सोलर रूफटॉप योजना क्या है और उसके बारे में सभी जानकारी Solar Rooftop Yojana Kya Hai

सोलर रूफटॉप योजना क्या है और सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कैसे करें [ Solar Rooftop Yojana Kya Hai, Solar Rooftop Calculator, Solar Rooftop Yojana Helpline Number ]

सोलर रूफटॉप योजना क्या है What is Solar Rooftop Yojana

भारत की सोलर रूफटॉप योजना में भारत सरकार द्वारा आपको अपने घर या ऑफिस में सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन करवाने पर सब्सिडी देने की योजना है। इस योजना के तहत लोगों को सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। भारत की सोलर रूफटॉप योजना, भारत की ऊर्जा की बढ़ती हुई जरूरतों को देखते हुए अन्य ऊर्जा स्रोत को प्रोत्साहित करने योजनाओं का हिस्सा कहा जा रहा है। इस योजना से लोगों में सोलर ऊर्जा के इस्तेमाल में जागरूकता आएगी और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे और हमारी परंपरागत ऊर्जा स्रोत पर निर्भरता कम होगी।

आजकल के समय में ऊर्जा की मांग बहुत ज्यादा है और निरंतर बढ़ ही रही है इसलिये जिसको हम अपने परंपरागत स्रोतों से पूरा करने में असमर्थ हैं इसलिए हमें नए नए ऊर्जा के स्रोतों की खोज हमेशा रहती है। इस दिशा में सरकार ने सोलर रूफटॉप योजना शुरू की है। जिससे परंपरागत स्रोतों पर दबाव भी कम होगा और इसको बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की सब्सिडी भी दे रही है।

सोलर रूफटॉप योजना की मुख्य बातें Highlights of Solar Rooftop Yojana

योजना का नामसोलर रूफटॉप योजना ( Solar Rooftop Scheme )
योजना का उद्देश्यऊर्जा के परंपरागत स्रोत पर भारत की निर्भरता कम करना
और सोलर ऊर्जा के उपकरणों और उपयोग को सब्सिडी के द्वारा बढ़ावा देना।
सोलर रूफटॉप योजना
3KW तक सब्सिडी
सोलर पैनल को इंस्टॉल करवाने पर होने वाले खर्च पर 40% तक सब्सिडी
सोलर रूफटॉप योजना
3KW+ – 10KW तक सब्सिडी
सोलर पैनल को इंस्टॉल करवाने पर होने वाले खर्च पर 20% तक सब्सिडी

सोलर रूफटॉप योजना में सब्सिडी Subsidy in Solar Rooftop Yojana

सोलर रूफटॉप योजना में सरकार द्वारा कार्यालय, कारखानों आदि की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा प्रदान कर रही है। इसमें कोई भी नागरिक अपनी छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते है जिसके पास सोलर पैनल लगवाने का स्थान हो । 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ती है। सोलर पैनल का लाभ 25 सालों तक उठाया जा सकता है। इसकी पूर्ण लागत का भुगतान 5-6 सालों में पूरा हो जाता है जिसके बाद 19-20 सालों तक इससे पैदा होने वाली बिजली का मुफ्त लाभ उठाया जा सकता है।

इस सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई है। इसमें 3KW तक के सोलर रूफटॉप पैनल को इंस्टॉल करवाने पर भारत सरकार द्वारा आपको होने वाले खर्च पर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। और 3KW के बाद 10KW तक के सोलर पैनल इंस्टालेशन पर होने वाले खर्च पर 20 प्रतिशत सब्सिडी आपको भारत सरकार द्वारा दी जाएगी। सोलर रूफटॉप योजना में सोलर पैनल को लगाने में सब्सिडी मिलने के बाद आपका जितना भी खर्चा होगा। उसका भुगतान आप आसानी से 5 से 6 साल में अदा कर देंगे। उसके बाद आप भी 19 से 20 साल मुफ्त बिजली का लाभ उठाएंगे।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना कैलकुलेटर ( Solar Rooftop Calculator )

अगर आप सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में अपने होने वाले खर्च को कैलकुलेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस प्रक्रिया का स्टेप बाई स्टेप पालन करें।

Step 1 सबसे पहले आपको solarrooftop.gov.in/rooftop_calculator पर जाना होगा.

Step 2 – सोलर रूफटॉप के लिए अपने बजट का कैलकुलेट आप तीन तरह से कर सकते हैं। इसमें आप Total Roof Top Area या Solar Panel Capacity you want to install या Your budget को सेलेक्ट करें।

Step – 3 % of Roof Top Area available में उपलब्ध सोलर रूफटॉप एरिया के बारे में जानकारी दें।

Step – 4 अब अपने राज्य को सेलेक्ट करें।

Step – 5 कस्टमर की केटेगरी में अपने केटेगरी सेलेक्ट करें।

Step 6 – अब आप अपनी एवरेज इलेक्ट्रिसिटी कॉस्ट भरें।

Step 7 अब कैलकुलेट बटन पर क्लिक करें।

Avatar

Apr 23 2022

film stars who turned down ad deals

Avatar

Apr 19 2022

Covid 19 News Covid cases in India

Avatar

Apr 18 2022

Indias Got Talent Season 9 Winner

Avatar

Apr 17 2022

Vedant Madhava तैराकी में कांस्य पदक

Avatar

Apr 16 2022

Hanuman Jayanti 2022 Pooja

Avatar

Apr 15 2022

Srinidhi Shetty Biography Net Worth

Avatar

Apr 14 2022

अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2022)

Avatar

Apr 13 2022

Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari

Avatar

Apr 11 2022

Munawar Farooqui GF शादी नेटवर्थ

Avatar

Apr 10 2022

Sonam Kapoor बायोग्राफी नेटवर्थ

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कैसे करें How to Apply for Solar Rooftop Subsidy Scheme

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना सभी के लिए है इसलिए अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में अप्लाई करने की प्रक्रिया नीचे लिखी गई है.

Step -1 सबसे पहले आपको solarrooftop.gov.in पर जाना होगा.

Step – 2 इसके बाद होम पेज पर सौर छत के लिए आवेदन पर क्लिक करना है.

Step – 3 अब अपने राज्य को सेलेक्ट करें।

Step – 4 अब आपको सोलर रूफटॉप का आवेदन खुल जाएगा, जिसमें सभी सूचनाएं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भरकर सबमीट करना है.

सोलर रूफटॉप योजना हेल्पलाइन नंबर ( Solar Rooftop Yojana Helpline Number )

सोलर रूफटॉप योजना के लिए अप्लाई करने में या फिर उसकी सब्सिडी के बारे में या सोलर रूफटॉप के लिए स्थान का चयन करने के बारे में या इस योजना को लेकर आप किसी प्रकार की समस्या में हैं तो आप इसकी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। इसका हेल्पलाइन नंबर या टोल फ्री नंबर – 1800-180-3333 है।

See Also – Pradhan Mantri Awas Yojana Apply online PMAY| प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में सब कुछ

See Also – प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना अप्लाई ऑनलाइन Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Hindi

See Also – Pradhan Mantri Digital Health Mission प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन और यूनीक हेल्थ कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

See Also – LIC kanyadan policy calculator 2021 hindi mein एलआईसी कन्यादान पालिसी LIC Policy Details

Leave a Comment