Table of Contents
Latest Collection of Holi Messages for Whatsapp DP and Profile Images
हमारी टीम ने इंटरनेट से होली के मैसेज और सन्देश आपके लिए खोजे और फिर उसमें से बेहतरीन मैसेज हम आपके लिए यहां पर पोस्ट कर रहे हैं। इन मैसेज को आप किसी को भेज सकते हैं या अपनी Whatsapp DP में लगा सकते हैं या Whatsapp Profile image में लगा सकते हैं या फेसबुक में अपनी प्रोफाइल में लगा सकते हैं।
उम्मीद है आपको हमारा ये प्रयास पसंद आएगा।
होली तो त्यौहार है मस्ती का उल्लास का , दोस्ती का और हंसी ख़ुशी का और इसी तरह हमारा ये पोस्ट भी आप की तरह मस्ती से भरा जिससे आपके होठों पर ये खूबसूरत सी मुस्कराहट छोड़ जाये ताकि आप दिन भर खुश रह सकें।
जहां तक होली या अन्य त्योहारों की बात है इनका सबसे अच्छा काम है कि ये हमें हमारे बंधे बँधाए रूटीन से छुटकारा दिलाते हैं और साथ ही अपने पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने से हमारी जिंदगी को फिर से तरोताजा हो जाती है। जिसके बाद हम फिर से पूरे जोश के साथ अपने काम में लगने को तैयार हो जाते हैं।

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रंगों का ये त्यौहार आपका जीवन खुशियों और सफलता के रंग से भर दे.
भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
आपके जीवन के कैनवास को ईश्वर खुशी, समृद्धि, और सफलता के रंगों से रंग दे।
विशिंग यू हैप्पी होली!

इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए
खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली!

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
हमारी तरफ से रंगों और उमंगो भरी शुभकामनायें
हैप्पी होली!
Holi aayi re…
and here’s me to say…
may joy & laughter
brighten your every day.
Yehi hai my wish…
dil se!
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहार
सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु , अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली आयी है, आयी है, होली आयी है
गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.

आनंद, प्यार, खुशी, सेहत और धन की बौछार के साथ आपकी होली रंगारंग हो!
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
See Also – Life Quotes In Hindi
See Also – Emotional Quotes