Vishwakarma Kausal Samman Yojana: इस बार भी मोदी सरकार कुछ ऐसी योजना लाई जिसके बारे में विपक्षी सरकार ने सोचा भी नहीं। इस बजट 2023 में मोदी ने शिल्पकारों और कामगारों के लिए नई योजना पीएम विकास योजना की शुरुआत की जिससे करोड़ो कामगारों को मदद दी जाएगी।
Vishwakarma Kausal Samman Yojana: इस बार का बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद में कारीगरों और शिल्पकारों (Artisans and Craftsmen) के लिए भी एक योजना की शुरुआत करने की घोषण करी। उन्होंने कहा कि देश के शिल्पकारों और कारीगरों ने आत्मनिर्भर भारत के लिए काम किया है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार पहली बार बढ़ई,लोहार,सुनार, मूर्तिकार और कुम्हार जैसे पारम्परिक कारीगारों के लिए नए सहायता पैकेज की शुरुआत की गयी यही और इस पैकेज का नाम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (Vishwakarma Kausal Samman Yojana) है।
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शॉर्ट फॉर्म में PM-VIKAS के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के माध्यम से पारंपरिक कारीगारों और शिल्पकारों को बड़े पैमाने पर आर्थिक तौर पर मदद देने का प्रावधान किया गया है। अब आइये जानते हैं कि विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ किन किन लोग को मिलेगा, कैसे मिलेगा और इसके लिए कारीगारों और शिल्पकारों को क्या करना होगा।
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए योग्यता (Vishwakarma Kausal Samman Yojana Eligible)
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत बढ़ई,लोहार,सुनार, मूर्तिकार और कुम्हार जैसे पारंपरिक कारीगारों और शिल्पकारों को ही सिर्फ इस योजना के लिए योग्य माना जायेगा। सूत्रों के अनुसार इस योजना को शीघ्र ही लागू किया जायेगा। ये योजना पारंपरिक कारीगारों और शिल्पकारों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है। इसमें उन्हें उनके कार्य को अच्छी ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता दोनों दिए जायेंगे।
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में क्या लाभ होगा
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत सरकार का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें बाजार में स्थिरता प्रदान करना है।
इस योजना में इनको लघु उद्योग की तरह ही मानकर उनको आर्थिक मदद देकर उनके व्यापार को भी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा इन लोगों को MSME श्रृंखला से जोड़ा जाएगा. जिन लोगों के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है, उन्हें पूंजी भी दिया जाएगा. साथ ही कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. इस तरह इस योजना की मदद से स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। और साथ ही देश में भी नए नए तरह के टैलेंट उभर कर आएंगे।
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में किन लोगों को ज्यादा लाभ होगा (PM-VIKAS Benefits)
जैसे ही इस योजना को लांच किया जायेगा आप इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। यह योजना सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, महिलाएं और कमजोर वर्ग को लाभ पहुंचाएगी। इस तरह ये योजना समाज के गरीब और निचले तबके के लोग को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने और उन्हें उनके काम की ही ट्रेनिंग देकर उन्हें और अच्छे दर्जे के कारीगार या शिल्पकार बनने में उनकी मदद करेगा।
Image Source – Dainik Bhaskar
See More – (महिलाओं के लिए कोट्स) women quotes in hindi respect women quotes status sms thoughts Images
See More – Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status
See more – I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image
See More – Best 101 Shayari for beautiful girl in Hindi खूबसूरती पर शायरियां
See More – Best Emotional Quotes For Life
See More – रिया चक्रवर्ती का जीवनी बायोग्राफी विकी | Rhea Chakraborty Biography In Hindi Wiki
See More – नोरा फतेही की जीवनी |Nora fatehi ki Jivani In Hindi-Nora Fatehi Biography
See More – कंगना रनौत का जीवनी बायोग्राफी विकी | Kangana Ranaut Biography In Hindi Wiki
See More – Karthi Biography in Hindi Wiki | कार्थी का जीवनी बायोग्राफी विकी
See More – अनुपमा परमेस्वरन का जीवनी बायोग्राफी विकी | Anupama Parameswaran Biography In Hindi Wiki