Best 53 WhatsApp Status For Girls in Hindi
आज के इस पोस्ट में हम Best Whatsapp Status दे रहे हैं और वो भी विशेष रूप से Girls Whatsapp status जिसमें हम आपके लिए लाये हैं बेहतरीन Shayari Stats for Girls in Hindi, Attitude status for Girls. इनमें से हमने बहुत चुनकर ये पोस्ट आपके लिए बनाया है। इसलिए आपको अगर ये पोस्ट पसंद आता है तो यहाँ पर कमेंट करें और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर अवश्य करें।
वास्तव में आपका स्टेटस है क्या वो बस अपने बारे में अपने व्यक्तित्व बताने का और आप अपने बारे में लोगों को क्या बताते हैं उसी का जरिया है। मतलब जब आप कोई स्टेटस लगाते हैं तो आप बताते हैं कि इस तरह का कंटेंट आप एन्जॉय करते हैं और इसी तरह की चीजे आपको पसंद आती हैं।
इसलिए अगर आप कोई भी कंटेंट अपने स्टेटस में लगाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि लोग यही मानेगे कि आपको ऐसी ही चीजें पसंद हैं। लोग यहीं धोखा खा जाते हैं और कोई भी पोस्ट या वीडियो अच्छा लगता है तो वो उसे तुरंत ही स्टेटस में लगा लेते हैं बिना ये सोचे कि लोग भी आपके बारे में फिर इसी प्रकार की धारणा बना लेंगे।
आज के हमारे इस पोस्ट में आपके लिए Shayari Status, Jokes Status, Attitude Status, Funny status सभी कुछ हैं और अगर आप पूरा पोस्ट पढ़ेंगे तो हमें लगता है आपके लिए कुछ न कुछ स्टेटस तो ऐसे मिल ही जाएंगे जिनको पढ़ कर आपको लगेगा जैसे वो आपके लिए ही लिखे गए हैं और आपके मन के हालत को पूरा का पूरा स्टेटस में दाल दिया गया है तो बस उसको कॉपी करें और अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में डाल दें।
WhatsApp status for girl attitude in Hindi
व्हाट्सएप्प ने और इंस्टाग्राम ने सभी को अपना स्टेटस दिखाने की सुविधा दे रखी है उसे लोग कोट्स से या इमेज और कोट्स से दिखाते हैं यही एक ऐसी जगह है जहाँ पर आप कोई इमेज या कोट्स लगा सकते हैं और आपको कोई रोकने या टोकने वाला नहीं है। यानि कि ऑनलाइन यही आपका कोना है जहाँ आप अपनी मर्जी से कुछ भी स्टेटस लगा सकते हैं।
इस तरह के स्टेटस के लिए लड़किया ज्यादातर ऐटिटूड स्टेटस लगाना पसंद करती हैं इसलिए आज हम आपके लिए ढेर सारे स्टेटस लाये हैं जिसमें कुछ फनी स्टेटस भी हैं और कुछ ऐटिटूड स्टेटस हैं पर सभी पॉजिटिव ऐटिटूड वाले हैं और साफ़ स्टेटस हैं जिन्हे कोई भी देख ले उसको पसंद ही आयेगा।
Myself attitude shayari in hindi
जो सोच लिया वही करती हूं
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.!
आफत नहीं जो टल जाउँगी,
आदत हुँ लग जाऊँगी..!!
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख..!!
जो लडकियां ज्यादा नहीं मांगती
वो सब कुछ Deserve करती हैं.
Unique Status For Girls
व्हाट्सएप्प स्टेटस पर हमें वो स्टेटस नहीं लगाने चाहिए जो बहुत पॉपुलर हों और हर किसी के स्टेटस पर नजर आ रहे हों। हमें तो अपने व्हाट्सएप्प या इंस्टाग्राम में यूनिक स्टेटस लगाने चाहिए और अच्छे स्टेटस लगाने चाहिए जिससे लोग उन्हें देखने के लिए उत्सुकता से इन्तजार करें। इसलिए ही हम आपके लिए खूब सारे Unique Status For Girls लेकर आये हैं।
इस पोस्ट में ज्यादातर लड़कियों के लिए ऐटिटूड स्टेटस हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं इनकी ख़ास बात ये है कि ये काफी बिंदास टाइप के होते हैं। जैसे “ना सजा ना माफ़ी, जलने वालो के लिए अपनी सेल्फी ही काफी..!!”
यहां पर लोग बिना दुनिया की परवाह किये हर किसी को मुहतोड़ जवाब देने की बात करते हैं। जैसे अपने हिसाब से रहना वरना बेहिसाब मैं करना जानती हूँ। पर फिर भी किसी कोट में कोई अपशब्द या गाली का प्रयोग नहीं है। इसलिए ये व्हाट्सएप्प स्टेटस फॉर गर्ल्स सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं।
ये नए ज़माने के लोग या लड़किया काफी प्रोफेशनल हैं और ये अच्छी तरह से जानते हैं और मानते भी हैं कि जो फेमस है उसमें कुछ न कुछ बात तो होगी ही इसलिए अगर आप भी फेमस होना चाहते हो तो सबसे पहले अपने भीतर भी कोई बात बनाओ फिर आप फेमस तो खुद बा खुद हो जाओगे।
Myself Status in Hindi for girl
कोई हमें पहचान नहीं पाया
कुछ अंधे थे कुछ अँधेरे में थे
ना सजा ना माफ़ी,
जलने वालो के लिए अपनी सेल्फी ही काफी..!!
बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है
अपने हिसाब से रहना वरना
बेहिसाब करना मैं जानती हूँ
girls status in english

कोशिश सिर्फ इतनी सी है कि
कोई नाराज न हो हमसे
बाकी नजरअंदाज करने वालों से
तो हम नजर भी नहीं मिलाते
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें..!
ना लौटने की हिम्मत, ना सोचने की फुर्सत
बहुत दूर निकल आये है तुम्हे चाहते हुए
WhatsApp status for girl attitude in Hindi download
आजकल लड़कियों को attitude status बहुत पसं द आते हैं इसलिए हमने सोचा कि हम भी आपके लिए लेटेस्ट WhatsApp status for girl attitude in Hindi का कलेक्शन प्रिंट करें। जिससे आप उन कोट्स को अपने स्टेटस में लगा कर अपने ग्रुप में सबसे कूल बन जाएं।
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात है..!!
पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम…..
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी
क्यूट स्टेटस फॉर गर्ल इन हिंदी | Cute girl status in hindi 2 line
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है…
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है।
काबिल नहीं है तू मेरे वरना
मैं तेरे दिल में नहीं,तू मेरे Dil में होता..!
Cute Girl Status In Hindi 2 Line
फ़िलहाल फुर्सत नहीं है मुझे फुर्सत मिली
तो तुझे तेरी औकात दिखा देंगे
सही वक्त आने पर करवा देंगे औकात का ऐहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है…
सूरज की तरह रहो और जगमगाते रहो दुनिया को जलने दो.
इंस्टा स्टेटस फॉर गर्ल्स Insta Status For Girls
वैसे तो मैं बहुत Cool थी लेकिन ग्लोबल वार्मिंग ने मुझे Hot बना दिया.
जैसा तुम बनना चाहती हो वैसी बनो दुनिया जाए भाड़ में.
किसी का दिमाग चलता है
किसी का सिक्का चलता है
हमारा Attitude चलता है
Myself Shayari in Hindi
मतलब की जिंदगी का सिलसिला अब खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम
पल भर में ठंडा हो जाता है…!
तम्हारा गुस्सा बिल्कुल चाय सा है…!!
सुबह की ख़्वाहिशें शाम तक टाली हैं
कुछ इस तरह हमने ज़िंदगी सम्भाली है
WhatsApp status for girl attitude in Hindi
फकीराना सी तबियत है अपनी,
देख भर लेने को मुलाक़ात समझ लेते हैं…!!
गर्ल्स attitude status

तेरे इश्क का बुखार है मुझको…!
बस तुम्हें देखना ही मेरी दवाई है…!!
Royal attitude status in hindi for girl
तेरे इश्क का बुखार है मुझको…!
बस तुम्हें देखना ही मेरी दवाई है…!!
मैं थोड़ी सी फुलझड़ी क्या हुई
पूरा मोहल्ला ही माचिस हो गया
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख लो
या फिर अपनी औकात में रहना सीख लो
whatsapp status for girl attitude in hindi with emoji
मुझे वो लड़के बहुत पसंद हैं जिन्हें किरकेट बिलकुलै पसंद नहीं
हर बात का जवाब मुस्कुरा कर देना ही बेहतर है
क्योंकि हर किसी को थप्पड़ तो मार नहीं सकते
मेरी बुद्धिमानी के किस्से कोसों तक मशहूर थे
लेकिन फिर एक दिन मैं शादी कर बैठी
whatsapp status for girl attitude in hindi download
जब से लोगों की परवाह करनी छोड़ी है
तब से जिंदगी और खूबसूरत हो गयी है
क्यूट दिखना भी एक आर्ट है और ये
सिर्फ लड़कियों को आता है
मेरे गुस्से का असर क्या होगा
मुझे गुस्से में भी हंसी जाती है
खुद के बारे में शायरी attitude
ऐटिटूड तो बच्चे दिखाते हैं
हम तो लोगों को उनकी औकात दिखाते हैं
सारे जहान को छोड़, ये दिल सिर्फ
तुझसे मिलने को मचलता है…!!
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते हैं
मेरी तो स्माइल ही काफी है
सेल्फ लव कोट्स फॉर गर्ल
मोरे पिया मोसे बोलत नाहीं….
ब्लाक कर दिया..
ले अब दिखत भी नाहीं…
दिल के अरमान आंसूओं में बह गए…. हम इतने cute होकर भी तनहा रह गए
ख्याल रखा करो अपना , एक ही cartoon है मेरे पास
WhatsApp status for girl attitude in Hindi images

खुद के बारे में शायरी love
होगा तू सबसे बड़ा सौदागर
लेकिन मुझे खरीद सके ऐसी तेरी औकात नहीं
देख पागल मैं एक सवाल हूँ
जिसका कोई जवाब नहीं
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते हैं
प्यार तो खैर दूर की बात है
Self Love Status in Hindi
कोशिश सिर्फ इतनी है कि कोई नाराज न हो हमसे
बाकी नजरअंदाज करने वालों से तो नजरे हम भी नहीं मिलाते
हैसियत की बात मत कर पगले
मैं तो मच्छर भी AK47 से मारती हूँ
मुझे भले ही लाखों लोग देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोणों में एक होगा
best WhatsApp status for girl attitude
मैं बिंदास सी लड़की हूँ, अपनी नहीं सुनती हूँ
तो तुम्हारी क्या सुनुँगी
हैसियत की बात मत कर पगले
मैं तो मच्छर को भी AK47 से मारती हूँ
हर सीधे -साधे पति की एक अदद ‘Extra Affair’ की ख्वाहिश होती है परन्तु कुछ मेरी जैसी सीधी_साधी पत्नियाँ ये ख्वाहिश पूरी नहीं होने देती
😜
😜
😜
इंस्टा स्टेटस फॉर गर्ल्स
बड़ा मुश्किल है ऐसा बेवकूफ ढूंढना ।





पर यकीन मानो दुआ तक दिल से नहीं देते लोग..
हमसे बेईमानी कर ,बेईमान कर दिया।
best whatsapp status for girls
अपने प्रिंस के साथ चलेगी
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नहीं?
अरे इतनी ही फिक्र है मेरी तो मेरे होते क्यों नहीं
हर गलती सिर्फ Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है
myself status in hindi for girl

लोग जीना ही देर से शुरु करते हैं
How can you expect me to adjust yours
महत्वपूर्ण यह है कि आपकी सोच किस उम्र की है
जो इंसान का चेहरा नहीं, किरदार दिखा दे
मैं किसी को Block करके ऐसा फील करती हुँ
जैसे उसे धारा 302 के तहत उम्रकैद की सजा दे दी हो…!!!
आइना होती है यह जिंदगी
तु मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी
जिंदगी में कम-से-कम एक बार आप ऐसे इंसान से जरुर मिलते हैंं
जो सब कुछ बदल देता है
चंद सिक्कों में बिकता है यहां इंसान का जमीर
कौन कहता है मुल्क में मंहगाई बहुत है
जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाए
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं
कि मर-मर कर जिया जाए
जिसे बूँद की तलब हो उसे अगर समन्दर दोगे तो वो पगला ही जाएगा।
लोगों को औक़ात के हिसाब से प्यार दो!

मैं तेरी जिंदगी से चली जाऊं ये तेरी दुआ थी
और तेरी हर दुआ कबूल हो ये मेरी दुआ थी
ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,
हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे!!
कोई Boyfriend बन जाओ, मुझे भी अपने
Breakup की story सुनानी है…
तेरी मेरी लव स्टोरी ऐसी हो कि
ID तेरी हो और DP मेरी हो
आखिर गिरते हुए आँसुओ ने पूछ ही लिया….. . निकाल दिया न
मुझे जिसके लिए तू कुछ भी नही था…
देर कर दी जवाब में तुमने
अब किसी और की सवाल हुँ मैं

फिर उसकी sad शायरी पर
वाह,,,, वाह,, करूँ।!!
रोज रोते हुए कहती है जिंदगी मुझसे,
सिर्फ एक शख्स की खातिर मुझे बर्बाद ना कर……!!
पहले दरवाजा खटखटा कर भाग जाती थी
अब Whatsapp पर मैसेज करके Delete For Everyone कर देती हुँ
परेशानी वही, सोच नई
रिलेशनशिप स्टेटस- इतनी सिंगल हुँ कि
डिम्पल भी एक गाल पर बनते हैं
Whatsapp status for my newborn baby girl in Hindi
See More – women quotes in hindi
See Also – Quotes about school life in Hindi
See Also – I Will Never Disturb You Again Quotes