अमिताभ बच्चन हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हुए घायल| Amitabh Bachchan biography in hindi

Amitabh Bachchan Accident : अमिताभ बच्चन हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए उनको अस्पताल ले जाया गया जहाँ यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी।

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट करके दी है। अमिताभ बच्चन ने बताया है कि ‘हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग चल रही थी उसी दौरान एक एक्शन सीन की शूटिंग के समय वे घायल हो गए और उनकी पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है। और उनकी बाकी शूट कैंसल कर दी गई है।

उन्होंने आगे कहा “डॉक्टर की सलाह से हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में स्कैन भी हो गया है और वापस घर लौट आया हूं…चलने फिरने पर बहुत दर्द हो रहा है. चीजों को सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. दर्द के लिए कुछ दवाइयां भी दी गई हैं. जो भी काम किया जाना था उसे फिलहाल के लिए होल्ड कर दिया गया है. जब तक हालत सामान्य नहीं होती तब हिलना-जुलना नहीं है”.

इस सदी के महानायाक अमिताभ बच्चन के फैंस को यह जानकर दुख होगा कि उनके चहेते बिग बी यानी अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं। और 80 वर्षीय अमिताभ को हैदराबाद में एक फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ लिये एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनकी पसलियों में चोट आई है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी देते हुए अपने फैंस के साथ हैल्थ अपडेट साझा किया है।

महानायक अमिताभ बच्चन की जीवनी, परिवार, आने वाली फिल्में, आयु, उम्र, तबियत, फ़िल्में, गाने, शिक्षा, नेटवर्थ (Amitabh Bachchan biography in hindi, Birthday, net worth, caste, age, family, Health, Movie list, latest news)

अमिताभ अपने आप मे एक ऐसी शख्सियत है, जो करीब करीब चालीस सालों से ज्यादा समय से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं। बॉलीवुड का पहला एक्शन किंग उन्हें ही कहा जाता है। वे भारत के साथ देश-विदेशों मे भी प्रसिद्ध है, उन्हें आज भी हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बुढा सभी इनको बेहद पसंद करते है। इनके अनगिनत चाहने वाले है, इनकी अदा, और ख़ास तौर पर इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. यही नहीं इनका विनम्र व्यवहार जो हर किसी से एक सा है लोगों के दिल में उनके लिए जगह बना देता है।

अभिताभ बच्चन अभी भीअपने फैन्स के लिये हर रविवार समय निकाल कर उन सभी से मिलने अपने घर के बाहर आते है. लोगों ने इनको बहुत प्यार से बॉलीवुड का किंग या शहंशाह तथा महानायक जैसी कई उपाधियां दी है। अभिताभ बच्चन, एक महान कवी हरिवंश राय बच्चन के पुत्र होने के कारण उनकी हिंदी पर अच्छी पकड़ के साथ साथ उनकी इंग्लिश भी बहुत अच्छी है। अमिताभ बहुत अच्छे एक्टर, सिंगर, लेखक, एंकर, निर्देशक के साथ साथ एक बहुत अच्छे इंसान है। शायद इसीलिए उनकी पहली आय मात्र तीन सौ से उनकी आय आज रूपये करोड़ो मे बदल गई है.

पूरा नामअमिताभ बच्चन
असली नाम अमिताभ हरिवंशराय बच्चन
पेशाअभिनेता मॉडल
पिता ( Amitabh Bachchan Father )हरिवंश राय बच्चन ( कवी )
माता (Amitabh Bachchan Mother )तेजी बच्चन
भाई ( Amitabh Bachchan Brother )अजिताभ बच्चन ( बिजनेसमैन )
भाभी रमोला बच्चन
बहननहीं
जन्मतिथि (Amitabh Bachchan Birthday )11 अक्टूबर 1942
जन्म स्थानइलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
Amitabh Bachchan age उम्र78 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिकायस्थ
पॉपुलर फिल्मजंजीर, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शोले, अँधा कानून, पिंक, काला पत्थर, याराना
पहली फिल्म ( Amitabh Bachchan First Movie )सात हिंदुस्तानी
ऊंचाई175 सेमी / 5 फिट 9 इंच +
वजन54 किलो ग्राम
आँखों का रंगहल्का भूरा
बालों का रंगकाला
राशिवृश्चिक
शिक्षानई दिल्ली में वायु सेना स्वर्ण जयंती संस्थान और सिकंदराबाद में सेंट ऐन्स हाई स्कूल
कॉलेजनहीं
शैक्षिक योग्यतानहीं
वैवाहिक स्थितिविवाहित
खास दोस्तराजेश खन्ना, धर्मेन्द्र
गर्लफ्रेंड्स(Girlfriend)परवीन बाबी, जीनत अमान, रेखा
फेसबुकAmitabh Bachchan ( 39M followers )
इंस्टाग्रामamitabhbachchan ( 33.1M followers )
ट्विटर@SrBachchan ( 48.3M Followers )
विकिपीडियाAmitabh Bachchan
यूट्यूबअभी ज्ञात नहीं
ईमेलअभी ज्ञात नहीं
वेबसाईटअभी ज्ञात नहीं
Amitabh Bachchan Wife जया बच्चन ( अभिनेत्री )
बेटे का नामअभिषेक बच्चन ( अभिनेता )
बहु का नामऐश्वर्या रॉय बच्चन
बेटी का नामश्वेता नंदा बच्चन
दामाद का नामनिखिल नन्दा
Amitabh Bachchan net worthअमिताभ बच्चन की नेट वर्थ लगभग 455 मिलियन डॉलर और भारतीय रुपयों में 3390 करोड़ रूपये है।
वार्षिक कमाईअमिताभ बच्चन की एक फिल्म के लिए पारिश्रमिक शुल्क के रूप में लगभग 6 करोड़ रूपये और ब्रांड एंडोर्समेंट फीस के लिए 5 करोड़ रूपये है।

See Also – Jaya Kishori Biography: जया किशोरी का जीवन-परिचय, उम्र, जन्म, पति का नाम, बागेश्वर सरकार के साथ शादी की अफवाह

See Also – Shraddha Kapoor Biography Hindi | फिल्म ‘तू झूठी मै मक्कार’ की हीरोइन श्रद्धा कपूर की जीवनी

See Also – शिखर धवन और आयशा मुखर्जी तलाक – एक जादूई प्रेम कहानी का अंत | Ayesha Mukherjee Biography In Hindi

See Also – Neha Singh Rathore : ‘यूपी में का बा’ की सिंगर नेहा सिंह राठौर फिर से फंस गयी पुलिस के चक्कर में, जानिये क्या है पूरा मामला

See Also – निधि अग्रवाल का जीवनी Nidhi Agarwal Biography Hindi

See Also – एरिका फर्नांडीस की जीवनी बायोग्राफी विकी | Erica Fernandes Biography In Hindi Wiki

Leave a Comment