Funny Whatsapp Status for boys in Hindi
Funny Whatsapp Status for boys in Hindi – लड़को के जोक्स, उनकी बातें, उनके स्टेटस लड़कियों से काफी अलग होते हैं लड़कों के स्टेटस मोटिवेशनल या फनी ज्यादा होते हैं जबकि लड़कियों के स्टेटस इमोशनल ज्यादा होते हैं। इसलिए यहां लड़को के स्टेटस में हम आपके लिये Funny WhatsApp status in Hindi, Funny attitude status in Hindi for boy और Funny status in Hindi 2 line. अब आप इन स्टेटस को पढ़ें और कमेंट में जरूर बताएं कि आपको ये व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे लगे और अगर ये स्टेटस आपको अच्छे लगें तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
दोस्तों आपको अगर अपने ग्रुप का हीरो बनना है तो हमारे इस पोस्ट से Funny Whatsapp status लेकर अपने दांतों को भेज कर अपने ग्रुप के हीरो बन सकते हैं | आप यहाँ से Whatsapp Status Love या Whatsapp Status In Hindi Shayari या फिर Love status in hindi for boyfriend अपने अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं |
लड़कियों के व्हाट्सएप स्टेटस ज्यादातर या तो फनी होते हैं या फिर मोटिवेशनल होते हैं आज हम यहाँ पर आपके लिए फनी व्हाट्सप्प स्टेटस लेकर आये हैं जिससे जो भी एक बार आपका स्टेटस देख ले वो बार बार आपका स्टेटस देखने आये और और लोग को भी आपका स्टेटस शेयर करें।

Funny status in Hindi 2023
पहले सब्र का फल मीठा होता था,
लेकिन अब सब्र के फल की कहीं और शादी हो जाती है
दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और
phone की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ…
प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो
जो छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये
हर कामयाब स्टूडेंट के पीछे,
माँ की चप्पल का हाथ होता है !!
जीने का तरीका थोड़ा बदल लो
उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जिओ
आज तक समझ नहीं आया कि
जब लोग गुस्सा होते हैं तो खाना क्यों नहीं खाते
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन,
निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन
अपने दोस्तों की हमेशा सुनो
क्योंकि उनकी कोई नहीं सुनता
इतना मत अकड पगली जितना तेरी अकेली का वज़न है,
उतने रूपिए की Gold Flake तो रोज़ अपने दोस्तों को पिला दिया करते है.
हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने लीन हो गए कि
पता ही नहीं चला कि गोलगप्पे कब 10 के 3 हो गये
वो कहती है, लड़ने से ~मोहब्बत बढती है.
ये सुनते ही मैं उसके गाल पे थप्पड़ मार के भाग गया।
प्यार में इतनी भी चिपक के सेल्फी न लिया करो
कि Break Up के बाद Crop भी न कर सके।
बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है,
बस अंकल चलते चलते बहुत दुर चली गई मुझसे।
कभी कभी ट्रैफिक देखकर मन करता है,
मैं भी भल्लालदेव वाला रथ खरीद लूं।
घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है
और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में
बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक लड़की को panda बोल दिया,
फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में
चलो ये जन्म तो निकल गया ,
अगले जन्म में ज़रूर अच्छे कर्म करेंगे
अगर आप चाहते हो की कोई लड़की आपको मुड़ -मुड़ कर देखे
तो उसके पास से निकलते हुए उसे मोटी बोल दो
हर कामयाब स्टूडेंट के पीछे,
माँ की चप्पल का हाथ होता है !!
कुछ तो रहम कर मेरे दिल पर
दिल मेरा 1 GB का और यादें तेरी 32 GB की
किसी से बहस खत्म होने के बाद मुझे
सारे अच्छे अच्छे जवाब याद आते हैं
काश मैं गोलगप्पा होता
कम से कम लड़कियों के मुँह में पानी तो आता मुझे देख कर
जिसे तुम चाँद बुलाते हो
तारे दिखायेगी एक दिन
Funny status in Hindi 2023
लैला की शादी में लफड़ा हो गया
मजनू इतना नाचा कि लंगड़ा हो गया
सो जाओ वो बहुत बिजी है किसी और के साथ
दुश्मन इतने आसानी से नहीं बनते
बल्कि बहुत लोगों का भला करना पड़ता है
देख पगली नंबर मांगने वाला हर लड़का ठरकी नहीं होता
कुछ लड़कियों के पास भगवान का दिया
सब कुछ है सिवाय में मोबाइल नंबर के
हम वो हैं जो कभी नहीं सुधरेंगे ब्लॉक कीजिए या बर्दाश्त कीजिए
Funny WhatsApp status in Hindi
जिंदगी बहुत अच्छी है अगर
रिश्तेदार अपने काम से काम रखे तो
वो मोहब्बत कभी सच्ची नहीं होती
जिसमें आप कभी ब्लॉक न हुए हों
नखरे उतने ही दिखाओ जितने तुम्हारी शक्ल पर सूट करें
कोशिश सिर्फ इतनी सी है कि कोई नाराज न हो हमसे
बाकी नजरअंदाज करने वालों से हम नजरे भी नहीं मिलाते
हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं कि
जब तक मम्मी सुबह सुबह उठने के लिए न बोले
तब तक मजाल है जो हम आँख भी खोल दें
Funny attitude status in Hindi for boy
बचपन में मार के सुलाया जाता था
अब मार के उठाया जाता है
मैं फ्रिज में पड़ी हुई ताजा सब्जी
और तुम धूप में पड़े पिचके हुए टमाटर
कोई भी हमें पहचान नहीं पाया
कुछ अंधे थे और कुछ अँधेरे में थे
Funny status in Hindi for boy
तुम जो आये हो जिंदगी में
जिंदगी बकवास बन गयी
वो हर हफ्ते अपने आशिक बदल लेती है,
.
.
हम चपल भी खरीदें तो टूटने तक पहनते हैं।
बात उन्ही की होती है जिनमें कोई बात होती है
न हमें तुम सा , ना तुम्हें हम सा मिलेगा ,
तुम अनमोल ठहरे , हम नायाब
मेरी शाम ओर भी रंगीन हो जाती
अगर एक कप चाय तुम्हारे साथ हो जाती

कुछ तो कागजी कार्यवाही हो अपने इश्क़ की
वरना मामला जब अदालत में होगा तो सबूत क्या देंगे हम
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा….
उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से,
वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है
लोग दीवाने हैं बनावट के साहब,,
हम अपनी सादग़ी ले के कहां जाएं…
Funny status in Hindi 2 line
ले दे के वही शख़्स है शहर में अपना,
दुनिया कहीं उसको भी समझदार ना कर दे।।
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ
लक्ष्मी जी से सिर्फ एक ही प्रार्थना है
धन बरसे या न बरसे पर कोई गरीब रोटी को ना तरसे
अब हिचकियाँ आती हैं तो पानी पी लेते हैं
ये वहम छोड़ दिया कि कोई याद करता है
लड़कियों पर फनी स्टेटस
ज़रुरी नहीं इश्क का इजहार किया जाये
खामोशी से किसी की DP देखना भी इश्क है….
मेरी बुद्धिमानी के किस्से कोसों तक मशहूर थे
लेकिन फिर एक दिन मैं शादी कर बैठा
कुछ मुझ जैसे पापी तो व्रत सिर्फ
साबुदाना की खिचड़ी वास्ते राखे है
सोचता हूँ,
कि आज सारे प्रोग्राम रद्द कर दूं.
तुम्हें इतना चाहूं कि हद कर दूं….
आजकल की लडकियां हर दिन,,,
नहीं नहीं ,,,हर घंटे,,,
अपनी DP बदल लेती है, ° °
समझ नहीं आता की लड़की है या इच्छाधारी नागिन!!!!
हर बात पे शिकायत लाजमी नहीं …!
तुम्हारे हैं ये सोचकर भी कभी तसल्ली कर लो ..!!
सुनो ना यार कोई शादी ही कर लो प्लीज,
मन्ने पेट भर के गुलाब जामुन खाने का मन हो रहा है और वो भी फ्री में…
फेसबुक का सबसे बड़ा फायदा आप घर बैठे बैठे
अपनी सेटींग कर सकते है😝😝😝
हे भगवान उठा ले मुझे
ओर फेंक दे पडोसन कि बांहो मे 😜 😊😊😊
अच्छा ये बताओ ज़रा . . .
दो ऊँगली खड़ी करके फोटो खिचने से क्या मिलता है बे🤓🤓
बड़े सुकून से जी रही हूँ ग़ालिब
एक शक करने वाला ही दे दे मालिक
Funny attitude status in Hindi for boy
कुछ लड़कियों के पास….
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है…
सिवाय…. मेरे नम्बर के…
मौत और मुहब्बत तो यूं ही बदनाम है
असली दर्द तो स्लो इंटरनेट देता है
मटर पनीर समझ कर दोस्त बनाए थे ..
साले सब के सब टिंडे निकले..!!
लेटेस्ट व्हाट्सप्प के लिए फनी स्टेटस 2021
मुझे मोहब्बत में आरक्षण चाहिए
मैं शक्ल से पिछड़ा हूँ 😂
नफ़रत करते तो अहमियत बढ़ जाती उनकी,
मैंने माफ़ कर के उनको शर्मिंदा कर दिया……
मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़” करने वाले.
कोई हमारी मौत की “अफ़वाह” तो फैलाओ यारों
‘घर’ का ‘आईना’ भी…अब…’हक’ जता रहा है
‘ख़ुद’ तो ‘वैसा’ ही है..पर..मेरी ‘उम्र’ बता रहा है
मजेदार स्टेटस हिंदी में
वो कहने लगीं मुझसे कि बदल गए हो तुम
मैंने कहा सॉफ्टवेयर अपडेट हुआ है पगली 😂😂😂😂
इश्क की खूबसूरती वही है जो एकतरफा है.. – – –
दोतरफा होने पर तो कमबख्त शादी का बिगुल बज जाता है.
सुनो चिरकुटों जिंदगी बहुत कीमती है
इसे गर्लफ्रेंड खोजने में नष्ट मत करो
जिंदगी में इतना कुछ बुरा हो चुका है
कि अब कुछ बुरा हो जाये तो बुरा नहीं लगता
जिंदगी दिन प्रतिदिन मजदूर हुई जा रही है,
और लोग ‘इंजीनियर साहब’ कहके ताने दिए जा रहे हैं
यदि पैसे पेड़ पर मिलते तो लड़कियां
बंदरों से भी सेट हो जाती
बाॅयफ्रैड ढूंढने की उम्र में,
बिना कीड़े लगी गोभी ढूंढ रही हूँ..
यहां भारत की शानदार जीत के बाद माहौल गर्म है और
मेरी गर्लफ्रैंड को मेले बाबू ने थाना थाया नही थाया तो ट्यू नई थाया की पड़ी है 😏😂😂
जीता रहा मैं… दुनिया का कायदा नही देखा…
रिश्ता निभाया तो दिल से निभाया… कभी फायदा नही देखा…!!
See Also – Quotes About Love And Life | quotes about love and life and happiness
See More – सभी के लिए बहुत खूबसूरत शायरी और कोट्स हिंदी में
See More – अर्नब गोस्वामी का जीवनी बायोग्राफी विकी | Arnab Goswami Biography In Hindi Wiki
See More – (महिलाओं के लिए कोट्स) women quotes in hindi respect women quotes status sms thoughts Images
See More – Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status
See more – I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image
See More – Best 101 Shayari for beautiful girl in Hindi खूबसूरती पर शायरियां
See More – Best Emotional Quotes For Life