Best 78 Love Quotes For Him Love Quotes For Her For Your Group
Hello Friends, everybody nowadays uses love quotes to express his or her feeling. Sometimes it shows your love, anger, or any other emotion. Today we are publishing more than 100 love quotes for him or love quotes for her. It means if you are a boy or girl and if you have a boyfriend or girlfriend in both cases you have some love quotes on this page that express your feeling or convey your emotions.

Love Quotes For Him
मोहब्ब्त…
एक अदा से शुरू एक अंदाज़ पे खत्म होती है…..
नज़र से शुरू हुईं मोहब्बत नज़रअंदाज़ पे खत्म होती है
सुना है तुम्हें सिलाई आती है,
फिर मेरा दिल क्यों उधेड़ देती हो तुम.?
बस यही सोच कर तुमसे मुहब्बत करते हैं हम
मेरा तो कोई नहीं है मगर तुम्हारा तो कोई हो…!
हम जिनकी एक ऊंगली पकड़ने के लिए तरसे है,
वो चूड़ी वाले को अपना, पूरा हाथ थमा देती है
अगर मिलती मुझको दो दिन की बादशाही साहेब
तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई…
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो क़यामत होती !!
ये सर्दी चाय से नहीं जाने वाली
इस बार तुम्हे करीब आना होगा..
जो मिल कर मिला नही करते..
उनको खो कर ही पाया जाता है…
तुम्हारी तस्वीर नहीं देख पाऊंगा,
मम्मी ने चांद देखने से मना किया है मुझे
अब शिकायतें करना छोड़ दिया – खैर खुश तो मैं भी नहीं हूं ,
अब शौक नहीं है खुद को साबित करने का – जो तुम समझो मैं वही हूं
मोहब्ब्त उसी से करिएगा साहब
जिससे आप उम्रभर झगड़ भी सके और लिपट कर रो भी सके….
मोहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहेंगे…
बेमिसाल सी सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए
नज़रिया बदल के देख, हर तरफ नज़राने मिलेंगे ..
ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे !
हमने भी मुआवज़े की अर्ज़ी डाली है !
उनकी यादों की बारिश ने काफ़ी नुकसान पहुंचाया है!!
हम ख़ुद बताएंगे तुम्हें अपनी बुराइयाँ , . .
वो इसलिए कि लोग तुम्हें कम बताएंगे
बड़ी छोटी से लिस्ट बनाई है अपनी,
ख्वाहिशों की…
पहले पेज में तुम्हे लिखा आखिर में भी,
तेरा ज़िक्र है..
तसल्ली के सिवा और दे भी क्या सकता हूँ गर
तुम कह दो मुस्कुरा के जाना, तो मर भी सकता हूँ..!
ये आईने जो तुम्हें कम पसंद करते हैं,
इनको है खबर,तुम्हें हम पसंद करते हैं…
तुम नजर अंदाज करके थक जाओगे……….
हम नज़रों में बसाकर इंतजार करेंगे……….
सीख लो अब आंखों से मुस्कुराना क्योंकि, .
होठों की मुस्कान तो मास्क ने छुपा ली…!!!
प्यार करने की ख़्वाहिश अब किसे है…….
एक बार मरना था सो तुम पर मर गए…..
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नही है
ये दिल उसका है अपना होता तो बात और होती..!!
मिलावट है तेरे हुस्न में “इत्र”और “शराब” की,…..
तभी मैं थोड़ा महका हूं;…..थोड़ा सा बहका हूं….
Love quotes for him in Hindi
मुझको मालूम नहीं…. हुस़्न की तारीफ….!!
मेरी नज़रों में….!! हसीन वो’ है, जो तुम जैसा हो, !!
खरीद लूंगा मोहब्बत को एक दिन,
अभी कर रहा हूँ इंतजाम दौलत का।
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.
कौन कहता है कि प्यार मत करना . .
बस एक तीर से दो दो शिकार मत करना
तुम्हारे बाद चश्मा भी साफ करने का नहीं सोचा मैंने
तुम्हारे बाद अच्छा देखने की चाहत ही नहीं रही
इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं,
सबके दिल से उतर गया हूँ मैं।
बदनामी का डर हो तो मोहब्बत छोड़ दें…
इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे
किसी से कोई शिकायत नहीं है मुझे ,
जो होना चाहिए था वो हो रहा है मेरे साथ
कसम से इरादा सिर्फ दोस्ती का था
पता नहीं कमबख्तये मोहब्ब्त कैसे हो गई
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो.
अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे …
बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…
मुझे जन्नत नहीं चाहिए क्योंकि मुझे तुम मिल गयी हो.
मुझे सपने नहीं चाहियें क्योंकि तुम ही मेरा सपना हो!
Short love quotes for him
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे
बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,
तू सिर्फ कीमत तो बता अपने मुस्कराने की
करीब आने से चलता है शख़्सियत का पता…!!
जमीं से तो चांद जरा सा दिखाई देता है….!!
Love quotes for him long distance
सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।
रूठने का हक है तुझे ,पर वजह बताया कर…!!
ख़फ़ा होना गलत नही ,तू खता बताया कर…!!!!
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.
कुछ को तो बीमारी से भी मरना है
हर कोई तुम पर मर नही सकता
निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा
एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही.
Short love quotes for him from the heart
मेरी ख्वाहिशें हजारों है..
लेकिन जरुरत सिर्फ तुम.
अगर हो तेरी इजाजत तो मांग ले खुदा से तुमको,
सुना है दिल से मांगी गई दुआ कभी बेकार नही जाती…
ख़ुदकुशी हराम है साहब.
मेरी मानो तो इश्क़ कर लो.
मसरूफ रहने का अंदाज तुम्हे तन्हा न कर दे ये दोस्त,
रिस्ते फुरसत के नहीं तबज्जो के ही मोहताज़ होते हैं।….
अंग्रेजी की किताब बन गए हो तुम,
पसंद तो बहुत आते हो पर समझ नहीं आते.

मेरी गलती में छिपा है मेरा इंसान होना,
जो गलती ना करे कोई फरिश्ता होगा
इज़हार ए इश्क़ करू या पूछ लू तबियत उनकी,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है
Deep love quotes for him
सुना है बारिशो में दुआ क़बूल होती है,
अगर हो इज्जाजत तो मांग ले तुम्हे
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई है उनका मुस्कुराना अभी बाकी है
दिल की ख्वाहिश बस इतनी सी है मेरी…!
तुमसे मुलाकात हो अंजाम कुछ भी हो…!!
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे
कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे..!!

गर्दिश भी है लाचारी भी
और उस पर खुद्दारी भी
कैसे कर लेते हो यार ?
इश्क भी, दुनियादारी भी
Cute love quotes for him
वो छत पर आई
और शाम में इश्क घुल गया
तलब तो तेरी इन आँखों को है
हम तो तेरी यादों मे भी जी लेंगें
काश…
गिरफ्तारी तेरी नजरो मे होती,,,
तो हम दिल को उम्र कैद की सज़ा दिलवा देते…!
किन लफ्ज़ों में लिखू में अपने इतंजार को..
बेजुबां सा इश्क़ खामोशी से ढुँढता है तुम्हे..
कुछ लिखना हमने अब कम कर दिया,
यू समझ लो जिंदगी शिकायत करना बंद कर दिया
माना उदासियों में हूँ इन दिनों…
फिर भी तुम्हें सोचकर मुस्कुरा देता हूँ…
Mad love quotes for him
आधे से कुछ ज्यादा…. पूरे से कम….
कुछ ज़िन्दगी…. कुछ गम….
कुछ इश्क़…. कुछ हम…
कैसे सीने से लगाऊँ किसी और के हो तुम,,
मेरे होते तो बताते मोहब्बत किसको कहते हैं.,।
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तर्जुबे देके जाती है।
जिंदा रहने के लिए बस दो चीज काफी है
एक जिद्दी अरमान और दूसरा सच्चा दिल
चौराहे पर खड़ी ज़िंदगी नज़रें दौड़ाती है,
काश कोई बोर्ड दिख जाये जिस पर लिखा हो सुकून, 0 कि.मी…!
Love quotes for her in Hindi
मैं अब जीत भी जाऊ तो दिल खुश नहीं रहता,
जिस शख्स को हारा है वो अनमोल बहुत था।।
शाम की चाय, शायरी, और तुम्हारी यादें
क्या खुशनुमा माहौल होता ना
तेरे चले जाने का गम तो है,,पर सुकून भी ..
दिल अन्धा हो चला था तेरे दिखावे को नजरन्दाज करते करते।।
तेरी मासूमियत से हम मत कहा गए …
वरना तेरी मोहब्बत के लिए दिल ने आवाज़ उठायी थी।।।
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा
Love quotes for her smile
क़रीब आओगे तो शायद हमें समझ लोंगे..
ये दुनिया तो केवल फैसले बढ़ाती हैं…
बारिश की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर…
आज फिर भींग बैठे तुम्हें पाने की चाहत में…
तुम गुज़ार ही लोगे ज़िन्दगी, हर फन में माहिर हो…!!!
पर मुझे तो कुछ भी नहीं आता, तुम्हे चाहने के सिवा…!!!
See More – Sandeep Maheshwari quotes for students
See Also – Best 101 Shayari for beautiful girl in Hindi
See Also – Chanakya Quotes in Hindi with Images on Life Niti Motivation Politics
See Also – This Too Shall Pass Quotes In Hindi Messages Status Shayari { यह भी गुजर जायेगा कोट्स हिंदी में }