Table of Contents
Best Quotes | Best Love Quotes | Short Love Quotes | Beautiful Love Quotes
दोस्तों, आज हम आपके लिए लाये हैं बहुत ही बेहतरीन Short Love Quotes का कलेक्शन जो मुझे उम्मीद है कि आप सभी को बहुत पसंद आएगा। आज कल के व्हाट्सएप के ज़माने में लोग लम्बी लम्बी चिठियाँ नहीं लिखते , बड़ी बड़ी शायरी नहीं लिखते उन्हें तो बस Short Love Quotes भेजने और पढ़ने की आदत होती है इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं दे सारे Beautiful Love Quotes. तो आप इन कोट्स को एन्जॉय करिए और अपने ख़ास मित्रों को भी अवश्य भेजें।
दोस्तों कोट्स जैसे best quotes about life हमारी लाइफ में हमारे इमोशन को दिखाने के लिए सबसे आसान और प्रभावी तरीका है और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के आने के बाद ये तरीका बहुत ज्यादा लोगों तक आपकी बात भी पहुंचा देता है और कभी कभी आपको वायरल भी कर देता है।
इससे होता ये है कि जिस तक आप अपनी बात पहुँचाना चाह रहे थे या उसे romantic love quotes, feeling love quotes, emotional love quotes भेजना चाह रहे थे उस तक आपकी बात सोशल मीडिया के माध्यम से अपने आप पहुँच जाती है।
best quotes for Instagram पर आज कल भारत में सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया है और आप इस पर आप जो भी पोस्ट करते हैं वो इमेज के साथ होता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा पढ़ी जाती है और प्यार एक खूबसूरत एहसास है और अगर आप अपने प्यार के बारे में कोई अच्छा सा कोट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं दोस्तों के साथ साथ कभी कभी रिश्तेदार भी आपके कोट्स की तारीफ करते हैं आपकी भावनाओं की और आपके व्यक्त करने के अंदाज की बहुत तारीफ करते हैं।
सच्चा प्यार हर डर दूर कर देता है
खुद को गलत भी सही इंसान ही मान सकता है
हाँ बहुत चाहते हैं तुझे पर,
तू भी चाहे हमें ऐसी तो कोई शर्त नहीं

मिलने की ख्वाहिश है न दिल को तुमसे
भाग के आ जाओ न मिलने हमसे
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर कि
तेरे नाम का भी कोई मिल जाये तो दिल धड़क जाता है
कहाँ जायेंगे हम तुझे छोड़ कर
यहां रात नहीं गुजरती जिंदगी क्या गुजरेगी
मेरे दिल को तुम ही रख लो न
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी
सितम सारे हमारे छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करो
बेहिसाब हसरतें न पालिए
जो मिला है उसे सम्भालिए
न जाहिर हुई तुमसे न बयान हुई हमसे
ये सुलझी हुई मुहब्बत कुछ उलझी रह गयी
पुरानी होकर भी ख़ास होती जा रही है
मुहब्बत बेशर्म है जनाब बेहिसाब होती जा रही है
मुझे समझने के लिए
आपका समझदार होना जरुरी है
जरूर कुछ बनाएगी जिंदगी हमको
कदम कदम पे इम्तिहान लेती है
क्यों किसी पर जान लुटा देते हैं लोग
मुझे ये मालूम हुआ तेरे आने के बाद
उसकी एक मुस्कान पर हम होश गवां बैठे
हम होश में आने वाले ही थे कि वो फिर से मुस्करा बैठे
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो
वो इश्क ही क्या जिसमें बवाल न हो
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
तुझे देखकर देखूँ और कहीं, मेरे पास वो नजर नहीं.



Style तो Main शौंक Ke लिए ही मारती हुँ,
जमाने Ke लिए तो मेरी नशीली_आँखों Ke इशारे ही काफी Hain
Warna hum bhi aadmi the kam k……👨👩👧
याद फिर आ गया है बिखरना दिल का।
“अश्क़” गिरता है तो…”दामन” को…”जला” देता है……
पहले सावन का मेरा सोमवार हो गया….!!!!
रुख से पर्दा हटाओ ऐ जाने-हया , आज दिल को तबाह करने दो…
थोड़ी सी जी कर देखो पूरी समझ में आ जाएगी !!
See Also – शिल्पा शुक्ला का जीवनी बायोग्राफी विकी | Shilpa Shukla Biography In Hindi Wiki
See Also – Osho quotes on mind in Hindi osho ke vichar hindi mein {ओशो के विचार हिंदी में}
see Also – Zakir Khan Shayari – Best Collection Ever
See Also – 1000 Life Quotes in Hindi for you 2021
See Also – (महिलाओं के लिए कोट्स) women quotes in hindi respect women quotes status sms thoughts Images
See Also – Best 101 Shayari for beautiful girl in Hindi for 2021 खूबसूरती पर शायरियां