इश्क करने की इजाजत कभी ली नहीं जाती,
दिल पे कब्जे अक्सर निगाहो से कर लिये जाते है
न जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं
सुनो दिल धड़कने लगता है ख़यालों से ही,
ना जाने क्या हाल होगा
मुलाक़ातों में
एक सच्चा बॉयफ्रेंड कभी भी अपनी
गर्लफ्रेंड को हर्ट नहीं करता
पढ़ते रहते हैं कहीं तेरी ख़बर मिल जाये ,
लिखते रहते हैं कहीं तुम्हें ख़बर हो जाये !!
धड़कनो मे बसते है कुछ लोग.. जुबान पे नाम
लाना जरूरी नही होता..!!!
सौ बार जिस को देख के हैरान हो चुके
जी चाहता है फिर उसे इक बार देखना
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
धड़कनों में आते हैं
बदलाव अजीब से,
जब तुम गुजरते हो
कुछ मेरे करीब से…
तेरे इश्क में खुद को इस कदर भुला दिया,
किसी ने मुझसे मेरा नाम पूछा मैंने तेरा नाम बता दिया
मेरे इस दिल को रख लो ना
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी
ख्वाहिश ये है कि जब मैं
तुझे याद करूँ तू मुझे महसूस करे
हम भीग लिए इस बारिश में, इस उम्मीद के सहारे,
कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो!!
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई !
सुनो …
जिसकी फितरत थी
बगावत करना ,
हमने उस दिल पे
हुक़ूमत की है !!