दे रहे हैं उतना दूसरा व्यक्ति नहीं दे रहा है। तो फिर आपको भी रुक जाना चाहिए देखना चाहिये कि अब क्या रास्ता है बात किया जाये, मामला सुलझाया जाये या फिर अपना रास्ता बिलकुल ही अलग कर लिया जाय।

जब आपका साथी आपकी बात सुनने को बिलकुल भी तैयार न हो या उनका लक्ष्य आपका रिश्ता न होकर कोई और व्यक्ति या कुछ और हो या आपका उस रिश्ते में रहना आपके आत्मसम्मान के खिलाफ हो जाये। तब सबसे अच्छा यही होता है कि अपने उस साथी को आप अपने जीवन का बुरा सपना समझे और उन्हें दोबारा बिलकुल भी कष्ट न दें और उनसे अलग हो जायें। और आपके लिए ही इस पोस्ट में हमने बहुत सारे I will never disturb you again कोट्स लाये हैं।

प्यार भी अजीब चीज है और जुदाई भी अजीब चीज है। यदि आप किसी को एकतरफा प्यार कर रहे हैं या किसी को हमेशा के लिए छोड़ने वाले हैं, तो उन्हें हमारा एक कोट्स भेजें और देखें कि क्या वे इस बार अपना मन बदलते हैं और आपको यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि “I will never disturb you again“। और हां, अगर आपको ये कोट्स पसंद आए हैं तो इन्हें अपने दोस्तों और खास दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है।

लेकिन अगर आप भाग्यशाली हैं तो आपअपनी पसंद की दोस्त को एक Shayari for beautiful girl in Hindi का उपयोग करके अपनी उन्हें को प्रभावित कर सकते हैं और यदि आप love quotes in Hindi चाहते हैं तो हमारे Emotional quotes in Hindi के संग्रह को आजमाएं।

सही ही कहा गया है कि “किसी को इतना भी इग्नोर न करो कि वो आपके बिना भी जीना सीख लें” ये I Will Never Disturb You Again Quotes Status है भी इसी लिए है कि अगर आपको हमे इग्नोर करेंगे तो अगले पल आप भी हमारे लिए नहीं हैं हमारे इस जीवन में।

Best I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Images

I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Images
I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Images

यदि आप किसी से आहत महसूस कर रहे हैं या यदि आपको लगता है कि उसका व्यवहार पहले जैसा नहीं है या वे आपकी परवाह करते हैं जैसे वे पहले करा करते थे। इसका सीधा सा अर्थ है कि अब उनकी जिंदगी में वैसा स्थान नहीं है जैसा पहले हुआ करता था। तो फिर आप अपने आप को तौल लें और अच्छा होगा कि समय रहते उनके रास्ते से ऐसे हट जायें जैसे आप उनको जानते ही नहीं हैं।

क्योंकि अगर किसी ख़ास व्यक्ति को आपकी जरुरत ही नहीं तो फिर आपको भी उनकी जरुरत नहीं होनी चाहिये भले ही वो आपको कितना भी प्यारा क्यों न हो। इसी चीज को I Will Never Disturb You Again कहा जाता है। और इस पोस्ट में हम कई तरह के I Will Never Disturb You Again Quotes Status आपके लिए पब्लिश कर रहे हैं। आप उन्हें देखें और जो भी कोट्स पसंद आये उसे अपनी दीवार पर लगा लें जिससे वो आपको समय समय पर आपको उदास होने से बचाएगा और आपको अपनी जिंदगी में आगे बढ़ायेगा।

किसी को इतना भी इग्नोर न करो कि
वक्त उसे आपके बगैर जीना सीखा दे

हर किसीके लिए वक्त है उसके पास बस एक मेरे लिए ही नहीं है।

फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में
कि मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।

जब कोई आपको देख कर अनदेखा करे तो समझ जाइए
की उसकी नजर आप पर ही है

मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते है।

हमें रोता देखकर वो ये कह कर चल दिए कि
रोता तो हर कोई है क्या हम सबके हो जाये।

एक बार मुझे अनदेखा करो, मै तुमको परेशान नहीं करूँगा

sorry i will never disturb you again quotes

sorry I will never disturb you again quotes do not just quote it is a promise to myself that you are losing your place in my life and I am not going to return to your life again.

It is a very positive approach that if somebody is giving you pain or hurting you again and again it means that he or she does not want you to in their life. Then what is the point to stretch the relationship? Leave this kind of relationship as soon as possible it is bad for you too.

Once you decide to move further in your life and leave everything else. Then things started getting easy and less painful.

कहने को तो हम उनके हैं
पर सिर्फ शब्दों में

Mujhe  Rango Se Vasta nahi
Me khush Hu Apni Berang
Zindagi Se

जिनका जिक्र नहीं करते उनकी
फिक्र क्या खाक करेंगे

कुछ लोग वहीं खड़े रह जाते हैं..
किसी के अलविदा कहने के बाद भी…

मांगना ही छोङ दिया हमने वक्त किसी से…
क्या पता उनके पास इंकार का भी वक्त ना हो,

यूँ तो मुझे किसी के भी छोड़ जाने का गम नहीं बस…
कोई ऐसा था जिससे ये उम्मीद नहीं थी…

एक दिन भी न निभा सकेंगे मेरा किरदार ,
वो लोग जो मुझे नसीहतें देते हैं हज़ार

once you feel you are avoided by someone, never disturb them again

जी हाँ आपको जब भी कभी लगे कि कोई आपको इग्नोर करने की कोशिश कर रहा है। इसका सीधा सा मतलब ये है कि उसकी जिंदगी में अब आप नहीं होने चाहिए। अब जब कोई आपको इतने सीधे से नकार दे तो आपको भी उसके फैसले और अपने आत्मसम्मान के लिए उसे हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए। इसमें ही दोनों की भलाई है। इसी के लिए सही ही कहा गया है कि once you feel you are avoided by someone, never disturb them again.

नाराज़ तो नहीं थे तेरे जाने से,
मगर हैरान थे कि तुमने मुड़ कर भी नहीं देखा !!

ज़िन्दगी गुज़रेगी कितनी कहानी ले के,
जमीं में दफ़न है यादों की निशानी ले के.

I Will Never Disturb You Again Quotes in Hindi
I Will Never Disturb You Again Quotes in Hindi

तेरी ज़िन्दगी में अपनी अहमियत खो दी हमने
शायद तुझे मुझसे बेहतर लोग मिल गए..

शर्म नहीं आती उदासी को भी अब…
मुद्दतों से मेरे घर की मेहमान बनी हुई हैं…

जब तक शांत हूँ शोर कर लो क्योंकि
जब मेरी बारी आएगी आवाज भी नहीं निकाल पाओगे

उसने कहा Ignore करके दिखा मुझे
मैं रिश्ता ही तोड़ आया

इग्नोर करने में और बिजी रहने में बहुत फर्क होता है दोस्त

रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा…बहुत काम आयेंगे हम।

किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती
क्योंकि जो दिल में होता है वह  कभी किस्मत में नहीं होता !

Sab Galtiya Meri Hai Me Manta Hu
Tu Galti Nahi Manega Me Janta Hu

Bewajah Muskarane Wale
Aksar Rone Ko Kandha Dhundte Hain

Avoid Me Once I Will Never Disturb You Again Quotes in Hindi
Avoid Me Once I Will Never Disturb You Again Quotes in Hindi

Tum Tum Hi Rahe
Kabhi Aap Na Ban Sake

Avoid me once I will never disturb you again meaning in hindi

This kind of behaviour makes you positive and keeps your self-respect intact. In any relationship keeping your self-respect is not bad rather than it should be your first priority to be in a relationship.

loving somebody and keeping your self-respect are two separate things. If you love somebody it doesn’t mean that he or she has a right to humiliate or avoid you.

If you feel this kind of thing in your relationship just leave that relationship. If they really love you then they surely come to you and if they are not coming to you it just means that they do not need you anymore.

Then leave them and never disturb them or it means that remove them from your life forever. This is the best way to deal with this kind of situation or people.

Jab Se Dukh Mere  Paas Agaya
Mujhe AkelaPan Raas Agaya

अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी

बहुत करीब से अनजान बन के निकलते हैं,
जो बहुत दूर से पहचान लिया करते थे…

हद थी एक जो पार हो गयी
मोहब्बत ऐसी  की हमने की ज़िंदगी ख़राब हो गयी

बेहद मुश्किल रहा तेरे गम को समेटना,
तुझे संभालते संभालते मैं खुद बिखर गया

किस्मत बुरी या हम बुरे ये फैसला ना हो सका
हम हर किसी के हो गए कोई हमारा ना हो सका

नज़र अंदाज तो कर रहे हो……
अंदाजा उस दिन का भी कर लो..
जब हम नजर नही आएंगे……

i will never disturb you again messages

ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है
कान लगा कर नहीं दिल लगा कर सुनो

जिस आईने में दिखती थीं खुशियाँ मुझे,
उसमे भी किसी ने पत्थर मार दिया।

मुझे सुकून चाहिए गहरा..
हां बिलकुल मौत जैसा…

do not disturb shayari in hindi

होने दो तमाशा ..मेरी भी ज़िन्दगी का,
 मैंने भी मेले में .. बहुत तालियाँ बजाई हैं

Log puchte he tum mohbbat ki bate kyo nahi krte
Mene kaha jo lafzo me bayan ho jaye ase mohbbat ham nahi krte

तासीर बन के दिल में उतर क्यों नहीं जाते
हद हो गई तो हद से गुज़र क्यों नहीं जाते

Uska Jana Aksar Dikhya Hai
Meri Khamoshi me

बड़ी हसरत थी कि तुम टूट कर चाहते
पर हम खुद ही टूट गए तुम्हे चाहते चाहते

क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है!

Disturb status in hindi

जो तेरा कुछ नही लगता,
वो तेरे बिना उदास रहता है।

झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए किसी भी हद्द तक..!
वह सिर्फ आपकी इज़्ज़त ही नहीं करते आपसे प्रेम भी करते हैं..!!

ये तेरा जिक्र है या कोई नशा है,
जब-जब होता है दिल बहक जाता है।

Kisi Ne Apna Thoda Sa Wakt Diya Tha Mujhe
Maine Aaj Tak Ishq Samajh Kar Sambhal Rakha Hai

इस बेचैन दिल का सुकून है तू
बस इतना जान ले मेरा जूनून है तू

इक छोटी सी ही तो हसरत है इस दिल ए नादान की,
कोई चाह ले इस कदर   कि खुद पर गुमान हो जाए…

Conclusion

Before saying that I Will Never Disturb You Again or feel sorry in your heart for anybody. Understand that you are alone not the first nor last who is feeling cheated or getting hurt.

You are not alone in this world if you lose somebody it just means that you lose that person only not the whole world. So don’t feel bad about your life and live your life as it comes to you

Friends thanks for reading me I will never disturb you again with quotes in Hindi with an image page. I hope you all like these quotes and statuses. Please share this page with your friend and family member.

Leave a Comment