इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री 10 स्टार्स जिन्होंने अपने सिद्धांतों के लिए ठुकरा दिए करोड़ों के विज्ञापन
Photo Credit : filmcompanion
जॉन अब्राहम को कई बार तंबाकू व अल्कोहल कंपनियों से विज्ञापनों का ऑफ़र मिल चुका है,
Photo Credit : Times of India
लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों के ख़िलाफ़ जाकर वो विज्ञापन नहीं किए.
Photo Credit : wwmindia
साई पल्लवी - उन्हें एक फ़ेयरनेस क्रीम कंपनी के तरफ़ से दो करोड़ रुपए का ऑफ़र हुआ था,
Photo Credit : filmcompanion
लेकिन उन्होंने इस डील को ठुकरा दिया था. इस विषय पर एक्ट्रेस ने कहा था कि,
Photo Credit : tmdb
"ये भारतीय रंग है. अफ़्रिकियों का भी अपना रंग है और वे सुंदर हैं".
Photo Credit : Pinterest
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणदीप हुड्डा फ़ेयरनेस क्रीम के मोटी रकम वाले विज्ञापन को मना कर चुके हैं.
Photo Credit : pinkvilla
सुशांत सिंह राजपूत को फ़ेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों के लिए 15 करोड़ की डील ऑफ़र हुई थी,
Photo Credit : pinkvilla
लेकिन अपने नैतिक मूल्यों के आगे उन्होंने इस बड़ी राशी को तुच्छ समझा.
Photo Credit : pinkvilla
पुष्पा फ़िल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने तंबाकू कंपनी के विज्ञापन को ठुकरा दिया था.
Photo Credit : Youtube
इसके लिए अल्लू अर्जुन को एक मोटी रक़म ऑफ़र की गई थी.
Photo Credit : gqindia
रणबीर कपूर ने क़रीब 9 करोड़ की फ़ेयरनेस क्रीम के विज्ञापन की डील ठुकरा दी थी.
Photo Credit : theshillongtimes
करीना कपूर के पास एक पॉपुलर पोलट्री प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी से विज्ञापन के लिए
Photo Credit : The Economic Times
करोड़ों का ऑफ़र आया था, लेकिन करीना ने मना कर दिया था,
Photo Credit : Spotify
अमिताभ बच्चन को एक कार्यक्रम के दौरान एक छोटी स्कूली छात्रा से कहा कि वो
Photo Credit : amazon
इस कोल्ड ड्रिंक का प्रचार क्यों कहते हैं, जिसे हमारी टीचर ने ज़हर कहा है.
Photo Credit : hindustantimes
वो उस वक़्त उसका तुरंत जवाब तो नहीं दे पाए, लेकिन बाद में उन्होंने विज्ञापन करने से मना कर दिया
Photo Credit : economictimes
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी फ़ेरयनेस क्रीम के विज्ञापनों को करने से मना कर चुकी हैं,
Photo Credit : IMDB
क्योंकि उनका भी मानना है कि इस तरह प्रोडक्ट समाज में नस्लवाद को बढ़ावा देने का काम करते हैं.
Photo Credit : India Times
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को एक फ़ेयरनेस क्रीम कंपनी की तरफ़ से 2 करोड़ रुपए
Photo Credit : economictimes
की डील ऑफ़र हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने नैतिक मूल्यों के खिलाफ़ जाकर ये विज्ञापन नहीं किया.
Photo Credit : businessoffashion
Photo Credit : wallpapercave
More Stories